उद्योग विभाग ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ की सीधे संवाद
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर : राजस्थान उद्योग और वाणिज्य विभाग ने राज्य के व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इस तरह की पहली चर्चा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जयपुर में हुई थी और जल्द ही इस तरह की और बातचीत संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। "एसीएस उद्योग और वाणिज्य, सुश्री वीनू गुप्ता ने कहा की "उद्योग और विभाग के बीच सीधा संवाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति बेहतर समझ प्रदान करने में मदद करता है, साथ ही उनमें और सुधार के लिए सुझाव लाने में भी मदद करता है। आज, हमने श्रृंखला में पहली चर्चा की और इस तरह की बातचीत को जिला स्तर पर आयोजित करने के लिए तत्पर हैं संवाद का उद्देश्य निवेशकों को वन स्टॉप शॉप (ओएसएस) जैसी राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल पहलों की बेहतर समझ प्रदान करना है। चर्चा के दौरान उपस्थित उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में उभरते निवेश स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई। सभा को संबोधित करते हुए एमडी रीको, श्री. शिव प्रसाद नाकाटे ने प्रदेश में रीको द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन औद्योगिक नगरों एवं अन्य ...