संदेश

जनवरी 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JAIPUR : जयपुर एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति : गणतंत्र दिवस समारोह आयोजि...

चित्र

रतलाम में ‘मालवा मीडिया फेस्ट’ का आयोजन, ज्वलंत विषयों पर विमर्श

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल।  डिजिटल मीडिया के उत्थान ने भारत की छवि बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। डिजिटल मीडिया की पहुंच वैश्विक होने के कारण से भारत की ज्ञान–परंपरा वैश्विक पटल पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि एक दिन में सोशल मीडिया पर 320 करोड़ से अधिक फोटो शेयर हो रहे हैं और 800 करोड़ से ज्यादा वीडियो देखे जा रहे हैं। एक व्यक्ति प्रतिदान 145 मिनट डिजिटल मीडिया में बिता रहा है। दुनियाभर में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या लगभग 3 अरब 99 करोड़ हो गई है। भारत में सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं की संख्या 60 करोड़ से अधिक हैं। भारत का विचार वैश्विक विचार है। भारत की संस्कृति ऐसी है, जो विश्व के मंगल की कामना करती है। इसलिए भारत का विचार वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य भी है। यह विचार प्रो. संजय द्विवेदी ने सक्षम संचार फाउंडेशन की ओर से रतलाम में आयोजित मालवा मीडिया फेस्ट में व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजन की संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अर्चना शर्मा, प्रसिद्ध गज़लकार आलोक श्रीवास्तव, मशहूर लेखक–कवि प्रो. हजहर हाशमी, रुचि श्रीमाली एवं हीरेन जोशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  डिजिटल मीडिया के उत्थान...

राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रामलक्ष्मण गुप्त ने किया झंडारोहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । राजस्थान योग प्रतिष्ठान, योग निलयम के कार्यालय पर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष 92 वर्षीय रामलक्ष्मण गुप्त एवं सचिव पं. सुरेश मिश्रा द्वारा  झंडारोहण किया गया । राजस्थान योग प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को भारत के एक गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है, जो एक संवैधानिक नींव का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस को 75 वर्ष पूरे हो चुके है और इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। राजस्थान योग प्रतिष्ठान के सचिव पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है । इस वर्ष 2024 में भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । गणतंत्र दिवस को हम सबने अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और राजस्थान योग प्रतिष्ठान के कार्यालय पर झंडारोहण किया और हमने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के कुछ नियम कायदे के साथ तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर फोल्ड करके रख लिया है। इस अवसर पर सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये। इस अवसर पर अध्यक्ष राम लक्ष्मण गुप्त, संर...

सीए छात्रों के लिए हुआ कार्निवल का अनूठा उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा के द्वारा पहली बार सीए छात्रों के लिए एक विशेष कार्निवल उत्सव का आयोजन बोर्ड ऑफ़ स्टडीज ऑपरेशन्स के तत्वाधान में किया गया जिसमें लगभग 1000 सीए छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल और सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया की सीए छात्रों के लिए कार्निवल एक कलरफुल उत्सव है जो शिक्षा और मनोरंजन को मिलाकर एक साथ लाता है। यह एक ऐसा मंच है जहां वे अपने विचार और अभिवादन को व्यक्त कर सकते हैं, साथ ही नई मित्रता का संचार करते हैं। इस कार्निवल में साहित्यिक, सांस्कृतिक, और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके द्वारा छात्रों को समृद्ध और विविध संस्कृति का अनुभव प्राप्त हुआ । यह कार्निवल छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से नई ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सीए मंगेश पांडुरंग किनारे, अध्यक्ष स्टूडेंट स्किल्स एनरिचमेंट बोर्ड (बोर्ड ऑफ़ स्टडीज-ऑपरेशन्स) इस कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि रहे एवं सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा इस कार्यक्रम के व...

जयपुर एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति : गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर एस.एस. जैन सुबोध शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं का सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह रामबाग परिसर स्थित जनमंगल खेल मण्डप पर बड़े ही गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति इन्द्रजीत सिंह , न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर रहे ।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उपस्थित भावी पीढी का आह्वाहन किया कि वे भारत को विकसित देशों की श्रेणी में ले जाने के लिये आर्थिक राजनैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अग्रणी भूमिका निभाए। कार्यकम में एन.सी.सी. (बॉयज एण्ड गर्ल्स), स्काउट्स एवं गाइडस तथा बैग पाइपर बैण्ड परेड में शामिल हुए। लगभग 500 स्टूडेन्ट्स की मास ड्रिल आकर्षण का केन्द्र रही।  सुबोध शिक्षा समिति की सभी 19 शिक्षण संस्थाओं से वर्षभर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे स्टूडेन्ट्स को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम भारतः एक ओजस्वी गणतंत्र थीम पर आधारित की प्रस्तुति भी दी गयी। नृत्य नाटिकाओं के जरिये भारत की विकास यात्रा को दर्शानें ...