5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट : प्रियंका शानदार पारी खेलकर वूमैन आफ द मैच बनी
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ चीला क्रिकेट ग्राउंड वसुंधरा दिल्ली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट दुष्यंत नायक ने महिला खिलाडियों का उत्साहवर्धन व उन्हें नगद राशि के साथ वूमैन आफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह नेगी अध्यक्ष सैनिक समाज पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश ने रिबन काटकर मैच का आगाज किया। विशेष अतिथि एडवोकेट सिद्धार्थ ने टीम कैप्टन एडवोकेट कमलेश उनियाल यू.के.लाइनस गोल्ड व टीम कैप्टन एडवोकेट विभा रावत पडियार नंदा देवी लाइनस जे.वी.आर. ला फर्म के बीच टास किया यूं.के.लाइनस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य रखा। जिसे नंदा देवी लाइनस ने एक विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। वूमेन आफ मैच सुनिता कोटनाला रही जिन्होंने 1 विकेट व 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरा मैच टीम कैप्टन सविता पंत हुनर ओमेन क्रिकेट टीम व यू.के.लाइनस गोल्ड ...