नौनिहाल’ में निखरेगा बच्चों का हुनर, मंच एक एक्टिविटी अनेक,होंगी कई रोचक गतिविधियां
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुरः यह बाल दिवस बच्चों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जवाहर कला केंद्र की ओर से 14 व 15 नवंबर को नौनिहाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान होने वाली विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में पूरी तरह से बच्चों की भागीदारी रहेगी। जेकेके की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि नौनिहाल बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। केंद्र का प्रयास रहेगा की नौनिहाल के जरिए बच्चे कला जगत के चार अहम पहलुओं साहित्य, नृत्य-गायन, नाट्य कला, दृश्य कला से अधिक से अधिक जुड़ सके। फिल्म स्क्रीनिंग, लेटर रीडिंग और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का नाटक विशेष आकर्षण रहने वाला है। अपने में इतिहास, नैतिक तत्वों और प्रेरक तथ्यों को संजोने वाली 1950 के दशक में बनी डॉक्यूमेंट्री राज्य फिल्म अभिलेखागार, अजमेर से जेकेके विशेष तौर पर बच्चों के लिए लेकर आया है। एनएसडी की ओर से किस्से सूझ बूझ के नाटक मुख्य रूप से बच्चों के लिए तैयार किया गया है। लेटर रीडिंग सेशन में ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ किताब से लिए गए कुछ पत्रों का सार नाटकीय रूप में पेश करने का प्रयास रहेगा। 14 नवंबर ...