हिमालया बेबीकेयर का बेबी हेयर ऑईल लॉन्च
बैंगलुरू : भारत की अग्रणी होमग्रोन वैलनेस कंपनी, हिमालया ड्रग कंपनी ने ‘हिमालया बेबी हेयर ऑईल’ लॉन्च किया। यह शिशुओं के बालों की देखभाल के लिए एक विशेष रूप से निर्मित फॉर्मूला है। इस उत्पाद में प्रसिद्ध औषधियों जैसे आमला, मेथी और नारियल तेल का मिश्रण है, जो बालों को पोषण देकर इन्हें मुलायम और सेहतमंद बनाती है, जिससे बालों की वृद्धि होती है। हिमालया बेबीकेयर शिशुओं एवं नवजात शिशुओं को सिर से पैर तक संपूर्ण केयर प्रदान करता है। हिमालया बेबी हेयर ऑईल एक सुरक्षित, उत्तम एवं वैज्ञानिक रूप से शोधपूर्ण हेयर ऑईल है। यह सेहतमंद बालों के लिए एक विस्तृत समाधान है। श्री फिलिप हेडन, सीईओ, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘सभी माता-पिता अपने शिशुओं को प्रसन्न व सेहतमंद रखना चाहते हैं। वो अपने शिशुओं के लिए सदैव सर्वश्रेष्ठ उत्पाद चाहते हैं। हिमालया बेबी हेयर ऑईल बेबीकेयर उत्पादों की बेहतरीन श्रृंखला में हमारी सबसे नई प्रस्तुति है, जिसमें वैज्ञानिक शोध के साथ प्राकृतिक गुणों का समावेश है। प्रोडक्ट का यह लेटेस्ट इनोवेशन माताओं का भरोसा जीत लेगा एवं वैलनेस और खुशी का प्रसार करेगा।’’ चक्रवर्ती ...