संदेश

जनवरी 22, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Exclusive Interview with Poet/Writer/Artist ANJU MOTWANI

चित्र

डिजिटल पेमेंटस के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर

चित्र
नयी दिल्ली - फुल-स्टैक फाइनेंशियल कंपनी, रेजरपे ने ‘द एरा ऑफ राइजिंग फिनटेक’ रिपोर्ट का चौथा संस्करण लॉन्च किया। यह रिपोर्ट भारत में तेजी से विकसित हो रहे फिनटेक इकोसिस्टम का गहन अध्ययन प्रदान करती है। रिपोर्ट  डिजिटल लेनदेन के पैटर्न और यूपीआई जैसे उद्योग नवाचारों के प्रभाव का विश्लेषण करती है जो इस डिजिटल समावेशी अर्थव्यवस्था का उपयोग कर रहे हैं। इस रिपोर्ट  के सभी निष्कर्ष जनवरी 2018 से दिसंबर 2019 तक रेजरपे प्लेटफार्म पर हुए लेनदेन पर आधारित हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले डेढ़ साल में, बीमा और म्यूचुअल फंड जैसे पारंपरिक क्षेत्र भी भुगतान स्वीकृति के लिए ऑनलाइन तरीकों को अपना रहे हैं। 2019 में, वित्तीय सेवा क्षेत्र में 12 फीसदी की वृद्धि हुई, 80 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन क्रेडिट से, 14 फीसदी बीमा से और 5 फीसदी म्यूचुअल फंड से आया। रेजरपे के सीईओ और को-फाउंडर श्री हर्षिल माथुर ने कहा, ‘पिछले साल दिल्ली में फिनटेक क्षेत्र के लिए काफी जोर रहा, नए डिजिटल भुगतान मोड को अपनाने के साथ, डिजिटल मुद्रा को मुख्यधारा में लाया गया है। और पिछले छह महीनों में क्षेत्र में डिजिटल भुगतान के व्यवसायों और उ

एआई-संचालित डीप टेक वर्नाकुलर स्टार्टअप इनस्टोरीड को एसओएसवी से मिली फंडिंग

चित्र
किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर टूल को इंटिग्रेट करने में मदद करने के लिए इनस्टोरीड ने वेब एप्लिकेशन और एपीआई बनाए हैं, और यह कई भाषाई यूजर्स के लिए टूल का लाइसेंस बेचता है। वर्तमान में यह टूल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। इनस्टोरीड के सॉल्युशन कंटेंट मार्केट के लिए हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 300 बिलियन डॉलर है। नयी दिल्ली - : एआई-संचालित डीप टेक कंटेंट स्टार्टअप इनस्टोरीड ने एसओएसवी और पूरी दुनिया में स्टार्टअप्स को सीड फंडिंग उपलब्ध कराने वाले शंघाई-बेस्ड चाइनाएक्सीलेटर से निवेश प्राप्त हुआ है। इनस्टोरीड ब्रांड्स को उनके कंटेंट से ग्राहकों के दिमाग पर पड़ने वाले भावनात्मक असर के बारे में बताता है। एसओएसवी ने अब तक 940 स्टार्टअप्स में फंडिंग की है। इनस्टोरीड का टूल ब्रांड के इमोशन कोशंट को पहचानकर तथा उनके लिए अनुकूलित सिफारिशें देकर अपने ग्राहकों की भावनात्मक जरूरतों को टारगेट करने में मदद करता है, जिससे एआई का उपयोग करके रियलटाइम में एंगेजमेंट और कंटेंट प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर टूल को इंटिग्रेट करने में मदद करने के लिए इनस्टोरीड ने वेब एप्लिकेशन और एपीआई बनाए हैं, और

आवश्यकता है देश के चहुंमुखी विकास के लिए एक विचारधारा की

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   उद्बुध्यध्वं समनस:संकाय:                                                                                                                         समग्निमिन्ध्वं बहव:सनीला:। दधिक्रामग्निमुषसं च देवीमिन्द्रावतोsवसे नि ह्वये व:।।             (ऋग्वेद,१०/१०/१) अर्थात  जिस समाज में सर्वाधिक लोग मन बचन और कर्म से संकल्पित होते हैं वह समाज उन्नतिशील होता है। वहां लोग तेजस्वी होते हैं। वैसे प्रत्येक व्यक्ति मन बचन और कर्म से भिन्न होते हैं।हर व्यक्ति का अपना दृष्टिकोण होता है। इसीलिए वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता रखता है।वह जो चाहे कर सकता है बोल सकता है, किंतु सामूहिक रूप से किया गया कार्य सर्वस्वीकार्य  माना जाता है। चिंतन मनन और संकल्प से किया जाने वाले कर्म  में सफलता निश्चित होती है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज का एक अभिन्न अंग माना जाता है। यदि वह अपने स्वार्थ में डूबा हुआ रहेगा तो समाज का हित करने की अपेक्षा समाज का अहित करने में संलिप्त हो जायेगा। आज आवश्यकता है देश के चहुंमुखी विकास के लिए एक ऐसी विचारधारा की जो भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं को सही और सम्यक राह दिखा

खेल के साथ अपने कैरियर पर भी ध्यान  देने की जरूरत-संगम बाबा

चित्र
इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के जैथर खेल मैदान में जयथर प्रीमियर लीग के बैनर तले T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जयथर बनाम धनौती के बीच खेला गया । वहीं मैच के पूर्व में इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई । वहीं टॉस जीतकर धनौती ने जैथर को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया । बल्लेबाजी करते हुए जैथर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खङा किया । जवाबी पारी खेलते हुये। धनौती 15.2 ओवरों में 129 रन बनाकर आल आउट हो गई । और जैथर की टीम 41 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली । मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के आकाश कुमार सिंह को मिला । आयोजक नीरज कुमार सिंह, अनूप बाबा, पंकज सिंह सरपंच, कामेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह,हैप्पी कुमार व अंपायर पवन सिंह, बंटी व कमेंटेटर सतेंद्र थे ।