एक्सप्रेस सेवाओं की शुरूआत, क्लाइंट को सैलून में कम से कम समय बिताना पड़े
नई दिल्ली : दिल्ली में सैलून अपना संचालन दोबारा शुरू, इसी बीच लोरिआल इंडिया अपने सैलून पार्टनर्स के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित कर रहा है कि वे अपने क्लाइन्ट्स के स्वागत के लिए तैयार रहें। क्लाइन्ट्स एवं सैलून कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए, लोरिआल ने ‘बैक टू बिज़नेस’ सुरक्षा दिशा निर्देश बनाए हैं, जो सख्त प्रोटोकॉल्स के ज़रिए सैलून्स के वातावरण को हाइजीनिक एवं स्वच्छ बनाए रखने में मदद करेंगे। डी.पी. शर्मा, डायरेक्टर, प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स डिविज़न ने कहा, ‘‘भारत में पिछले तीन दशकों से सैलून और हेयरड्रैसर्स हमारे पार्टनर रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक हैं कि हम इस मुश्किल समय में उनको पूरा सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन के दौरान हमने उनके कौशल को बढ़ाया है, अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं प्रत्यक्ष सैलून पार्टनर्स के लिए क्रेडिट एक्सटेंशन की घोषणा की। अब हम उन्हें पूरे विश्वास के साथ दोबारा संचालन शुरू करने की तैयारी में मदद कर रहे हैं। हम एक पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका के लिए पहले से भी अधिक प्रतिबद्ध हैं और हेयर ड्रेसिंग उद्योग को पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, ...