ज़कात को सही जगह देना जरूरी : अनीस सैफी
० इरफ़ान राही ० नयी दिल्ली- दिल्ली के आई टी ओ स्थित एवान ए ग़ालिब ऑडिटोरियम मे सैफी काउंट संस्था ने एक प्रोग्राम "हम " का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि अनीस सैफी डायरेक्टर इंटीरियर क्राफ्ट कंपनी व् विशिष्ट अतिथि अब्दुल अलीम सैफी थ्री स्टार इंजीनियर्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी अख्तर सैफी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी यू पी पुलिस ), मास्टर अली शेर, जहाँ आरा सैफी, रहीसुद्दीन सैफी, मुमताज़ सादिक़( प्रख्यात कवि व् लेखक) आदि मौजूद रहे संस्था के सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने बताया कि सैफी काउंट समाज मे जागरूकता लाने के लिए लगातार पिछले दो सालो से घर घर जाकर मुहीम चला रही है व् समाज के हर तबके को जागरूक कर रही है व् महिलाओं व्के बच्चो लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी स्कीमों को दिलवाने का काम कर रही है अब तक 1361 लोगो की मदद की जा चुकी है इस प्रोग्रम "हम" के जरिये संस्था ये सन्देश देना चाहती है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए व् हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करनी चाहिए संस्था के चेयरमैन सुहैल सैफी ने बताया कि हम एक नया कदम उठाने जा रहे है जिसमे सैफी काउंट ज़कात पहल के...