संदेश

मई 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स के पोषण के लिए सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स जयपुर, राजस्थान में स्थित आईआईएचएमआर फाउंडेशन की एक इकाई ने सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य पोस्ट—एमवीपी के बाद स्टार्ट-अप का समर्थन करने या उनके विकास पथ के साथ राजस्व जुटाने में योगदान करना है। दूसरे संस्करण में 15 अत्यधिक नवीन स्टार्ट-अप को मान्यता दी गई, जो सामर्थ्य 1 की तुलना में लगभग 114% की वृद्धि दर्शाता है। चयनित स्टार्ट-अप को इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद प्रदान की जाने वाली 15 लाख तक की वित्तीय सहायता से लाभ होगा। आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स द्वारा बड़े स्तर पर इनक्यूबेशन समर्थन उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें ध्यान जीतने, स्वास्थ्य सेवा और व्यावसायिक ज्ञान बढ़ाने, क्लाइंट कनेक्ट, फंडिंग और आईआईएचएमआर के सहायक नेटवर्क तक पहुंचने पर मार्गदर्शन शामिल है, जिसे संगठन ने अपने अस्तित्व के 40 वर्षों में हासिल किया है। उल्लेखनीय रूप से, पूरे भारत से 200 से अधिक महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप ने इनक्यूबेशन समर्थन के लिए आवे

चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसकी व्यावसायिक रणनीति समझने की जरूरत-फोर्टी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) और इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी फ्लोरेट की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें पिछले दिनों फोर्टी और फ्लोरेट की ओर से की गई चीन की व्यावसायिक यात्रा पर मंथन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसके औद्योगिक विनिर्माण प्रक्रिया को समझना होगा। इसलिए हमने इस दौर में कम लागत में ज्यादा उत्पादन की प्रक्रिया को समझने की कोशिश की।  हम प्रयास करेंगे की राजस्थान के औद्योगिक और व्यावसायिक विकास में हम चीन से बेहतर प्रणाली का इस्तेमाल कर सकें। फ्लोरेट के डायरेक्‍टर शर्णिक चोपड़ा ने बताया कि दुनिया व्यावसायिक नजरिए से ग्लोबल विलेज हो चुकी है। इसमें जहां भी व्यावसायिक संभावनाएं हैं उन्हें तलाश कर राजस्‍थान और देश के उद्यमियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दृष्टि से चीन का यह दौरा बेहद सफल रहा। फोर्टी ब्रांच कमेटी एवं प्रोग्राम चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राजस्थान में उद्योग और व्यापार को विकसित करना जरू

चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर प्री भर्ती स्क्रीनिंग शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रंगापारा : आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए पात्रता जांच शिविर के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती स्क्रीनिंग शिविर का सोनितपुर जिले के रंगापारा आर्मी कैंट में आयोजित किया गया । इस का आयोजन भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सोनितपुर जिले के रंगपारा में किया गया । विशेष स्क्रीनिंग शिविर का उद्देश्य सोनितपुर जिले और आस-पास के चाय बागान समुदाय के आदिवासी और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना। सोनितपुर जिले और आसपास के जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 1200 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, शारीरिक मानकों के अनुसार प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुए। भारतीय सेना के रंगापारा आर्मी कैंट के कमांडिंग ऑफिसर ने चाय बागान और आदिवासी समुदाय के युवाओं को भी भारतीय सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेर