संदेश

जनवरी 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bihar दैनिक भास्कर बिहार का 9वां स्थापना दिवस Dainik Bhaskar Bihar { Qut...

चित्र

सेराटिज़िट ग्रुप ने आईएमटीईएक्‍स 2023 और टूलटेक 2023 में अपने प्रॉडक्ट का प्रदर्शन किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : सेराटिज़िट ने आईएमटीईएक्स (IMTEX) 2023 में अपने उत्पादों और समाधानों की व्यापक श्रृंखला का बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र, बेंगलुरु में प्रदर्शन किया। सेराटिज़िट एक विश्व प्रसिद्ध उच्च-तकनीकी इंजीनियरिंग समूह है, जिसे कटिंग टूल्स और हार्ड मटेरियल सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता हासिल है। सेराटिज़िट स्टॉल का उद्घाटन ग्रैंड डची ऑफ लग्ज़मबर्ग की राजदूत मिसेज पेगी फ्रैंटजेन ने किया और इस दौरान सेराटिज़िट ग्रुप के एक्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थियरी वोल्टर, सेराटिज़िट ग्रुप में आरएंडडी के डायरेक्टर डॉ. उवे श्‍लेनकोफर और सेराटिज़िट इंडिया के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार मौजूद रहे। आईएमटीईएक्स और टूलटेक मेटल कटिंग उद्योग के लिए इंडियन मशीन टूल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रमुख कार्यक्रम हैं, जहां सभी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मशीन टूल्स, कटिंग टूल्स, मेट्रोलॉजी, सीएडी/सीएएम/सीएई सॉल्यूशंस और टूलिंग सिस्टम में अपनी नई तकनीक के रुझान प्रदर्शित करने के लिए भाग लेते हैं। आईएमटीईएक्स 2023 में सेराटिज़िट की भागीदारी सस्टेनेबिलिटी (टूलिंग ए सस्टेनेबल फ्यूचर), ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस...

नेताजी को याद करने का अर्थ है उनके द्वारा चलाए गए मिशन को समझना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । "भारत के लोगों के मन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक अलग स्थान है। भारत की सभ्यता और संस्कृति से प्रेरित और वैज्ञानिक सोच से संपन्न नेताजी ने आधुनिक राष्ट्र के निर्माण का एक ऐसा मिशन शुरू किया, जिसकी प्रासंगिकता आज भी कायम है।" यह विचार वेटरन स्क्वाड्रन लीडर विक्रम दीश ने भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'अमृतकाल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दृष्टि' विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विक्रम दीश ने कहा कि नेताजी को याद करने का अर्थ है उनके द्वारा चलाए गए मिशन को समझना और उनके अधूरे काम को पूरा करना। उन्होंने कहा कि यवुाओं को जागरूक और संगठित किए बिना नेताजी का सपना पूरा करना असंभव है। आजादी का अमृतकाल इस काम को शुरू करने का ऐतिहासिक अवसर है। दीश के अनुसार वर्तमान युग में भारत को अत्यधिक जिम्मेदार और महत्वपू...

मीडिया का दायित्व काफ़ी जवाबदेही वाला - ज़िलाधिकारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो पटना द्वारा औरंगाबाद समाहरणालय के योजना भवन सभागार कक्ष में स्थानीय मीडियाकर्मियों के बीच वार्तालाप-क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकरा, सहायक निदेशक संजय कुमार, औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर एवं डीपीआरओ कृष्ण कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मीडियाकर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक एवं विकासात्मक रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित वार्तालाप कार्यशाला में औरंगाबाद के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑनलाइन मीडिया के पत्रकार शामिल हुए।  संबोधित करते हुए औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि मीडिया का दायित्व काफ़ी जवाबदेही वाला है ऐसे में जब मीडियाकर्मी किसी योजना से संबंधित खबर को लिखें, तो उसमें योजनाओं की विस्तृत और सही जानकारी अवश्य लिखें। इससे लाभुकों को उस योज...

लोकसारंग फाउंडेशन की डाईरेक्टर रश्मि शर्मा ने दिया धरने पर बैठे पहलवानों का साथ

चित्र
० ओम पियूष ०  नयी दिल्ली - धरने पर बैठे रेस्लरों की मांग का समर्थन करने लोकसारंग फाउंडेशन की डाईरेक्टर भी अपनी युवा टीम के साथ जंतर मंतर पहुंची ! उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाडियों को इतनी ठंड में सड़क पर बैठना पड़ रहा है । जब तक इन खिलाडियों को न्याय नहीं मिलता और दोषी को दण्ड नहीं मिलता,हम मजबूती से इनके साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि यह खिलाडी हमारे चैंपियन हैं और हम इनके साथ हो रहे आन्याय को बर्दाश्त नही कर सकते। इन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया है , इनके हितों ,हकों और इनकी मांगों के लिए हम मनसा वाचा कर्मणा इनके साथ खड़े हैं । जितनी लम्बी लडाई लड़नी होगी , हम लड़ेंगे । विनेश फोगाट जी ने जो काम किया है वो हिम्मत का काम है। इससे उन महिलाओ को भी हिम्मत मिलेगी जो वर्क प्लेस पर शोषण का शिकार होतीं हैं। यह लडाई सिर्फ़ उनकी नहीं, बल्कि हम सबकी है।  इसलिए कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको समवेत हुन्कार भरनी होगी। सरकार को भी इस बाबत गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए ताकि शीघ्राति शीघ्र इन खिलाडियों को न्याय हासिल हो सके। क्योंकि खिलाडियों का सम्मान...

व्यापार पर थाई स्माईल एयरलाइंस के साथ हुईं ज्वैलर एसोसिएशन की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कोरोना के बाद व्यापार की अन्तर्राष्ट्रीय सुगमता को बढ़ाने पर जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन व थाई स्माईल एयरलाइंस के अधिकारियों की साझा बैठक जौहरी बाज़ार स्थित भवन पर हुई। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि अध्यक्ष डी.पी.खंडेलवाल,राजू मंगोड़ीवाला व अजय गोधा ने व्यापारियों के हितार्थ सुझाव दिये तथा आर्थिक पैकेज,विशेष सुविधाएँ तथा खान पान सहित अन्य कनेक्टिंग फ़्लाइट हांगकांग,सिंगापुर,बाली आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गई । व्यापारियों के लिये ट्रेवल पर संस्था के आग्रह पर अतिरिक्त पैकेज देने पर सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर थाई स्माईल के इंडिया इंचार्ज सरवुथ वोंगसोम्नुक व इंडिया कॉर्डिनेटर सुश्री चड़ाथोर्न क्लांगमणी,महाप्रबंधक प्रदीप चौहान,सेल्स मैनेजर दिनेश पारीक ने जयपुर ज्वैलर्स को बढ़ावा देने हेतु सार्थक प्रयास करने का वादा किया।

कलानेरी में वैज्ञानिक डॉ. अल्पना गुप्ता की पेंटिग्स प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कलानेरी आर्ट गैलरी 22 जनवरी तक के लिए अमेरिका स्थित वैज्ञानिक डॉ. अल्पना गुप्ता द्वारा एक कला प्रदर्शनी की शुरूआत मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा (राज लघु उद्योग निगम एवं अध्यक्ष राज निर्यात संवर्धन परिषद), सम्मानित अतिथि पद्मश्री एस. शाकिर अली (प्रसिद्ध लघु और फ़ारसी कलाकार), और विशिष्ट अतिथि जानेमाने डॉ. सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष और प्रमुख, न्यूरो साइंसेस विभाग, इटरनल हॉस्पिटल एवं जयपुर में एक प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट हैं के सानिध्य में की गई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि राजीव अरोड़ा ने कहा इंसान दुनिया में कहीं भी जाकर बस जाए लेकिन उसके ज़ेहन से मातृभूमि की कला नहीं मिट सकती। उन्होंने कहा डॉ. अल्पना ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से बता दिया कि हमारी सांस्कृतिक विरासत हमेशा साथ रहती है, बस हमें एक मौका मिलना चाहिए उसको धरातल पर उतारने का। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि पद से बोलते हुए पद्मश्री एस. शाकिर अली ने कहा कि मैं खुद एक प्रसिद्ध लघु और फ़ारसी कलाकार होने के कारण समझ सकता हूँ कि डॉ. अल्पना ने काफी मेहनत के साथ इन पेंटिंग्स को बड़ी शिद्दत के साथ बनाया है, जिनम...