संदेश

मई 10, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सभी लोगों के साथ इस लड़ाई में बराबर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं

चित्र
नयी दिल्ली - देश भर से आये सभी धर्मों के 4500 से अधिक जायरीनों को लॉकडाउन के दौरान रहने, खाने-पीने और उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण सुविधा दी गयी। यह सभी व्यवस्था दरगाह कमिटी, दरगाह के खादिमों एवं सज्जादानशीं द्वारा की गई। इस कार्य हेतु लगभग 1 करोड़ रूपए दरगाह कमिटी एवं कमिटी की अन्य संस्थाओं द्वारा खर्च किये गए जिनमें लोगों को उनके राज्यों में वापस भेजने की व्यवस्था भी शामिल थी। देश भर में 16 हज हाउस को क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन  सुविधा हेतु विभिन्न राज्य सरकारों को दिया गया है, जिसका राज्य सरकारें आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर रही हैं। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा 1 करोड़ 40 लाख रूपए "पीएम केयर्स" में सहयोग किया गया है एवं एएमयू मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के उपचार के लिए की गई है। साथ ही एएमयू ने कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी की है, अब तक 9000 से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के अंतरगर्त ख्वाजा मॉडल स्कूल एवं कायड़ विश्राम स्थली को देश के विभिन्न भागों के कोरोना प्रभावित लोगों के क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन के लिए दिया गया। केंद्रीय अल्पसंख्...

माँ (हाइकू)

चित्र
  डॉ.शेख अब्दुल वहाब , हिंदी एसोसिएट प्रोफेसर, तमिलनाडु माँ दुलारती है   दुत्कारती कभी न माता है वह । 1 l  जग में माता ईर्ष्या न द्वेष मन  ममतामयी । 2 l स्वयं भूखी है भरे पेट संतान दूजा न, माँ l 3 l  बेटी जो बढ़े मन सरोज खिले मात्र माता ही । 4 l बेटी का ब्याह  चली वह ससुराल मां मन दुखी । 5 l बेटा पढे जो पद उसका बढ़े  मां मन फूले । 6 l  कोई आंके न  त्याग - ममता मूल्य  माँ अनमोल l 7 l     बच्चों को नींद रतजगे स्वयं ही            माँ सी माँ होती l 8 l माँ देती ज्ञान चलती पाठशाला पहली गुरु l 9 l पेड़ की छाँव झेलती धूप जेठ माँ ठंडक है l 10 l  

रिलायंस की बदौलत निफ्टी 9250 के ऊपर बंद हुआ; सेंसेक्स में 199 अंकों की उछाल

चित्र
रिलायंस की बदौलत निफ्टी 9250 के ऊपर बंद हुआ; सेंसेक्स में 199 अंकों की उछाल। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड। भारतीय शेयर बाजार पॉजीटिव नोट पर बंद हुए क्योंकि निफ्टी 52.45 अंक या 0.57% बढ़कर 9251.50 पर बंद हुआ, और सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63% बढ़कर 31642.70 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे रैली का एक बड़ा हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थित था, जो रिलायंस जियो में विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करने के बाद लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 1,579.70 रुपये पर पहुंच गया। फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और इंफ्रा स्पेस की वजह से बाजार में इंट्राडे सेशन में जोरदार रैली देखने को मिली। दूसरी ओर ऑटो, बैंक और मेटल जैसे सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। बाजार विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि निफ्टी के लिए 9,450 पर मजबूत प्रतिरोध है और नीचे की ओर 9,130-9100 स्तर पर मजबूत समर्थन है। इंट्राडे सेशन के दौरान टॉप गेनर्स में 4.89 प्रतिशत पर एचयूएल, 3.85 प्रतिशत पर नेस्ले, 3.84 प्रतिशत पर टेक महिंद्रा, 3.81 प्रतिशत पर डॉ. रेड्डी लैब्स और 3.72 प्रतिशत पर सन फार्मा...