संदेश

अगस्त 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड में हर छात्र के घर और हर शिक्षक के हाथ में लैपटॉप पहुंच गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  वर्ष 2020 में, दुनिया लगातार महामारी की चपेट में थी और उस कठिन समय के दौरान हमने डिजिटल नवाचार की उल्लेखनीय शक्ति देखी। भारत एक विशाल और विविधतापूर्ण देश है जिसे डिजिटल क्रांति की लहर ने बदल दिया है। शिक्षा, मनोरंजन और यहां तक ​​कि नौकरियां भी सब कुछ ऑनलाइन हो गया। लेकिन इस तेजी से बदलाव में, हमें एक कड़वी सच्चाई का भी सामना करना पड़ा - डिजिटल अंतर जिसने शहरी और ग्रामीण भारत को अलग कर दिया। एक गहरे उद्देश्य से प्रेरित एकरूपे फाउंडेशन ने इस अंतर को पाटने के लिए अपना पहला कदम उठाया। हमारी यात्रा एक छोटी लेकिन हार्दिक पहल के साथ शुरू हुई। 27 दिसंबर, 2021 को प्रोजेक्ट शगुन बावन का जन्म  हमने उत्तराखंड के सुंदल गांव में बच्चों के एक समूह को वाई-फाई वाला एक लैपटॉप प्रदान करके शुरुआत की। यह सरल कार्य इन युवा दिलों में नए अवसर लाने का वादा था। जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमें एहसास हुआ कि हमारा मिशन केवल प्रौद्योगिकी के बारे में नहीं था। यह इन युवा मनों में आशा और जिज्ञासा जगाने के बारे में था। हमने कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेल और फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन

समाजसेवी यशोदा सिंह स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ७७वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रिएटिव्स वर्ल्ड मीडिया एकाडमी के संस्थापक अध्यक्ष एस.एस.डोगरा ने विशेष रूप से समाजसेवी यशोदा सिंह को उनके पचासवें जन्मदिन पर समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्राफी एवं तिरंगा-पटके से सम्मानित किया। गौरतलब है कि यशोदा कई वर्षों से हजारों लावारिश एवं निर्धन व्यक्तियों के शवों को विधिवत दाह-संस्कार सहित उनकी अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करने का अनोखा कार्य कर रही हैं।  जिला मंडी हिमाचल की मूल निवासी यशोदा के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए प्रमुख समाज सेवी संजय राणा परिवार ने विशेष रूप से बर्थडे पार्टी आयोजित की जिसमें हिमाचल प्रदेश के कई व्यक्तियों ने शिरकत करते हुए यशोदा को शुभकामनाएं दी।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने रेल भवन,बड़ौदा हाउस और त्रावणकोर हाउस को तिरंगे के रंग में रोशन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  रेल भवन भारतीय रेलवे का मुख्यालय है, बड़ौदा हाउस कभी दिल्ली में बड़ौदा के महाराजा का निवास स्थान था, और त्रावणकोर हाउस, जिसे त्रावणकोर महल के रूप में भी जाना जाता है, एक सांस्कृतिक परिसर और आर्ट गैलरी में तब्दील एक विरासत इमारत है। ओरिएंट ने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के इन तीनों स्थलों को तिरंगे रंग में रोशन किया है, जो आगंतुकों के लिए एक सम्मोहक दृश्य बनाता है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक, जो कि 2.8 बिलियन डॉलर विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने अपने ‘ओरिएंटलाइट्सअपइंडिया’ अभियान के अंतर्गत भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में रेल भवन, बड़ोदा हाउस और त्रावणकोर हाउस को तिरंगे के रंग में रोशन किया है। कंपनी ने देश में ही विकसित फसाड लाईटिंग समाधानों का उपयोग कर इन इमारतों को रोशन किया है , जिनमें रोशनी के स्तरों, रंगों, और इफेक्ट्स को कंट्रोलर्स के माध्यम से प्रोग्राम किया जा सकता है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, ‘‘हमें इस विश्वस्तरीय इमारतों को तिरंगे की थीम में रोशन करने पर गर्व है, जो भारतीय र

लिवप्योर का पहली तिमाही में राजस्व 50% की वृद्धि के साथ नई ऊंचाई पर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : लिवप्योर ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अपने राजस्व (आय) में लगभग 50% की शानदार वृद्धि की घोषणा की है। यह उपलब्धि उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति ब्रैंड की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।   लिवप्योर ने अपने सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की, जिससे लिवप्योर के उत्पादों और सेवाओं में ग्राहकों के भरोसे और विश्वास की पुष्टि होती है। कंपनी के रिटेल व्‍यावसाय ने कुल वृद्धि में 35% का योगदान दिया है।  वहीं आधुनिक व्यापार वर्ग में भी 87% की पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जबकि ई-कॉमर्स में 63% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। विशेष रूप से, वॉटर एज़ ए सर्विस (डब्ल्यूएएएस) व्यवसाय ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजस्व में आश्चर्यजनक रूप से 94% की वृद्धि दर्ज की और बाजार में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में लिवप्योर की स्थिति को मजबूत किया। लिवप्योर के प्रबंध निदेशक राकेश कौल ने कहा, “लिवप्योर में हमारी टीम पहली तिमाही में हासिल की गई प्रभावशाली वृद्धि से उत्साहित है। यह उपलब्धि हमारी टीम के सदस्यों के अथक प्रयासों और हमारे ग्राहको

डेट कलेक्‍शंस एसएएएस प्लेटफॉर्म क्रेडजेनिक्स ने सीरीज बी फंडिंग में 50 मिलियन डॉलर जुटाए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वैश्विक स्तर पर एसएएएस (Saas) आधारित डेट कलेक्‍शंस और रिजॉल्‍यूशन टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म क्रेडजेनिक्स (Credgenics), ने वेस्टब्रिज कैपिटल, एक्सेल, टैंगलिन वेंचर्स, बीम्स फिनटेक फंड और अन्य रणनीतिक निवेशकों के नेतृत्व में सीरीज बी फंडिंग राउंड में 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पूंजी जुटाई है। अब क्रेडजेनिक्स का मूल्यांकन 340 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल उत्पादों का नवाचार करने और उन्‍हें बेहतर बनाने, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विस्तार और अन्य बीएफएसआई उद्योग क्षेत्रों तक पहुंच बनाने में किया जाएगा।  क्रेडजेनिक्स ने भारतीय बाजार में एक शानदार उपस्थिति स्थापित की है और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में अपनी पकड़ बना रहा है। डिजिटलीकरण और विश्लेषण के माध्यम से डेट कलेक्‍शंस का प्रगतिशील विकास करने के साथ ही, कंपनी ने 2021 में अपने अंतिम धन उगाहने के बाद से उल्लेखनीय 7 गुना वृद्धि दर दर्ज की है। क्रेडजेनिक्स के डेट कलेक्शंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का सिलसिला जारी है। कंपनी ने नवाचार को बढ़ावा दिया है और बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग मे

काव्य संध्या "आजादी के तराने" आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - देशभक्ति से ओत-प्रोत "आजादी के तराने" - काव्य संध्या हिंदुस्तानी भाषा अकादमी एवं 'हम सब साथ-साथ' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जय सिंह आर्य की अध्यक्षता एवं प्रसिद्ध कवि विनय विनम्र की उपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर से आमंत्रित पैंतीस से अधिक कवि-कवियित्रियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।  इस काव्य संध्या में अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष सुधाकर पाठक, विजय शर्मा, विनोद पाराशर, सुशील भारती ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज की।  मंच संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया। इसी अवसर पर अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका हिन्दुस्तानी भाषा भारती के नवीनतम अंक का विधिवत विमोचन भी किया गया। अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक ने २०१५ से लेकर वर्तमान तक अकादमी के सफर तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

दिल्ली झिलमिल डाकघर में 1947 के विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - सीलमपुर सबडिवीजन क्षेत्र के अंतर्गत झिलमिल डाकघर में आजादी से पूर्व 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका के विषय पर भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान हुई घटनाओं की एक सचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय डाक के पूर्व चीफ़ पोस्ट मास्टर दमनेश कुमार ने किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट सीलमपुर सबडिवीजन के अधिकारी मोहम्मद साजिद विसाल रहे । झिलमिल डाकघर के पोस्ट मास्टर त्रिलोक नेगी ने सभी आगंतुकों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर झिलमिल डाकघर के रिटायर्ड एपीएम मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए अपने अनुभव बयान किए जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। स्वतंत्रता दिवस की सभी को मुबारकबाद पेश करते हुए मुख्य अतिथि दमनेश कुमार ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और भाईचारा ही हमारी ताक़त है मास्टर अलीशेर सैफ़ी मेरे भाई समान हैं वो मेरा बहुत सम्मान करते हैं और मैं उनका बहुत आदर करता हूं। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी मैं डाक विभाग को समर्पित हूं और डाक विभाग द्वारा

Delhi MCD School

चित्र