आईआईएचएमआर फाउंडेशन द्वारा हेल्थकेयर समिट ‘उत्कर्ष 2024’
० आशा पटेल ० जयपुर । आईआईएचएमआर फाउंडेशन की इकाई- आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स, जयपुर की ओर से उत्तरी भारत में पहली बार हेल्थकेयर इनोवेशन फेस्ट "उत्कर्ष-2024" का आयोजन किया गया। इसमें हेल्थकेयर क्षेत्र के कई विशेषज्ञ शामिल हुए। साथ ही 10 आईआईएचएमआर इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स के लिए इन्वेस्टर्स पिच किया गया, इनके द्वारा हेल्थकेयर पर केंद्रित 12 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों को पिच किया गया। इस एक्सपो में 18 से अधिक स्टार्टअप्स की ओर से अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें राज्य भर के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने देखा और विभिन्न सत्रों में 50 से अधिक हेल्थकेयर स्टार्टअप्स भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन स्टूडेंट्स के लघु व्यवसायों एवं स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया गया, जिन्होंने आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की महत्वपूर्ण पहल "बिजनेस बाजीगर" के बैनर तले अपने उद्यमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम ने आईआईएचएमआर के साथ एपेक्स, एचसीजी, सीके बिड़ला, बीएमसीएचआरसी और महात्मा गांधी हॉस्पिटल जैसे प्रमुख अस्पतालों के बीच ऐतिहासिक साझेदारी भी की गई। ये सभी हेल्थकेयर क्षेत्र में नवाचार औ...