नई पहल व नई सोच के साथ त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ
नयी दिल्ली - ददिननि द्वारा त्यागराज स्टेडियम में त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ हुआ । इस समागम में द: दि: न: नि: के चारों क्षेत्र की भागीदारी है। इस से पूर्व में यह विज्ञान मेले के रूप में प्रत्येक क्षेत्र में अलग- अलग लगता रहा है । सत्र 2019-2020 में एक नई पहल व नई सोच के साथ इस मेले को शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा के मार्गदर्शन व विज्ञान प्रसार , तकनीकी विभाग के सानिध्य में समागम का रूप दिया गया । नजफगढ,पश्चिमी,साउथ व मध्य सभी क्षेत्रों के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ यहां स्वविकसित मॉडल व प्रोजेक्ट लाये हैं जिनकी प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी । शुभारम्भ माननीया महापौर श्रीमती सुनीता कांगड़ा द: दि: न: निगम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व रिबन काट कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शिक्षा समिति अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा ,शिक्षा समिति सदस्य यशपाल आर्य, धीरेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग ,निदेशक शिक्षा श्रीमती आरती शर्मा , शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, विपनेट के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। निदेशक महोदया श्रीमती आरती शर्मा ने अपने सारगर्भित शब...