संदेश

अक्तूबर 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MTNLका होगा BSNLमें विलय :सरकार 20,140 करोड़ की पूंजी लगाएगी

चित्र
BSNLऔर MTNL  आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ( वीआरएस ) के जरिए 50 साल और उससे अधिक आयु के अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की भी पेशकश करेंगे। जिसका वहन भारत सरकार द्वारा बजटीय सहायता से किया जाएगा। वीआरएस के अनुग्रह राशि संघटक के लिए 17,169 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी, भारत सरकार पेंशन, ग्रैच्युटी और रूपांतरण की लागत का वहन करेंगी। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 4जी सेवाओंके लिए स्पैक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन, सॉव्रन गारंटी सहित बॉन्ड्स जारी करनेके माध्यम से ऋण अदायगी की नई रूपरेखा बनाने, कर्मचारी लागत में कमी और परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण के माध्‍यम से बीएसएनएल एवंएमटीएनएल में नई जान डालने तथा बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। बीएसएनएल और एमटीएनएल को 4जी सेवाओं के लिए स्पैक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन, ताकि ये पीएसयू ब्रॉडबैंड और अन्य डाटा सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो सके। उक्त स्पैक्ट्रम का वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा इन पीएसयू में 20,140 करोड़ रुपये मूल्य की पूंजी डालकर किया जाएगा, इसके अलावा इस स्पैक्ट्र...

कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने

चित्र
जलाओ दीये , पर रहे ध्यान इतना। मन में अंधेरा कहीं रह न जाये। उजागर बना दें, मनों को सबल इतना। जाति धर्म में हम कहीं बंट न जायें। आलोक बनकर सत्य उभर करके आये। कलुषता कहीं मनों में रह न पाये। रहें परस्पर प्रगाढ़ बन के इतना। निशाचर पतंगें स्वयं भाग जायें। रहे ध्यान इतना मन के दीपक कहीं बुझ न पायें। करें पूजा अर्चना नैवेद्य से इतना। धरा से अम्बर तक महक जाये। कन्या कुमारी से कश्मीर तक जलें दीप इतने। मां भारती का हृदय खुशी से झूम जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। धरा पर अंधेरा कहीं रह न जाये। मनों में बहे ज्ञान गंगा, अज्ञान कहीं रह न जाये। जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना। हर भारतीय खुशी से झूम जाये लेखक > विजय सिंह बिष्ट हिन्दी साहित्य विशारद ।

मंथन फाउण्डेशन ने किया लोगों को सम्मानित

चित्र

दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख निवासियों को संपत्ति का मालिकाना हक़ मिलेगा

चित्र
दिल्ली की 1,797 चिह्नित अनधिकृत कालोनियों पर लागू होगा, जहां निम्न आय वर्ग के लोग रहते हैं। यह निर्णय डीडीए द्वारा चिह्नित 69 समृद्ध कालोनियों पर लागू नहीं होगा, जिनमें सैनिक फार्म, महेन्द्रू एंक्लेव और अनन्त राम डेयरी शामिल हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली के अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना अधिकार अथवा उसे गिरवी रखने/हस्तांकतरण का अधिकार प्रदान करने/मान्यता देने के नियमनों को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश करने की भी मंजूरी दे दी है। दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों के  इस निर्णय से लगभग 175 वर्ग किलोमीटर में फैली अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख से अधिक निवासियों को लाभ होगा, क्योंकि इन कालोनियों में विकास/पुनर्विकास किया जा सकेगा, जिससे स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्‍थ रहन-सहन के लिए वातावरण उपलब्ध होगा।अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना/हस्‍तांतरण अधिकार, बुनियादी अवसंरचना और नागरिक सुविधाओं के अभाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये प्रमुख मुद्दे इस ऐतिहासिक कदम से हल हो जाएं...

मीडिया के सामने चुनौतियां भी खूब है,जरूरी है कि मीडिया बापू के आदर्शो को आत्मसात करे

चित्र
बापू के आदर्शो को आत्मसात करें मीडिया - जस्टिस रांका। पिंकसिटी प्रेस क्लब में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण। प्रेस क्लब में बापू की प्रतिमा स्थापित क्लब अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया कि बापू की मार्बल की खूबसूरत प्रतिमा प्रेस क्लब को रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने उपलब्ध कराई है। प्रेस क्लब में नियमित रूप से गांधी प्रतिमा पर पुष्प एवम् गांधी की सूत की माला पहना कर पुष्पांजलि दी जाएगी। प्रेस क्लब ने स्थापना दिवस समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के सेलिब्रेशन के रूप में मनाया जयपुर । जस्टिस जे के रांका का कहना है कि मीडिया की आज के दौर में सशक्त भूमिका है ऐसे में मीडिया के सामने चुनौतियां भी खूब है जरूरी है कि मीडिया बापू के आदर्शो को आत्मसात करें। महावीर के सिद्धांतो को गांधी ने अपने जीवन में उतारा। रांका प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गोष्ठी "पत्रकार गांधी एवम् आज के दौर में पत्रकारिता के मायने"  पर अपने विचार रख रहे थे।  मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम् राजस्थान सहप्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था...

नराकास द्वारा राजभाषा सम्मेलन में कवियों ने बांधा समा

चित्र
नई दिल्ली । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उ. दि) और विभिन्न अन्य कार्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन के पहले दिन के समापन अवसर पर एनपीएल सभागार, पूसा, नई दिल्ली में मुख्यतः हास्य पर आधारित एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार के संचालन में सर्वश्री अरुण जेमिनी, नमिता राकेश एवं किशोर श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और उनका मनोरंजन किया। प्रारम्भ में नराकास प्रतिनिधि द्वारा सभी कवियों को पौधा भेंट कर एवं पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया।