विंटेज कार प्रदर्शनी व ड्राइव का आयोजन 24,25 फरवरी
० आशा पटेल ० जयपुर। हर बार की तरह विंटेज एवम क्लासिक कार प्रदर्शनी में लगभग 120 कारें भाग लेंगी। भारत के विभिन्न हिस्सों से खास कर जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, मुंबई और पूरे राजस्थान से आयेंगी कारें। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब को जयपुर की माइलस्टोन 25वीं विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी और ड्राइव प्रस्तुत करने पर गर्व है। इस क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और देश भर के कार विशेषज्ञों और दुनिया भर के पर्यटकों ने भारत के सबसे पुराने विंटेज और क्लासिक कार कार्यक्रमों में से एक को देखने में अपनी रुचि दिखाई है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है, जो विरासत के मामले में दुनिया के सबसे समृद्ध स्थानों में से एक है और ये विंटेज और क्लासिक कारें इसमें चार चांद लगाती हैं। इसके साथ ही भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल विरासत को संरक्षित करने का काम भी करती है। उदाहरण के लिए, राजस्थान में बहुत से होटल व्यवसायियों ने अपनी संपत्तियों में छोटे संग्रहालय और प्रदर्शनियाँ स्थापित की हैं। समृद्ध ऑटोमोबाइल इतिहास और विरासत को ...