संदेश

जुलाई 17, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी को बेवजह 55-60 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया। उन्होंने कहा कि जो मुकद्मा न्यायालय में विचाराधीन है उस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी को ईडी द्वारा नोटिस देकर पूछताछ के लिये बुलाया गया है जिसके विरोध में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही दिनांक 22 जुलाई, 2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया जायेगा।" जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं जयपुर जिले के विधायकगण/विधायक प्रत्याशीगण की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में कांगे्रस संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किये जाने के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी प्रभ...

आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये दूसरा हवाई टूर पैकेज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ - आईआरसीटीसी, लखनऊ द्वारा संचालित प्रथम थाईलैण्ड हवाई टूर का पैकेज फुल होने एवं सैलानियों के अति उत्साह को देखते हुए दूसरा टूर पैकेज, दिनांक 12.09.2022 से 17.09.2022 (05 रात्रि एवं 06 दिन), लांच किया जा रहा है। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज कि किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभा रहे है। इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड व नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉंक में जेम्स गैलरी, बैंकॉंक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैण्ड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 61,700/- प्रति व्यक्ति एवं ए...

पत्रकारिता से साहित्य में चली आई ‘न हन्यते’

चित्र
पुस्तक : न हन्यते, लेखक : प्रो. संजय द्विवेदी मूल्य : 250 रुपये, प्रकाशक : यश पब्लिकेशंस, दरियागंज, नई दिल्ली समीक्षक - इंदिरा दांगी आचार्य संजय द्विवेदी की नई किताब 'न हन्यते' को खोलने से पहले मन पर एक छाप थी कि पत्रकारिता के आचार्य की पुस्तक है और दिवंगत प्रख्यातों के नाम लिखे स्मृति-लेख हैं, जैसे समाचार पत्रों में संपादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित हुआ करते ही हैं; लेकिन पुस्तक का पहला ही शब्द-चित्र मेरी इस धारणा को तोड़ता है। ‘सत्ता साकेत का वीतरागी’ में वे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देश के बड़े बेटे के तौर पर याद करते हैं; राजनीति से ऊपर जिसके लिये देश था। इसीलिये उनके देहवसान पर पूरा देश रोया और ये संस्मरण फिर उनकी स्मृति से हमें नम कर जाता है। ‘उन्हें भूलना है मुश्किल’ वैचारिकता के शिल्प-स्तर पर एक नये प्रयोग का संस्मरण था, जबकि लेखक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम प्रवक्ता श्री माधव गोविंद वैध के जीवन की अनगिनत उपलब्धियों के बजाय उनको घर के ऐसे बड़े-बुज़ुर्ग के तौर पर याद किया है, जिनका जीवन आगे आने वाली पीढ़ियों के लिये रोशनी का एक स्तंभ ...