संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट : प्रियंका शानदार पारी खेलकर वूमैन आफ द मैच बनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन द्वारा आयोजित 5वें नॉकआउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले महिला क्रिकेट मैच का शुभारंभ चीला क्रिकेट ग्राउंड वसुंधरा दिल्ली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट दुष्यंत नायक ने महिला खिलाडियों का उत्साहवर्धन व उन्हें नगद राशि के साथ वूमैन आफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिम्मत सिंह नेगी अध्यक्ष सैनिक समाज पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश ने रिबन काटकर मैच का आगाज किया। विशेष अतिथि एडवोकेट सिद्धार्थ ने टीम कैप्टन एडवोकेट कमलेश उनियाल यू.के.लाइनस गोल्ड व टीम कैप्टन एडवोकेट विभा रावत पडियार नंदा देवी लाइनस जे.वी.आर. ला फर्म के बीच टास किया यूं.के.लाइनस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया टीम ने निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य रखा। जिसे नंदा देवी लाइनस ने एक विकेट खोकर मैच आसानी से जीत लिया। वूमेन आफ मैच सुनिता कोटनाला रही जिन्होंने 1 विकेट व 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरा मैच टीम कैप्टन सविता पंत हुनर ओमेन क्रिकेट टीम व यू.के.लाइनस गोल्ड ...

वर्ल्ड टेनिस बॉल प्रीमियर लीग टी-10 की लॉन्चिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टेनिस बॉल क्रिकेट के नए युग की शुरुआत करते हुए विश्व टेनिस बॉल प्रीमियर लीग (डब्ल्यूटीपीएल) टी-10 को  जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। डब्ल्यूटीपीएल का मुख्य उद्देश्य टेनिस बॉल क्रिकेट में क्रांति लाने के साथ ही 60 शहरों में ट्रायल के माध्यम से देशभर में शीर्ष प्रतिभाओं की खोज करना है। डब्ल्यूटीपीएल लॉन्च के अवसर पर संजय नाइक (उपाध्यक्ष, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), आकाश चोपड़ा (पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर), निखिल चोपड़ा (पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर),  पूर्व भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना, अनिल चौधरी (अंतर्राष्ट्रीय अंपायर और प्रसिद्ध कमेंटेटर) और जयवीर शाह (आयुक्त, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग) जैसे कई दिग्गज उपस्थित रहे। डब्ल्यूटीपीएल टी-10 की स्थापना टेनिस बाल क्रिकेट को एक नए नजरिए से देखने वाले एक प्रतिष्ठित उद्यमी गौरव सचदेवा, रियल एस्टेट और निर्यात में 18 वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता रखने वाले वाले उद्यमी रोहित बावरी और क्रिकेट में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने...

मुंबई इंडियंस युवा क्रिकेटरों को निखारने की परंपरा जारी रखेगी : नीता अंबानी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: मुंबई इंडियंस की मालिक नीता एम.अंबानी ने जेद्दाह में आयोजित आईपीएल नीलामी के बाद टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने टीम की उस परंपरा को रेखांकित किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए नई प्रतिभाओं को निखारने और विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए जानी जाती है। नीता अंबानी ने कहा, "मेगा नीलामी का मतलब है नई शुरुआत और नई टीम, लेकिन मुंबई इंडियंस का जोश और जज्बा हमेशा पहले जैसा है। हमें गर्व है कि हमने कुछ नए प्रतिभावान चेहरों का स्वागत किया है और अपने पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लाने में कामयाब हुए हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे मजबूत कोर खिलाड़ियों के आसपास एक नई टीम का निर्माण किया गया है।" उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से निकलकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके। अब हमारे पास नमन धीर, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार और राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम निखारने और नई ऊंचाइयो...

5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग आगाज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन ने 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सूरजमल विहार नई दिल्ली में हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेविका बनीता नेगी अध्यक्षा बी .एम. फाउंडेशन द्वारा मशाल प्रज्वलित व टीम ड्रेस अनावरण कर किया। मोहन चतुर्वेदी पूर्व राष्ट्रीय विकेट कीपर बल्लेबाज वर्तमान डीडीसीए अंडर -19 चैयरमेन व देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर द्वारा मुख्य स्पोर्ट्स अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया हाल ही में उत्तराखण्ड भीषण दर्दनाक बस हादसे में मारे गये दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । प्रसिद्ध क्रिकेटर स्पोर्ट्स अतिथि पवन सुयाल ने टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का अनावरण किया विशेष अतिथि एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा द्वारा फाउंडेशन पत्रिका का अनावरण किया विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी महावीर सिंह राणा द्वारा ग्राउंड रिबन काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया सांस्कृतिक मुख्य अतिथि मनोज रावत डायर...

सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 : आईसीएआई जयपुर क्रिकेट टीम जोश और जुनून के साथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा 15 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की क्रिकेट टीम नोएडा के लिए रवाना हुई, जहां वे 9 से 12 नवंबर तक आयोजित सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 में हिस्सा लेंगी। सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) के अन्तर्गत सात राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड आते है और इनमे कुल 50 शाखाओ में से 16 शाखाये इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और 16 ब्रांचो के अंतर्गत जयपुर शाखा का चयन इस टूर्नामेंट के लिए हुआ है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लीग का फाइनल मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और उपाध्यक्ष सीए विकास यादव ने बताया कि इस वर्ष सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 वार्षिक क्षेत्रीय स्तर का लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो नोएडा में सीआईआरसी की शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हम जयपुर से 15 सदस्यीय टीम को बड़े उत्साह और उम्मीद के साथ भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित आयोजन न केवल खेल भावना...

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में उतरेंगे जसप्रीत,सूर्या और रोहित जैसे दिग्गज

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीज़न के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों – जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे। यह खिलाड़ी टीम की सफलता के आधार स्तंभ रहे हैं और अपनी प्रतिबद्धता के साथ मैदान पर जोश और ऊर्जा भरने के लिए जाने जाते हैं। मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी ने कहा, "हमारा हमेशा से मानना रहा है कि परिवार की ताकत उसकी एकता में होती है, और हाल की घटनाओं ने हमारे इस विश्वास को और गहरा किया है।  हमें खुशी है कि मुंबई इंडियंस की विरासत को जसप्रीत, सूर्या, हार्दिक, रोहित, और तिलक जैसे खिलाड़ी आगे बढ़ाएंगे। हम हर किसी की उम्मीदों के मुताबिक बेहतरीन क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे।" जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कई खिताब जीतने वाले अभियानों के स्तंभ रहे हैं और लीग में टीम की सफलता में लगातार योगदान दिया है। इन दिग्गजों में तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जो आईपीएल की सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरे हैं।

स्पेशल ओलंपिक्स टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने आगामी 18 से 23 नवंबर तक नई दिल्ली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बोची और बॉलिंग प्रतियोगिता की घोषणा की। साथ ही अपनी नई जर्सी का अनावरण किया और शिवानी के नाम की घोषणा स्पेशल ओलंपिक भारत के ऑफिशियल एथलीट एंबेसडर के रूप में की। स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने प्रतियोगिता से संबंधित कई अन्य घोषणाएं भी की। यह प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर भारत में आयोजित होने वाली इस तरह की पहली प्रतियोगिता है जो 22 साल और उससे ज्यादा उम्र के बौद्धिक और दिव्यांग (I.D.D) वरिष्ठ एथलीटों पर ध्यान केंद्रित करती है।  इस प्रतियोगिता से उन सीनियर एथलीटों को खास मौका मिलेगा, जिनकी खेलों में भागीदारी उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाती है। इस प्रतियोगिता में 12 देशों से ,100 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने जा रहे है, जो 3 अलग-अलग क्षेत्रों, पूर्वी एशिया, यूरोप और एशिया पेसिफिक से हैं। यह स्पेशल ओलंपिक्स भारत (SOB) के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में गेंदबाजी को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में स...

केकेएफआई ने की घोषणा, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा पहला खो खो विश्व कप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने पहली बार आयोजित होने जा रहे खो खो विश्व कप की तारीखों का ऐलान और इसके लोगो का अनावरण किया। भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक खो खो के इस विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में होगा। इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारत के स्वदेशी खेल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का वादा किया गया। समारोह में टीम महाराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। मैच महाराष्ट्र के पक्ष में 26-24 से समाप्त हुआ। इसके बाद विश्व कप के लोगो और टैगलाइन The World Goes Kho का अनावरण किया गया। इस प्राचीन भारतीय खेल को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए, इस टूर्नामेंट में 24 देशों की प्रभावशाली लाइनअप शामिल होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें विश्व वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। चैंपियनशिप में प्रत्येक डिवीजन में 16 टीमें शामिल हैं । केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “खो खो हमारे देश की मिट्टी का खेल है। इसलिए, हमें इस खेल को मैट पर लाने पर बहुत गर्व है। खो खो एक अंतररा...

नेशनल स्पोर्ट्स सप्ताह : वॉकथॉन व टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें वॉकथॉन और टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रमुख रहे। इन आयोजनों का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वास्थ्य और फिटनेस एवं खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही आपसी सहयोग और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करना। वॉकथॉन का आयोजन सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर में किया गया।  इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा से सभी आयु वर्ग के स्टाफ सदस्यों के साथ राजस्थान हाउसिंग बोर्ड से  के.के.दीक्षित (डिप्टी कमिश्नर) ने भी हिस्सा लिया। वॉकथॉन के माध्यम से फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।  क्रिकज़ोन टर्फ बॉक्स क्रिकेट, होटल मैरियट के पास, जयपुर में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया और खेल को अत्यधिक  प्रतिस्पर्धात्मक और मनोरंजक बना दिया। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीम वर्क का परिचय दिया, जिससे बैंक के सदस्यों के ...

सुबोध पब्लिक स्कूल कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में आयोजित किया कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया । सुबोध पब्लिक स्कूल इसकी मेजबानी की गई । जिसमें तीसरे दिन सुबोध एयरपोर्ट के साथ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया 10 विशेष प्रशिक्षण करवाये गये । भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम TOPS जैसी योजनाएं और खेलों के व्यापक प्रसार के लिए खेलो इंडिया योजना शुरू की है । इस योजना का नाम 'खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन ' कार्यक्रम है इसके सभी प्रतिभागियों को 10 फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा जिसमें हाइट वेट , सिट एंड रीच ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप ,मेडिसिन बॉल थ्रो ,30 मी स्टैंडिंग स्टार्टस ,4 * 10 मी. शटल रन सेट अप 800 मी रन फॉर U - 12 ।स्पेसिफिक टेस्ट भी लिया गया ।भारतीय खेल प्राधिकरण सहायक निदेशक राजस्थान प्रभारी प्रज्ञा सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को खेलो के प्रति रुझान देख विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हम...

सुवाला टी एस्टेट ने 1-0 से हतीगढ़ टी एस्टेट को हराया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुरी असम : स्वतंत्रता सेनानी झगरू गढ़ की स्मृति में तीसरा वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट विश्व आदिवासी दिवस पर ओदालगुरी जिले के भूटियाचांग चाय बागान में शुरू हुआ। इस खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर की गैर-सरकारी संस्था आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से आदिवासियों और चाय बागान समुदायों के लाभ के लिए काम कर रहा है। फाइनल मैच शुवाला टी एस्टेट और हाथीगढ़ टी एस्टेट के बीच खेला गया। फाइनल मैच में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और शूवाला टी एस्टेट ने टाई ब्रेकर के जरिए हाथीगढ़ टी एस्टेट को 1-0 से हराया। टूर्नामेंट में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें सशस्त्र बल एसएसबी के डीआइजीपी उमेश थपलियाल, गुडरिक समूह के महाप्रबंधक पिनाकी मजूमदार, ओरंगाजुली टी गार्डन के मैनेजर आशीष सूद, नोनाइपारा टी गार्डन के मैनेजर करुण राय और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। खेल का शुरुआत फुटबॉल किक करके गुडरिक समूह के महाप्रबंधक पिनाकी मजूमदार ने किया। खेल के अंत में टीमों के बीच पुरस्कार वितरित किये गये। विजेताओं और उपविजेताओं को आधुनिक इंडिया फाउंडे...

झगडू गोंड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शुवाला टी एस्टेट ने जीता मैच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुरी : आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में तीसरा वार्षिक झगडू गोंड मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट उदालगुरी जिले के भूटियाचांग टी एस्टेट में आयोजित किया गया। यह मैच धनश्री टी एस्टेट और शुवाला टी एस्टेट के बीच खेला गया, जिसमें शुवाला टी एस्टेट ने 3-1 से मैच जीत लिया । इस कार्यक्रम में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट प्रबीन कुमार, जितेंद्र मीना,  मैकलॉयड रासेल इंडिया के जनरल मैनेजर राज कमल फुकन, भूटियाचांग टी एस्टेट के मैनेजर राजदीप बुरागोहाई, पानेरी पुलिस स्टेशन प्रभारी और कई अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोनितपुर, बिश्वनाथ चरियाली, बाक्सा और नागांव जिलों के राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के 145 से अधिक पूर्व फुटबॉलर को पहली बार इस तरह के भव्य कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस मौके पर आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान ने कहा कि इस तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट से चाय बागानों के युवाओं का आकर्षण खेल के प्रति बढ़ेगा और युवा खेल खेलने के लिए आगे आएंगे। अखिल असम गोंड समाज के केंद्रीय अध्यक्ष  रामकरण गोंड ने खेल का उद्घाटन मैकल...

खेलों कि तरफ़ आकर्षित हो दिल्ली देहात के युवा : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पेनकेक सिलत 8th दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप दिल्ली के द्वारका सेक्टर 1 मे संपन्न हुई ये चैंपियनशिप दो दिन चली और सैकडो खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे पालम 360 खाप के प्रधान चौ सुरेन्द्र सोलंकी पहुँचे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया चौ सोलंकी ने कहाँ कि ये खेल हिंदुस्तान मे नया है और मुझे ख़ुशी है कि इसकी शुरुआत दिल्ली से हो रही है दिल्ली देहात के बच्चों को इस खेल में रुचि दिखा देना चाहिए ताकि जिस तरीक़े से अन्य खेलों के देहांत के बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं  इस खेल में भी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर देश का नाम रोशन करें ये एक ऐसा खेल है जो खेलों के मिश्रण से बना है इसमें जूडो, कराटे , मार्शल आर्ट जैसे कई खेलों का मिश्रण दिखा इसकी शुरुआत भले ही इंडोनेशिया से हुई है पर मुझे उम्मीद है हिंदुस्तान के खिलाड़ी इसमें काफ़ी आगे जाएँगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शामिल रहने वालों में पार्लियामेंट सिक्योरिटी के पूर्व डायरेक्टर आईसी बेजवान ,फेडरेशन के अध्यक्ष हीरालाल, राजेश सचिव ,धर्मदेव सोलंकी पूर्व विधायक,कुलदीप पूर्व डिप्टी मेयर,राजवीर स...

ओलंपिक में 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनीं ज्योति याराजी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: भारत की सबसे तेज़ हर्डलर ज्योति याराजी ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। रिलायंस फाउंडेशन की स्टार एथलीट ज्योति याराजी इस स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता एम. अंबानी ने कहा, "हम रिलायंस फाउंडेशन एथलीट ज्योति याराजी पर गर्व करते हैं, जिन्होंने ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स के लिए क्वालीफाई किया है। ज्योति की यात्रा उनके समर्पण और उनकी यह अद्वितीय उपलब्धि सपनों और कठोर मेहनत की शक्ति का प्रमाण है। वह भारत की युवा पीढ़ी की भावना, प्रतिभा और सहनशीलता को दर्शाती हैं।" ज्योति, जो इस स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं, ने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स में रजत पदक जीता था। वह 13वें अंक से नीचे पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं और इस श्रेणी में किसी भारतीय द्वारा अब तक 15 सबसे तेज दौड़ लगाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। ज्योति का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 12.78 सेकंड है, जिसे उन्होंने इस ...

टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने आयोजित किया बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। टैक्स प्रोफेशनल्स एसोसिएशन द्वारा जयपुर के निर्माण नगर में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2024 का जयपुर टर्फ पर आयोजन किया गया। इसमें CMA, CA, CS व टैक्स एडवोकेट्स की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेन्ट में सीएमए अचीवर्स टीम के कप्तान सीएमए संदीप चौहान को रनर अप ट्राफी प्रदान की गई।  इसके अतिरिक्त सीएमए अचीवर्स टीम के सीएमए आशीष तिवारी को बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट, बेस्ट बाउलर आफ टूर्नामेन्ट एवं बेस्ट बैट्समैन और सीएमए पूर्णिमा गोयल को बेस्ट वूमेन प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट व सीएमए लक्ष्य ताम्बी को मैन आफ द मैच प्रदान किया गया। JCYC की टीम को विनर की ट्राफी प्रदान की गई। 

एलीट प्रो बास्केटबॉल और एलीट विमेंस प्रो बास्केटबॉल द्वारा कॉलेजिएट लैम शोडाउन लीग शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता में कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन (सीएसएस) का कोलकाता चरण शुरू हुआ, जिसमें बेहाला, कोलकाता में स्थित ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित सीजन में भाग लेने वाले 300 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ियों की उम्मीद की जा रही है। यह चैंपियनशिप प्रतिभा और भविष्य में उभरते बास्केटबॉल सितारों के प्रदर्शन का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के पूर्वी क्षेत्र से विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एकत्र होंगे। इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए, एलीट प्रो बास्केटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव प्रभु ने कहा, "हम कोलकाता में कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन का कोलकाता चरण शुरू करने के लिए अत्यधिक उत्साहित हैं। दक्षिण क्षेत्र में बहुत ही रोमांचक था और हम पहले से ही युवा सितारों में काफी संभावना देख रहे हैं। हम पेशेवर बास्केटबॉल की दिशा में उनकी यात्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" कॉलेजिएट स्लैम शोडाउन एक खुला बास्केटबॉल टूर्नामेंट है जिसका उद्देश्य युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों को पेशेवर स्तर तक पहुंचने के...

स्टार स्ट्राइकर्स फुटबॉल अकादमी के अंडर 13 फुटबॉल खिलाड़ी मैच खेलने जाएंगे गोवा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गौतंबुद्ध नगर। स्टार स्ट्राइकर्स फुटबॉल अकादमी के अंडर 13 फुटबॉल खिलाड़ी 7 मई से 11 मई तक गोवा में होने जा रहे गोवा इंटरनेशनल कप में भाग लेने के लिए जा रहे हैँ। इसकी जानकारी स्टार स्ट्राइकर्स फुटबॉल अकादमी के प्रमुख फुटबाल कोच रोड्रिक जोसफ ने पत्रकारों को दी, और उन्होंने बताया इंडिया इंटरनेशनल गोवा फुटबॉल मैच में भारत के कई राज्यों से अंडर 13 फुटबाल खिलाड़ी पहुँच रहे हैँ। इस मैच में खेलने से इन फुटबाल खिलाड़ियों का अपने खेल पर आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर स्टार स्ट्राइकर्स फुटबॉल अकादमी के अंडर 13 के आत्मविश्वास से भरे प्रमुख खिलाड़ी रेहान खान से पत्रकारों ने पूछा आप इस मैच को खेलने जा रहे हैँ तो क्या आपको डर लग रहा है इस सवाल पर तत्परता से जबाब देते हुए कहा डर किस बात का हम जिस भी पोजीशन पर होंगे उसे याद किया जाएगा, इसी विश्वास के साथ खेलने के लिए पूरी टीम जा रही है। इसलिए हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आईपीएल 2024 : हरियाणवी में सहवाग और गुजराती में जडेजा करेंगे कमेंटरी

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: जियो सिनेमा ने 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने पैनल में सुपरस्टारों को शामिल किया है। आईपीएल इस वर्ष अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ समेत कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध होगा।  क्रिकेट के बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जियो सिनेमा पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वह हरियाणवी में कॉमेंट्री करेंगे। 2012 आईपीएल फाइनल के मैन ऑफ द मैच मनविंदर बिस्ला भी हरियाणवी फीड में सहवाग के साथ शामिल होंगे। वायाकॉम 18 स्पोर्ट्स के हेड ऑफ कंटेंट सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि टाटा आईपीएल 2023 की हमारी गहन और व्यापक प्रस्तुति के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली वह उत्साहजनक थी और हम टाटा आईपीएल 2024 के लिए अपने नवाचारों को दोगुना कर रहे हैं। अजय जड़ेजा भी गुजराती भाषा विशेषज्ञ के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे। भारत के पूर्व कप्तान और एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाजी कोच हिंदी और हैंगआउट फ़ीड में भी दिखाई देंगे। वहीं, बंगाली कमेंट्री बॉक्स में सुभोमोय दास, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार और क्रिकेटर झूलन गोस...

सीसीएल के 10वें सीजन के लिए लॉन्च हुई भोजपुरी दबंग की जर्सी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  वाराणसी -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है। इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह उपस्थित रहे।   इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। इसलिए इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है।  मौके पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनन...

मो. कैफ द्वारा जयपुर में मणिपाल प्रिमियर लीग का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , मणिपाल हॉस्टिल ग्रुप के सभी हॉस्पिटल मणिपाल प्रिमियर लीग में हिस्सा लेने जयपुर पहुँचे। जिसमे 6 महिलाओं की टीम के साथ 12 पुरूषों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। ये आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य टीम वर्क एवं एकता को बढ़ावा देना है। मणिपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज के सीओओ कार्तिक राजगोपाल ने बताया की ग्रुप सामाजिक दायित्व के तहत एक क्रिकेट लीग का आयोजन कराने जा रहा है  जिससे कि बच्चों और समाज में खेलों के प्रति रूझान बढ़े और शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर ध्यान दिया जा सके जिससे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो। इसी कार्यक्रम के तहत बाल आश्रम के कुछ बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके साथ पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ अपना कुछ समय बितायेंगे एवं उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रमोद आलागुरू सीओओ, नॉर्थ वेस्ट रीजन मणिपाल हॉस्पिटल्स् ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं ग्राउण्ड वर्किंग स्टॉफ इसमें हिस्सा ले रहे है। इस तरह के कार्यक्रमो...