विश्व गुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज की 13 सूत्रीय मांग
नई दिल्ली ,विश्व गुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज के बैनर तले ,दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल तथा प्रदर्शन किया गया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अध्यक्ष मनोरंजन गिरी के नेतृत्व में किया गया. गोस्वामी समाज ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें 13 सूत्रीय मांग की गई.जिस में हिंदू धर्म के प्रवर्तक आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा चौराहे पर लगाई जाए,आदि गुरु शंकराचार्य की जीवनी को हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए उनकी जीवनी सरकारी स्तर पर मनाई जाए, देश के 23 राज्यों की भांति बिहार के गोस्वामी समाज के लोगों को आरक्षण ओबीसी में दी जाए तथा केंद्र में शामिल किया जाए, राजस्थान के पुष्कर महंत का अधिकार 10 नाम समाज को दिया जाए,पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान दिल्ली बिहार आदि राज्यों में गोस्वामी समाज के समाधि की भूमि आवंटित की जाए,पर्वतरोही बहन सीमा गोस्वामी को अन्य पर्वत रोही के समान सरकारी नौकरी दी जाए,गौ हत्या पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाई जाए जैसी मांगें प्रमुख हैं। इस भूख हड़ताल तथा प्रदर्शन में देश भर के गोस्वामी समाज के प्रमुख लोगों की मौजूदगी देख...