संदेश

सितंबर 18, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेन बॉन्ड होंगे MI एमिरेट्स के मुख्य कोच उनके पास मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका भी रहेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  शेन बॉन्ड होंगे MI एमिरेट्स के मुख्य कोच उनके पास मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका भी रहेगी पार्थिव पटेल बैटिंग कोच विनय कुमार बॉलिंग कोच जेम्स फ्रैंकलिन फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह होंगे महाप्रबन्धक मुंबई : शेन बॉन्ड को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका के अलावा, MI एमिरेट्स के लिए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। कोचिंग टीम में वर्तमान मुंबई इंडियंस टैलेंट स्काउट्स, पार्थिव पटेल और विनय कुमार शामिल हैं जो कोच के रूप में पदार्पण करेंगे - पार्थिव पटेल बैटिंग कोच के रूप में, विनय कुमार बॉलिंग कोच के रूप में और पूर्व MI ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन फील्डिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएँ देंगे। इसके अलावा, रॉबिन सिंह, संयुक्त अरब एमिरेट्स क्रिकेट में अपने विशाल अनुभव के साथ, महाप्रबंधक, MI एमिरेट्स होंगे। शेन बॉन्ड 2015 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और तब से उन्होंने 4 खिताब जीते हैं और इस प्रक्रिया में एक शानदार कार्यशैली का निर्माण किया, जिससे गेंदबाजों को वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता का एहसास हुआ। रॉबिन सिंह 2010 में मुंबई इंडि...

राजस्थान के कांग्रेसजनों का दायित्व है कि भारत जोड़ो पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहे

चित्र
"राहुल गॉंधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो पदयात्रा प्रारम्भ कन्याकुमारी से हुई है किन्तु इस पदयात्रा की रूपरेखा राजस्थान के उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में ही तय की गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसजनों का दायित्व है कि भारत जोड़ो पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहे क्योंकि जब देश मंहगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से त्रस्त है, भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है, ऐसे माहौल में राहुल गॉंधी भारत जोडऩे के लिये 3500 किलोमीटर की लम्बी पदयात्रा कर रहे हैं।" जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित डेलिगेट्स की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर संगठन चुनाव हेतु नियुक्त प्रदेश चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सिंह कुम्पावत द्वारा ली गई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष तथा राजस्थान से एआईसीसी डेलिगेट्स का चयन कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जाये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने समर्थन किया तथा कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुव...

आईएनआईएफडी परिसर में फ्रेशर्स पार्टी "विंटेज बॉल" का हुआ आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आईंएनआईंएफडी परिसर में हुआ विंटेज बॉल का आयोजन। फ्रेशर्स के लिए कार्यक्रम का विषय 'हॉलीवुड विंटेज' था, जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए विषय 'एमिली इन पेरिस' श्रृंखला पर आधारित था।INIFDians ने पूरे जोश और जोश के साथ इस कार्यक्रम में धूम मचा दी। मेंटर्स, गाइड और युवा नवोदित और महत्वाकांक्षी डिजाइनरों, सभी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।अपने 23वें वर्ष में सफलतापूर्वक दौड़ते हुए, गर्वित INIFDians ने 'हॉलीवुड विंटेज' और 'EMILY IN PARIS' थीम से प्रेरित परिधानों में फर्श पर नृत्य किया, नृत्य किया और मस्ती और मस्ती के साथ संगीत पर झूमते हुए नृत्य किया। पूरे स्थल को फैशन और इंटीरियर की भावना से सजाया गया था, जिसमें आंतरिक छात्रों द्वारा किए गए विषयों को दर्शाया गया था, जिसमें दृश्य सजावट के साथ जीवंतता और फैशन छात्रों द्वारा डिजाइन और निष्पादित किए गए शानदार आउटफिट शामिल थे। हॉलीवुड विंटेज थीम को ध्यान में रखते हुए गेट के प्रवेश द्वार को खूबसूरती और शानदार ढंग से बनाया गया था।' सेल्फी कॉर्नर के रूप में फ्रेंच ओपन कैफे के साथ लॉ...

म्यूजिकल शो और ऑर्गन डोनर मोटिवेटरस के सम्मान के साथ हुई एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन की ग्रैंड लांचिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । संस्कृति युवा संस्था , मयूर यूनीकोटर्स , और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन पावरड बाय मनिपाल हॉस्पिटल की लौन्चिंग सेरेमनी महाराणा प्रताप सभागार में समर्पण कार्यक्रम में ऑर्गन डोनर मोटिवेटर के सम्मान और रेट्रो गाने में भारत के मशहुर बैंड डो री मी के कलाकारों की प्रस्तुती के साथ की गयी जिसमे सिंगर जुगल किशोर , इंदु ठाकुर , डॉक्टर सुनीत सेखरी , गुंजन रस्तोगी ,विनीत रघुवंशी ने रेट्रो गानों की शानदार प्रस्तुती से श्रोताओं को झुमने के लिए मजबूर कर दिया संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा , मयूर यूनीकोटर्स के चेयरमेन सुरेश पोद्दार और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 पब्लिक इमेज और इवेंट कमेटी के चेयरमेन रोटेरियन सुधीर जैन ने बताया की ऑर्गन डोनर मोटिवेटर के सम्मान में ऑर्गन डोनर स्व श्री रिछपाल सिंह जी के परिवार , जयपुर पुलिस से एडिशनल कमिशनर अजयपाल लाम्बा , जयपुर ट्रैफिक पुलिस से डी सी पी ट्रेफिक प्रह्लाद कृष्नियाँ , स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांस्प्लानेट आर्गेनाईजेशन के चेयरमेन डॉक्टर सुधीर भंडारी , डॉक्टर...

मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान में बना रिकार्ड : जनप्रतिनिधि,सेलिब्रिटी सहित पुलिस व ब्यूरोक्रेट्स ने किया रक्तदान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जब मानव कल्याण की बात आई तो हर उम्र और वर्ग के लोगों के साथ सेलिब्रिटी, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, स्पोर्ट्स पर्संस आदि एक मंच पर आए और रक्तदान उत्सव मनाया। जयपुरवासियों के साथ देशवासी रक्तदान उत्सव मनाने लगे हैं, क्योंकि ऐसे उत्सवों से ही देश में रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। शनिवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया और जयपुर में 75 तो देश भर में हजारों कैंप एक साथ लगाकर लाखों यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। भारत-सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से देश-विदेश में रक्तदान अमृत महोत्सव में मेगा ब्लड डोनशन ड्राइव, रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ।  अभातेयुप द्वारा स्थापना के 58वें स्थापना दिवस पर संगठन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मेगा ब्लड डोनशन ड्राइव से आयोजित शिविरों में देश के सभी राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों में 6145 शिविरों से 200000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इससे विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने नया कीर्तिमान बनाया। विदेशों में हुआ 51 शिविरों का आयोजन: जयपुर और देश के ...

नये पत्रकारों को पुरानी पीढी से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पिंकसिटी प्र्रेस क्लब एवं राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ईशमधु तलवार की स्मृति में ‘‘साहित्य और पत्रकारिता की संस्कृति‘‘ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, सुश्री सुनीता चतुर्वेदी, प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव प्रेम चन्द गांधी ने मुख्य वक्ता प्रसिद्ध साहित्यकार-मीडिया विशेषज्ञ राजेश बादल विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार-कवि कृष्ण कल्पित, कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवं रचनाकार फारूक आफरीदी एवं वरिष्ठ पत्रकार सन्नी सेबेस्टियन को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रसिद्ध पत्रकार एवं मीडिया विशेषज्ञ राजेश बादल ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्व. श्री ईशमधु तलवार के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके साथ साहित्य एवं पत्रकार जगत की यादें ताजा की। उन्होनें कहा कि पिछले दो दशकों में पत्रकारिता और साहित्य की दुनियां में जो बदलाव हुए है वे बहुत चिन्ताजनक है...

Jaipur राष्ट्र के गौरव में इतिहास की महत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर ,राजस्थान विश्वविधालय के इतिहास एंव भारतीय संस्कृति विभाग द्वारा डाo जी एस पी मिश्रा स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।विभागाध्यक्ष प्रो॰ संगीता शर्मा ने विभाग की अकादमिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हूए राष्ट्र के गौरव में इतिहास की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। कुलपति प्रो राजीव जैन ने भारत के प्राचीन इतिहास और संस्कृति में बौद्ध धर्म के अहिंसा शील एंवम त्याग के मूल्यों को स्म्माहित बताया। इतिहास विभाग के दिवंगत विद्वान डाo गिरिजा शंकर प्रसाद मिश्र द्वारा लिखित " दि एज आफ विनय" एंवम उनके अकादमिक योगदान पर सह आचार्य डाo नीकी चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला।   मुख्य वक्ता पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग की प्रसिद्ध पुराविद डाo गरिमा कौशिक ने भिक्षुणि विहारों की पुरातात्विक पहचान पर व्यक्तव्य दिया। उन्होनें बताया कि एतिहासिक साहित्य में और पुरातात्विक अनुशासन में जेंडर एक उपेक्षित विषय रहा है। डाoकौशिक ने भारत एंवम श्रीलंका के अनेक विहारों के विषद अकादमिक विश्लेषण के द्वारा भिक्षुणि विहारों की विशेषतायें बतायीं। उन्होनें गोलाकार सरचनाओं और तिमंजिला विहा...