खेल के साथ अपने कैरियर पर भी ध्यान  देने की जरूरत-संगम बाबा

इसुआपुर ( सारण ) :- इसुआपुर प्रखंड के जैथर खेल मैदान में जयथर प्रीमियर लीग के बैनर तले T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जयथर बनाम धनौती के बीच खेला गया । वहीं मैच के पूर्व में इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई ।



वहीं टॉस जीतकर धनौती ने जैथर को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया । बल्लेबाजी करते हुए जैथर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खङा किया । जवाबी पारी खेलते हुये। धनौती 15.2 ओवरों में 129 रन बनाकर आल आउट हो गई । और जैथर की टीम 41 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली । मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के आकाश कुमार सिंह को मिला । आयोजक नीरज कुमार सिंह, अनूप बाबा, पंकज सिंह सरपंच, कामेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह,हैप्पी कुमार व अंपायर पवन सिंह, बंटी व कमेंटेटर सतेंद्र थे । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन