संदेश

मार्च 22, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हज में खिदमत के लिए जाने वाले हज ऑफिसर/अस्सिस्टेंट सिर्फ केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स से लिए जाना मौलिक अधिकारों का हनन: एडवोकेट रईस अहमद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के 20 मार्च को निकाले गए एक असंवेधानिक व भेदभावपूर्ण आदेश के मुताबिक इस साल केवल केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारियों को ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के तौर पर हज 2023 के दौरान सऊदी अरब में खिदमत के लिए चयन किया जाएगा। जिसके लिए दूसरे राज्यों व विभागों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को इसके लिए मनाही कर दी गयी है। इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट व समाज सेवी रईस अहमद ने इस आदेश को संवैधानिक मूल अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसे फ़ौरन वापस लेने और देश के दूसरे राज्यो व विभागों के कर्मचारियों को समानता के साथ चयन करने की अपील की है। गौरतलब है कि हर साल सऊदी अरब में हज के दौरान प्रशासनिक सेवाओं के लिए सभी विभागों व राज्यों से मुस्लिम सरकारी कर्मचारी हाजियों की सेवा के लिए जाते रहे हैं। 2014 तक केवल पुरुष कर्मचारी इस सेवा के लिए जाते थे, लेकिन कुछ वर्ष पहले जब से बिना किसी रिश्तेदार के महिलाओं को हज की इजाज़त मिली तब से महिला कर्मचारियों को भी इस सेवा के लिए चयन किया जाने लगा है। एडवोकेट रईस ने कहां ...

Uttarakhand @ Kotdwar Film Acting Courses सुर ताल का मंच भी { Qutub Mail }

चित्र

नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल की 24 देशों की 121 फिल्मों और स्क्रीन प्लेज का हुआ नामिनेशन

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली: ‘जयपुर इंटरनेशल फिल्म फैस्टिवल’ के इनिशिएटिव ‘नई दिल्ली फिल्म फैस्टिवल’ छठे संस्करण के लिए नामिनेटेड फिल्मों की घोषणा की गई। फैस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि इस बार इस फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी, केवल पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की घोषणा 26 मार्च को की जाएगी. विविध श्रेणियों के अन्तर्गत फीचर फिक्शन श्रेणी में 28 फिल्में, डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में 12 फिल्में, शॉर्ट फिक्शन श्रेणी में 18 फिल्में,  शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में 15 फिल्में, शॉर्ट एनिमेशन श्रेणी में 13 फिल्में, वेब सीरीज़ श्रेणी में 6, मोबाइल फिल्म श्रेणी में 6, स्टूडेंट्स फिल्म श्रेणी में 7 फिल्में, 1 एड फिल्म और 15 स्क्रीनप्ले नॉमिनेट हुई हैं। नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत से 52 और दूसरे देशों से 69 फिल्में नॉमिनेट हुई। 46 देशों से प्राप्त कुल 630 फिल्मों में, 24 देशों की 121 फिल्में और स्क्रीनप्ले नामांकित हुई हैं। फैस्टिवल के फाउंडर हनु रोज ने बताया कि फीचर फिक्शन कैटगरी में भारत और विदेश से 14 - 14 फ़िल्में नॉमिनेट हुई हैं।

कांग्रेस का अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का मिशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान प्रदेश की 59 आरक्षित सीटों पर जीत का संकल्प लेना होगा और उन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना होगा। देशभर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का एक मिशन कांग्रेस कमेटी द्वारा लीडरशिप डवलपमेंट मिशन (LDM) के अन्तर्गत अनुसूचित जाति विभाग की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर से उपस्थित हुए प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी (एससी, एसटी, ओबीसी एवं माईनोरिटी विभाग) के. राजू ने कहा कि लीडरशिप डवलपमेंट मिशन कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आरक्षित सीटों पर लीडरशिप तैयार करने का एक मिशन है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में राजस्थान प्रदेश की 59 आरक्षित सीटों पर जीत का संकल्प लेना होगा और उन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत क...

नवसंवत्सर के स्वागत के लिये स्टीकर का किया विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । भारतीय संस्कृति के पावन उत्सव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष नव संवत्सर 2080 प्रारम्भ हो गया है। नव संवत्सर के स्वागत के लिये मंदिरों में गूंजे घंटे-घडियाल। इसके स्वागत के लिए 10 दिवसीय नव संवत्सर उत्सव बड़े ही धूमधाम से जयपुर में आयोजित किया जा रहे है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पर नव संवत्सर के स्वागत के लिये स्टीकर का विमोचन किया साथ ही सभी को चैत्र नवरात्रि एवं भारतीय नवसंवत्सर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 30 मार्च तक 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम नव संवत्सर उत्सव के रूप में बडे धूमधाम से आयोजित किये गये। जिसमें नवसंवत्सर के स्वागत के लिये चार सफेद अष्व छोडे गये थे जो अष्व वास्तु के हिसाब से आठ दिशाओं में ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज हनुमान जी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नव संवत्सर का अनूठे ...

सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सबका दायित्व है : बसंता कुमार मिश्रा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जैतहरी, "विकास की हर गतिविधि में जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दिया जाना अनिवार्य है, क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है। किसी भी औद्योगिक परिसर में सेफ्टी का पालन सबका मूल दायित्व है। हमारा संयंत्र इस मामले में एक आदर्श मानक है।" हिंदुस्तान पावर समूह के ताप उपक्रम एमबी पावर के सीओओ और प्लांट हेड बसंता कुमार मिश्रा ने परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में यह कहा। उन्होंने कहा कि सेफ्टी मानकों के मामले में हम तभी एक आदर्श उद्योग कहलाएंगे, जब सेफ्टी के प्रति सभी सजग हों। इस अवसर पर प्लांट के ओ एंड एम हेड अजीत चोपड़े ने कहा कि सबसे आदर्श स्थिति वह होती है जब सेफ्टी फर्स्ट की अवधारणा हम सबके लिए मूल मंत्र बन जाए। सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सामूहिक पौधारोपण से हुआ। इस मौके पर एक विशाल सेफ्टी रैली निकाली गयी, जिसमें अधिकारियों और कामगारों ने उत्साहित भागीदारी निभायी। संयंत्र प्रमुख ने सेफ्टी ध्वज फहराया और सभी सहभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। उन्होंने कंपनी परिसर में पर्यावरण प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया। प्रीसीजन,आलोक कंस्ट्रक्शन,स्ट...

ग्रीनसेल मोबिलिटी ने अपने ब्रांड न्यूगो के तहत आगरा-दिल्ली मार्ग पर पहली इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  - ग्रीनसेल मोबिलिटी की ओर से भारत के सबसे बड़े प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच ब्रांड, न्यूगो ने आज आगरा-दिल्ली मार्ग पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। कंपनी की ओर से न्यूगो ब्रांड को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, जो यात्रियों के लिए सुरक्षित और धरती की हरियाली बचाने वाली सवारी का अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ बेहद सुविधाजनक तरीके से बुकिंग, अव्वल दर्जे के सफर और केबिन के भीतर बेमिसाल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। फिलहाल यह ब्रांड पूरे भारत में अपनी बसों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर, दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-जयपुर जैसे शहरों के बीच बस सेवा शामिल है। न्यूगो देश भर के अलग-अलग शहरों के बीच इलेक्ट्रिक कोच के माध्यम से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाला प्रमुख ब्रांड है, जिसका स्वामित्व ग्रीनसेल मोबिलिटी के पास है। इन दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को अब फ्लाइट में सफ़र करने जैसा अनुभव मिलेगा, क्योंकि प्रत्येक यात्री को उसकी बुकिंग के अनुसार पहले से आवंटित सीट पर बैठाया जाता है, जो अच्छी तरह सेनिटाइज हो...

पक्की सड़क की आस में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार को विकसित करने के लिए डीएसआईआईडीसी द्वारा गलियों एवम सड़कों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों एवम ठेकेदारों की मनमानी एवम लापरवाही से लोग काफी परेशान हो रहे है। जहां पक्की गली व सड़कों की आस में लोग काफी खुश नजर आ रहे थे वहीं महीनो से खुदी नालियों एवम मलबों के ढेर के बीच फंसे लोग बेचैन हो रहे है। आलम ये है कि मधु विहार काली माता मंदिर के पास सी 62 गली न 14 में बनाने के लिए सड़क व नाली खोद दी गई। लगभग एक महीने से ये सड़के एवम नालियां ऐसे ही खुदी पड़ी है जिसमे सीवर ओवर फ्लो का पानी भर कर दुर्गंध देने लगा है। लोग परेशान है, अपंग बीमार दरवाजे बंद कर रहने को मजबूर है। मधु विहार आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि लोग अपनी परेशानियां तो बताते है लेकिन तत्काल समाधान मुश्किल हो रहा है। सोलंकी ने कहा कोई भी अधिकारी मौके पर नही आते तथा ऐसे भी भुक्तभोगी जनता की सुधि लेने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीएसआईआईडीसी  के अधिकारियों एवम मुख्य अभियंता को कई बार लिखित निवेदन कर चुके है कि ज...

लघु और मझौले समाचार पत्रों की समस्याओं को लेकर वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने छोटे व मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए राष्ट्रिय आधिवेशन किया । अधिवेशन मे देश भर के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया व अपनी अपनी समस्याओं को मंच पर रखा अधिवेशन के बाद कार्यक्रम मे सम्मान समाहरोह की शुरुवात हुई | कार्यक्रम मे मुख्य आतिथि अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार व सम्मानित अतिथि संजय दिवेदी महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान( IIMC ) रहे | केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा बड़े ही हर्ष का विषय है कि न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने 30 साल पूरे किए | आज 30 वा राष्ट्रीय सम्मान समारोह एनडीएमसी के सभागार में किया जा रहा है | 30 साल पहले स्वर्गीय डॉक्टर एम आर गौड़ ने पत्रकारों के हित के लिए इस संस्था की नींव रखी थी और आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे देश के अंदर न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित के लिए अलग-अलग प्रयास अलग-अलग कार्य कर रही है | मुझे खुशी है कि आज मैं इस मंच पर इस कार्यक्रम का हिस्सा हूं पत्रकारों ने देश की आजादी से लेकर देश की अलग-अलग नीतियों पर व्यवस्था पर...

ईएसएस ग्‍लोबल ने विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिये नोएडा में खोला नया सेंटर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा - ईएसएस ग्‍लोबल,स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट ने नोएडा उत्तर प्रदेश में अपने नये सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की है। इस नये सेंटर द्वारा स्‍टूडेंट्स को विदेशों में पढ़ाई करने के अनेक विकल्‍प उपलब्‍ध कराने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही यह उन्‍हें काउंसलिंग, नामांकन में सहयोग, वीजा आवेदन सपोर्ट और प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग भी उपलब्‍ध करायेगा। नोएडा सेंटर एक प्रमुख स्‍थान पर स्थित है और विदेशों में अपनी पढ़ाई की योजना बनाने के लिये एक सुलभ और आरामदायक परिवेश के साथ स्‍टूडेंट्स को अनेक अत्‍याधुनिक सुविधायें देने के लिये सुसज्जित है। इस सेंटर में अनुभवी और सर्टिफाइड स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट्स की एक टीम भी है, जो विद्यार्थियों को व्‍यक्तिगत मार्गदर्शन देने और अपने भविष्‍य के बारे में उन्‍हें अच्‍छी तरह से सोच-समझ कर फैसला लेने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। ईएसएस ग्‍लोबल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विदेशों में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने में स्‍टूडेंट्स की मदद कर रहा है और नोएडा में इसके सेंटर का शुभारंभ समूचे भारत में विद्यार्थियों को अच्‍छी शैक्षणिक सेवायें उपलब...