संदेश

जनवरी 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ से जुड़े प्रदेश के 56 लाख 68 हजार से अधिक लोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ से प्रदेश के रिकॉर्ड 56 लाख 68 हजार से अधिक लोग अलग-अलग माध्यमों से जुड़े। स्कूल शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर देर शाम तक संकलित की गई। यह संख्या लगातार अपडेट हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर के 76 हजार से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों में प्रोजेक्टर स्क्रीन, टीवी, रेडियो यूट्यूब और मोबाइल जैसे माध्यमों से विद्यार्थियों (कक्षा 6 से 12 तक), अध्यापकों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें 23 लाख 41 हजार छात्र, 23 लाख 23 हजार 801 छात्राएं, 3 लाख 78 हजार से अधिक शिक्षक एवं स्टाफ तथा 6 लाख 25 हजार से ज्यादा अभिभावक गण एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

एंग्लो अरेबिक के हर बच्चे में नया कीर्तिमान स्थापित करने की सलाहियत है : वसीम अहमद

चित्र
दिल्ली के सबसे पुराने स्कूल एंग्लो अरेबिक स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद वसीम अहमद से पत्रकार इरफान राही की ख़ास बातचीत : 1692 ईस्वी में स्थापित मुगलिया दौर का अजमेरी गेट स्थित एक बहुत पुराना स्कूल है जिसे एंग्लो अरेबिक के नाम से जाना जाता है यह एकमात्र स्कूल है जिसके एक ही कैंपस में 22 सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं यह दिल्ली का एकमात्र स्कूल है जिसके अंदर हिंदी इंग्लिश के साथ-साथ उर्दू और फ़ारसी ज़बान भी पढ़ाई जाती है। पिछले 10 वर्षों से प्रिंसिपल का कार्य भार संभालने वाले मोहम्मद वसीम अहमद से पत्रकार इरफान राही की खास बातचीत  : इरफान राही : एंग्लो अरेबिक स्कूल दिल्ली का एक जाना माना स्कूल है और उसका प्रिंसिपल होना यह अपने आप में बड़े गर्व की बात है कैसा महसूस करते हैं आप प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठकर ? वसीम अहमद : मेरे जीवन के सबसे सुखद क्षणों में से वह क्षण था जब मुझे इस महान ऐतिहासिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी के लिए चुना गया। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस ऐतिहासिक विद्यालय की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इरफ़ान राही: आप का जन्म कहां हुआ ? वसीम अहमद : मेरा जन्म उत्तर प्रदेश

नाबार्ड 10 मार्च से शुरु करेगा समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य पर गेहू खरीद हेतु राजस्व जिला जयपुर, दौसा, टोंक व् सीकर में कुल 23 खरीद केन्द्र खोले गए है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मंडल कार्यालय जयपुर के अधीनस्थ आने वाले राजस्व जिले जयपुर में खाद्य संग्रहण आगार गांधीनगर (जयपुर), कोटपूतली, बस्सी , दौसा में दौसा, बांदीकुई , महवा, टोंक में टोंक, देवली , दूनी व सीकर में पलसाना में खरीद केन्द्रों पर 10 मार्च से MSP पर गेहूं ख़रीदा जायेगाl खाद्य निगम की मंडल प्रबंधक सुश्री मीरा वी.ने बताया कि 20 जनवरी से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चूका है l इसके लिये किसानों को 20 जनवरी से 25 जून तक अपना पंजीकरण ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन कराना होगा lकिसानों को गेहूं बेचते समय राजस्थान सरकार की वेबसाइट पंजीकरण पोर्टल( https://mspproc.rajasthan.gov.in , food.rajasthan.gov.in ) से अपना टोकन जारी कराएँ , ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके l रविवार और अवकाश वाले दिन टोकन जारी नहीं किए जाएंगे l मंडल प्रबंधक मीरा वी.ने बताया कि पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड अनिवार्य है और कृषक के जनाधार कार्ड में पं

43 बी (एच) पर फोर्टी की वर्कशॉप : एमएसएमई के लिए संकट साबित हो रहे भुगतान के नए प्रावधान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी )की ओर से अग्रवाल पीजी कॉलेज कांफ्रेंस हाल में एमएसएमई को भुगतान तय करने के लिए आयकर धारा 43 बी (एच) पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें कर विशेषज्ञ एडवोकेट पंकज घीया और सीए डॉ अभिषेक शर्मा ने उद्योगपति और व्यापारियों को 43 बी (एच) के प्रावधानों और जटिलताओं की जानकारी दी।  पंकज घीया ने बताया कि एमएसएमई से माल खरीदने के बाद बिना समझौते के 15 दिन में और समझौते के साथ 45 दिन में भुगतान अनिवार्य है। यदि भुगतान नहीं होता है तो यह राशि खरीदार फर्म की कर योग्य आय में जुड जाएगी।   इससे बचना है तो 50 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली फर्म से ही माल खरीदें या जो फर्म एमएसएमई एक्ट में रजिस्टर्ड नहीं उससे माल खरीदें। डॉ अभिषेक शर्मा का कहना है कि 43 बी (एच) ट्रेडिंग एंटरप्राइजेज फर्मों पर लागू नहीं होता है।  इसके अलावा बायर- सेलर दो एमएसएमई रजिस्टर्ड फर्मों के बीच 45 दिन से ज्‍यादा का समझौता भी मान्य नहीं है। फोर्टी के मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों को नए कर प्रावधानों की जानकारी के अभाव में न

अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल 16 से 25 फ़रवरी दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● फेस्टिवल का 20वां संस्करण 16 से 25 फरवरी 2024 तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में होगा। ● ब्राज़ील, स्पेन, कोरिया, तुर्की, अमेरिका, श्रीलंका, ताइवान और रूस के कलाकार फेस्टिवल में कठपुतली कला का प्रदर्शन करेंगे । नई दिल्ली. इशारा अन्तराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल अपने 20वें संस्करण के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। यह फेस्टिवल 16 से 25 फरवरी तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। यह कठपुतली थिएटर फेस्टिवल टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित है और इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट द्वारा समर्थित है। 2001 से, इशारा अन्तराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल ने दुनिया भर के कलाकारों, कठपुतली कलाकारों और कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया है। 20वां संस्करण एक दिलचस्प लाइन-अप पेश करने के लिए तैयार है जो सभी आयु वर्गों के लोगों को पसंद आएगा। भारतीय कलाकारों के अलावा, फेस्टिवल में ब्राजील, स्पेन, कोरिया, तुर्की, अमेरिका, श्रीलंका, ताइवान और रूस के कलाकार शामिल होंगे। फेस्टिवल में म