कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने किया नए आईएनआईएफडी कैम्पस का उद्घाटन
० आशा पटेल ० जयपुर । कमला पोद्दार ग्रुप के 25वें स्थापना दिवस के साथ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के नए डिजाइन-केंद्रित एज्यूकेशनल कैम्पस का मानसरोवर स्थित नए कैम्पस का उद्घाटन महिला एवं बाल कल्याण, बाल अधिकारिता कैबिनेट मंत्री, ममता भूपेश बैरवा ने किया। इस दौरान मंत्री ममता भूपेश बैरवा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी से राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं से जुड़ने और राजस्थान की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही। उद्घाटन समारोह में आईएनआईएफडी ग्लोबल सीईओ, अनिल खोसला; मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी के चांसलर,प्रवेश दुदानी; बॉलीवुड अभिनेता और सेलिब्रिटी होस्ट, अमन वर्मा; सीएमडी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़, जगदीश चंद्र; चीफ मेंटर (आईएनआईएफडी) और स्टार सेलिब्रिटी डिजाइनर, एशले रेबेलो और सेलिब्रिटी ज्योतिष और मोटिवेशनल स्पीकर, संदीप कोचर जैसी कई डिजाइन उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारी क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर कमला पोद्दार ग्रुप की चेयरपर्सन कमला पोद्दार ने बताया कि इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन...