हिमालया ने स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च किया
डॉक्टर प्रतिभा बबशेत, आयुर्वेद विशेषज्ञ, आरएंडडी, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘आपकी स्किन की देखभाल की दिनचर्या का पालन करने से स्ट्रेच मार्क दिखने कम हो जाते हैं। ऑईल एवं क्रीम तथा एडवांस्ड हर्ब-ऑईल एवं हर्ब-ऑईल-बटर के मिश्रण में सुरक्षित तत्व मिलाकर लगाने से पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान दिखने वाले स्ट्रेच मार्क प्राकृतिक रूप से कम हो जाते हैं। इसके अलावा, ऑईल एवं क्रीम पोषण व मॉईस्चुराईज़ेशन, दोनों के फायदे प्रदान करते हैं, जिससे स्किन हाईड्रेटेड रहती है और स्किन का लचीलापन बढ़ता है।’ नई दिल्ली , भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड, हिमालया ड्रग कंपनी ने अपनी एक्सक्लुसिव मदरकेयर श्रेणी, हिमालया फॉर मॉम्स के पोर्टफोलियो का विस्तार किया। कंपनी ने अपनी तरह का प्रथम, टू-स्टेप स्किन केयर रूटीन, हिमालया स्ट्रेच मार्क ऑईल एवं क्रीम लॉन्च की, जो माताओं के लिए पोस्ट प्रिग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क दिखना कम करेगी। हिमालया इनोवेशन में अग्रणी रहा है और यह अपनी तरह का प्रथम वैलनेस ब्रांड है, जो नव माताओं एवं भावी माताओं के लिए प्राकृतिक गुणों से युक्त उत्पाद प्रस्तुत करता है। वैलनेस ब्रांड के रूप में हिम...