संदेश

दिसंबर 3, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमद्भगवद्गीता युवा वर्ग के लिए भी पथ प्रदर्शक बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-  अपना भारत देश दुनिया में सबसे अधिक युवा वालों का देश है । अतः यहां की तरुण पीढी - छात्र छात्राओं पर न केवल हिन्दुस्तान, अपितु समूची दुनिया का ध्यान टिका है जो देश के तथा विश्व के सतत विकास तथा जन कल्याण के लिए अपना योगदान दे सकें । इसके लिए गीता उनके पथ प्रदर्शन के लिए जीवन दायिनी बन सकती है ।  श्रीमद्भगवतगीता जयन्ती पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा है कि गीता विश्व का एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयन्ती पूरी दुनिया भर में मनायी जाती है जो कर्म, भक्ति तथा ज्ञान योगों का संदेश देती है । कुलपति ने आह्वान किया है कि गीता युवा वर्ग के लिए पथ प्रदर्शक बनें । ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सबसे अधिक भाष्य इस पर ही लिखी गयी है । इससे भी इसकी वैश्विक लोकप्रियता की पुष्टि होती है । यह मूल्याधृत जीवन प्रबंधन का ऊर्जागृह है जिससे ज्ञान पर आवृत्त अज्ञान की कालिमा स्वयं समाप्त हो जाती है । इसको पढ़ने से जीवन में नया जीवन संचार हो उठता है ।गीता प्रति क्षण गतिशील बने रहने का संदेश देती है । वस्तुत: इसका संदेश ...

बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के प्रकरणों में पहचान उजागर करना दंडनीय अपराध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि समाज और परिवार के लिए बेहद जरूरी है कि वे बच्चों को शक, संशय और संवादहीनता से बचाएं। उन्होंने कहा कि मीडिया को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के प्रकरणों में उनकी पहचान उजागर करना पॉक्सो एक्ट की धारा 23 के तहत दंडनीय अपराध है। इसका उल्लंघन होने पर 6 माह से 1 वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है। कानूनगो भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'शुक्रवार संवाद' को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी एवं डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'बाल अधिकार और मीडिया' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कानूनगो ने कहा कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराध होने की दशा में किसी भी प्रकार से पहचान प्रकट नहीं की जा सकती है। समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब पोर्टल्स के द्वारा संस्थाओं का नाम, फोटो आदि प्रकाशित किये...

सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति संरक्षण को समर्पित रहा बाल भारती स्कूल का वार्षिकोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अनूपपुर, । हिंदुस्तान पावर परिसर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल का यादगार वार्षिकोत्सव समारोह प्रकृति संरक्षण और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पित रहा।‌ बीती रात संपन्न मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों वाले इस समारोह में कंपनी के प्लांट हेड और सीओओ बसंता कुमार मिश्रा समेत शिक्षकों, अभिभावकों और कंपनी के अधिकारियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। इस मौके पर प्लांट हेड ने कहा," शिक्षा का मतलब सिर्फ शैक्षिक और पेशेवर विकास नहीं, बल्कि प्रकृति और प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता भी है। मुझे खुशी है कि बाल भारती स्कूल प्रकृति के साथ शैक्षिक संतुलन को उच्च प्राथमिकता देता है।" इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट जज और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, अनूपपुर, के सचिव विवेक शुक्ला और कंपनी के उच्च प्रबंधन के सदस्यों ने विद्यार्थियों को उनकी शैक्षिक व गैर-शैक्षिक उपलब्धियों के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।‌ कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने बाल भारती स्कूल की गौरवपूर्ण शैक्षिक उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए ...

भारत में सोशल मीडिया द्वारा परिवर्तन लाने के लिए व्हाट्सऐप कम्युनिटीज़ एक शक्तिशाली अस्त्र है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  भारत में व्हाट्सऐप दस संगठनों के साथ व्हाट्सऐप कम्युनिटी बिल्डर्स प्रोग्राम के तहत काम कर रहा है, जो विश्व में केवल 50 कम्युनिटीज़ को प्रदान किया गया है। इन कम्युनिटीज़ को इस फीचर की अरली एक्सेस दी गई है, और ये व्हाट्सऐप को कम्युनिटीज़ बनाने, उनकी जरूरतें पूरी करने, रियल टाईम फीडबैक प्रदान करने आदि में मदद कर रहे हैं। आने वाले महीनों में इसके और भी फीचर शामिल किए जाते रहेंगे।  भारत में अपनी यात्रा के दौरान मेटा के प्रेसिडेंट, वैश्विक मामले, निक क्लेग ने भारत में व्हाट्सऐप कम्युनिटी बिल्डर्स के लीडर्स के साथ एक्सक्लुसिव सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हाल ही में लॉन्च किया गया फीचर, ‘कम्युनिटीज़ ऑन व्हाट्सऐप’ किस प्रकार संगठनों को देश में व्यापक सामाजिक परिवर्तन लाने के साझा लक्ष्य में बेहतर संपर्क स्थापित करने और नियोजित रखने में मदद कर रहा है।  इससे पूर्व इस माह मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप कम्युनिटीज़ को पूरे विश्व में शुरू करने की घोषणा की थी। यह व्हाट्सऐप पर लोगों और आपस में जुड़े हुए समूहों द्वारा कनेक्ट होने के ...

कीरोन पोलार्ड को MI एमिरेट्स और राशिद खान को मिली MI केपटाउन की कप्तानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एम आई ग्लोबल ने बड़ा ऐलान करते हुए कीरोन पोलार्ड को MI एमिरेट्स का कप्तान घोषित किया तो वहीं MI केप टाउन की कप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान को सौंपी है। मुंबई इंडियन्स अब सिर्फ देसी मैचों तक सीमित नहीं है, उसने इस वर्ष के शुरू में ही साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात के लिए अपनी T20 टीमों की घोषणा की है। मुंबई इंडियन्स की वन फैमिली के नए सदस्यों, MI एमिरेट्स और MI केप-टाउन के जलवे आप जनवरी 2023 में शुरु हो रही T20 खेलों के दौरान देख पाएंगे । MI ग्लोबल ने अपनी दोनों टीमों के लिए देश ही नहीं दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये MI ग्लोबल टीम सफलता के नए आयाम गढ़ेगी। इस मौके पर आकाश अंबानी ने कहा कि “ साल 2023 के क्रिकेट खेलों के लिए MI ग्लोबल वन फैमिली के नए कप्तानों की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है। हमारे कप्तानों में प्रतिभा भी है, अनुभव भी और जीत का जुनून भी। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पोली और राशिद हमारे MI ग्लोबल की आत्मीयता को निखारते हुए उसे क्रिकेट की दुनिया में बड़ा ब्रॉंड बनाए...

रामलीला मैदान में खादी तथा ग्रामोद्योग की प्रदर्शिनी शुरू मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा न्यू गेट ,एम आई स्थित रामलीला मैदान में राज्यस्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग की भव्य प्रदर्शिनी शुरू हुई / शुक्रवार को प्रदर्शिनी का उद्घाटन उधोग मंत्री शकुन्तला रावत व बोर्ड के अध्यक्ष बृजसुन्दर शर्मा ने फीता काट कर किया / बृजसुन्दर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में बोर्ड के सदस्य गण परमानन्द पंवार ,केलाश सोयल ,मुराद गाँधी आदि मौजूद थे /उल्लेखनीय है की प्रदर्शिनी में राजस्थान में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत की भारी छुट भी मिलेगी / प्रदर्शिनी 12 जनवरी तक चलेगी /

Ahmedabad GKSSS द्वारा लेखक,समाजसेवी,शिक्षक सम्मानित { Qutub Mail }

चित्र