संदेश

जून 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूईएम यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री ओटोमेशन हेतु ड्यूल डिग्री मेजर व माइनर डिग्री की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  दोहरी डिग्री, जैसे कि इंजीनियरिंग में, कंप्यूटर विज्ञान को मेजर और मैकेनिकल को माइनर रूप में मिलाकर या यहाँ तक कि इसके विपरीत एक मैकेनिकल फर्म के ऐसे स्वचालन में उद्योग की मदद करेगा भारत में पहली बार स्नातक स्तर या स्नातक स्तर के छात्र इंजीनियरिंग के दो पाठ्यक्रम समानांतर रूप से कर सकते हैं और वे इंजीनियरिंग की दो अलग-अलग धाराओं में एक प्रमुख डिग्री और एक माइनर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं (जैसे: कंप्यूटर विज्ञान में प्रमुख डिग्री और मैकेनिकल में माइनर डिग्री) यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी ने बताया कि मैकेनिकल फर्मों को उचित इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि उनकी जो मशीनें हैं या उनकी जो इंडस्ट्रीज हैं, या कहे जो मैकेनिकल फर्म हैं वे अभी ऑटोमेशन की तरफ जा रही हैं, इसलिए पूरी मशीनें मैन्युअल रूप से संचालित नहीं होती हैं, यह स्वचालित रूप से संचालित होती हैं और ये सभी भौतिक उपकरण साइबर फिजिकल उपकरण बन गए हैं मतलब इंटरनेट द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से मशीनों को मानव रिमोट के जरिए संचालित कर सकता है। तो हमें मशीनों को स्वचालित करना होगा...

नगर निगम ग्रेटर ने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 10वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर नारायण सिंह सर्किल स्थित इंद्रलोक सभागार में दो ऐतिहासिक विश्व कीर्तिमान बनाये। इस योग के आयोजन में 1500 मिनट से अधिक योग साधकों ने एक ही छत के नीचे बिना रूके बिना थके अखंड योग किया जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सराहा गया। टीम के प्रेजेंटर डॉ Raja mookin द्वारा महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, भारतीय मिडिल-डिस्टेंस रनर गोपाल सैनी मौजूद रहे। करीब 51 योग संस्थाओं क्रीड़ा भारती, योगापीस संस्थान, पतंजलि, ब्रहमकुमारी, आत्मनिर्भर वृद्धाश्रम, गायत्री परिवार सहित अन्य संस्थाओं की टीमों द्वारा मिलकर 16 जून को प्रारंभ कर अगले दिन तक योग साधक, योग प्रशिक्षक और योगाचार्य सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह की योग क्रियाऐं लगातार 25 घंटे 15 मिनट तक ...