संदेश

मार्च 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज़कात को सही जगह देना जरूरी : अनीस सैफी

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली- दिल्ली के आई टी ओ स्थित एवान ए ग़ालिब ऑडिटोरियम मे सैफी काउंट संस्था ने एक प्रोग्राम "हम " का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि अनीस सैफी डायरेक्टर इंटीरियर क्राफ्ट कंपनी व् विशिष्ट अतिथि अब्दुल अलीम सैफी थ्री स्टार इंजीनियर्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, मास्टर शेर मोहम्मद, हाजी अख्तर सैफी (रिटायर्ड डिप्टी एसपी यू पी पुलिस ), मास्टर अली शेर, जहाँ आरा सैफी, रहीसुद्दीन सैफी, मुमताज़ सादिक़( प्रख्यात कवि व् लेखक) आदि मौजूद रहे संस्था के सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने बताया कि सैफी काउंट समाज मे जागरूकता लाने के लिए लगातार पिछले दो सालो से घर घर जाकर मुहीम चला रही है  व् समाज के हर तबके को जागरूक कर रही है व् महिलाओं व्के बच्चो लिए सरकार द्वारा मिलने वाली सभी स्कीमों को दिलवाने का काम कर रही है अब तक 1361 लोगो की मदद की जा चुकी है इस प्रोग्रम "हम" के जरिये संस्था ये सन्देश देना चाहती है कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए व् हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करनी चाहिए संस्था के चेयरमैन सुहैल सैफी ने बताया कि हम एक नया कदम उठाने जा रहे है जिसमे सैफी काउंट ज़कात पहल के...

बनोधिया वैश्य सभा के तत्वाधान मे होली मिलन एवं विवाह परिचय सम्मेलन

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली - बनोधिया वैश्य सभा पालम ,दिल्ली के तत्वाधान मे होली मंगल मिलन समारोह एवं विवाह परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन एम पी क्लब नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली, मे आयोजित किया गया! इस प्रोग्राम मे दिल्ली के अलावा मेरठ, अम्बाला, जगाधरी, पानीपत से बिरादरी के लोग भारी सख्या मे अपने परिवारों सहित पधारे तथा आयोजन मे शामिल हुए सदस्यों ने अपने अपने विचार भी रखे! इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सतीश कुमार वैश्य ने कहा कि बनोधिया वैश्य समाज दहेज़ जैसी कुरीति का हमेशा से विरोध करता आया है,साथ ही संस्था की अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था समाज हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम करती रहती है।  दिल्ली बाहर से आये लोगों ने भी अपने बनौधिया समाज की एकता और जागरूकता पर जोर दिया। बिरादरी के परिवारों के बच्चो ने नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर सभा के संरक्षक अशोक कुमार वैश्य ने कहा कि बनोधिया सनाज की युवा पीढ़ी को जागरूक होना चाहिए और अपनी बिरादरी की संस्कृति और परंपरा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने अपनी बिरादरी के इतिहास और समाज के लिए दिए गए बलि...

सृष्टि के सृजन में नर और नारी की अहम् भूमिका

चित्र
०  विनोद कुमार तकियावाला ०  आदिकाल से जब सृष्टि की रचना हुई तो सृजन के लिए दो किरदार की जरूरत हुई होगी नर - मादा। धरती प्रकृत्ति के संग मिलकर कई जीव जन्तु व पेड़ पौधे का निर्माण किया है। इस संसार मे कोई ऐसा नहीं जो अकेला ही श्रृजन नही कर सकता है।संसार के देवी देवता,मानव जीवन का उल्लेख तो हमारे वेद उपनिषद पुरान में भी उल्लेख मिलता है। जैसे - विष्णु-लक्ष्मी,राम-सीता,शिव-शक्ति,आदि । इससे स्पष्ट है कि नर-नारी के मिलन से मानव जाति के यात्रा क्रम में अंहम भुमिका रही है। इसमें कोई शक या शंका नही है।तभी तो इस श्रृष्टि में धरती -प्रकृति का अनोखा सहयोग व सामंजस्य है। इसी श्रंखला मे नर-नारी,पुरुष-औरत के सहयोग से परिवार,समाज व राष्ट्र का र्निमाण हुआ है।लेकिन आज के इस माॅर्डन वैज्ञानिक युग में नर - नारी के जीवन यात्रा में एक लम्बी खाई है,भले ही आज की नारी पुरुषो से कन्धे-कन्धे से मिला कर चल रही है।कुछ क्षेत्रो में नारी ने पुरुषो को पीछे छोड दिया है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमे आयें दिनो देखने,सुनने व पढ़ने को अक्सर मिलता रहता है।आज के पुरुष प्रधान समाज में कितना मुश्किल है,औरत के लिए एक अच...

विश्व पुस्तक मेले में पाठकों का उत्साह और अनेक लेखकों की पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने कहा कि विश्व पुस्तक मेले में पाठकों का रेस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा। इस दौरान पूरे नौ दिन हजारों लोग राजकमल के जलसाघर पहुंचे। हमें यह देखकर खुशी हुई कि उन लेखकों को भी पाठकों का बहुत प्यार मिला जिनकी किताब पहली बार प्रकाशित हुई हैं। 'जलसाघर' मे कई पुस्तकों पर बातचीत हुई और आस्तीक वाजपेयी की 'उम्मीद', त्रिपुरारि शरण की 'माधोपुर का घर', शशिकांत मिश्र की 'मीडिया लाइफ', सविता सिंह की 'प्रतिरोध का स्त्री-स्वर', विभांशु केशव की 'सरकारी कार्य में बाधा' और 'त्रिलोचन रचनावली' आदि नई पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। आस्तीक वाजपेयी के कविता संग्रह 'उम्मीद' का लोकार्पण हुआ। इस पुस्तक में संकलित कविताएँ मनुष्य के अकेलेपन, उसकी विफलता, समृद्धि और उम्मीद के ऐसे इलाकों में प्रवेश कर उन्हें आलोकित करती है जो अब तक लगभग अनछुए थे। लोकार्पण के दौरान मंच पर वरिष्ठ कवि अशोक वाजपेयी उपस्थित रहे। अशोक वाजपेयी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कवि-कुल का विस्तार हो रहा है।  त्रिपुरारि श...

असम में फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सुविधा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : असम को फिल्मों की शूटिंग और घूमने-फिरने के लिए सबसे बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में प्रमोट करने के प्रयास में असम टूरिज्म ने मुंबई के ग्रैंड हयात में एक रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में असम को फिल्मों की शूटिंग लेने के लिए मंजूरी के संबंध में सिगल विंडो क्लियरेंस स्टेट के रूप में पेश किया गया। बिजनेस टु बिजनेस इवेंट का उद्घाटन असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने किया। इस अवसर पर एटीडीसी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, असम सरकार के पर्यटन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव, असम सरकार के पर्यटन विभाग में सचिव और असम के पयर्टन विभाग के मुख्य अधिकारी शामिल थे। असम पर्यटन विकास निगम और महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने अपने-अपने राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एटीडीसी के चेयरमैन  ऋतुपर्ण बरुआ ने टूरिस्ट्स को असम की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह असम की ट्रिप प्लान करते हैं तो यह उनके लिए यादगार अनुभव होगा। असम सरकार में जनस्वास्थ्य इंजीनियरिंग, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल ब...

उत्तराखंड के 30 शिक्षण संस्थानों में लगाए मुफ्त सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं बर्निंग तथा हैंड सैनिटाइजर मशीने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली- चरैवेति चरैवेति- उत्तराखंड के 30 शिक्षण संस्थानों में लगाए मुफ्त सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं बर्निंग तथा हैंड सैनिटाइजर मशीने उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली, के अध्यक्ष बीएन शर्मा (पूर्व पी एफ कमिश्नर भारत सरकार), ने  भेंटवार्ता में बताया कि उनकी संस्था पिछले 22 वर्षों से समाज सेवा में सतत कार्यरत है . उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली, सितंबर 2000 के बाद लगातार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में जुटी हुई है करोना काल में मास्क, दवाई, सेनीटाइजर राशन,भोजन,ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर ,जूते, कंबल, जैकेट आदि आवश्यक वस्तुओं के वितरण सर्वविदित है इस संस्था ने हाल ही में पौड़ी गढ़वाल में 17, अल्मोड़ा के 3 तथा हरिद्वार के 10 शिक्षण संस्थानों (डिग्री एवं इंटर कॉलेजों तथा कन्या विद्यालयों ) में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन ( या वार्निंग मशीन) के एक़ - एक़ सेट निशुल्क स्थापित किए. इसके अलावा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में मुफ्त में 1000 सेनेटरी नैपकिन दिए. इन सेनेटरी नैपकिन को ...

एबी इनबेव इंडिया ने स्मार्ट जौ कार्यक्रम द्वारा 2000 से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हरियाणा  : फारुख नगर, एबी इनबेव ने ‘जौ उत्पादक दिवस’ के चौथे आयोजन के साथ जौ किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बल दिया। हरियाणा और राजस्थान के जौ किसानों को सम्मानित करने के लिए फारुख नगर, हरियाणा में आयोजित आज के कार्यक्रम में टेक्नॉलॉजी और फसल प्रबंधन के प्रयासों पर रोशनी डाली गई, जो किसानों की जरूरतों को पूरा कर कृषि उत्पादकता में सुधार लाने और वैल्यू चेन में सस्टेनेबिलिटी लाने पर केंद्रित हैं। हरियाणा सरकार में  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, जय प्रकाश दलाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा अमेरिकी दूतावास/अमेरिकी कृषि विभाग से मार्क रोज़मैन, एग्रीकल्चरल अटैची; मैरियानो बेलार्ड, सीनियर एग्रीकल्चरल अटैची और डॉ. संतोष सिंह, कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद थे। बेल्जियम दूतावास से विदेशी मामलों के मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार, टिमोथी सिन्हेव और कृषि एवं पशु कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, अनिल कुमार ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में फसल प्रबंधन के अनेक परीक्षणों का प्रदर्शन किया गया, ताकि किसानों को जौ उत्पादन की नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ वि...

रियल एस्टेट स्पेशलाइज्ड प्रोफेसनल कोर्स की अनूठी शुरुआत

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : रेरा (RERA)-रेगुलेटेड रियल एस्टेट सेक्टर में स्किल प्रदान करने के उद्देश्य से लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रियल एस्टेट स्पेशलाइज्ड प्रोफेसनल कोर्स की अनूठी शुरुआत करने के लिए प्रमुख ग्लोबल एजुकेटर्स 'सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन' के साथ हाथ मिलाया है। लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी (एलटीएसयू) और सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन रियल एस्टेट में अत्याधुनिक नौकरी पैदा करने वाले दो विश्व स्तरीय प्रोफेसनल कोर्सों- एमबीए और पीजी-डिप्लोमा कार्यक्रमों को प्रदान करने एक मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।  डॉ. संदीप सिंह कौरा, एलटीएसयू पंजाब के चांसलर रमन दुआ, संस्थापक और सीईओ सेव मैक्स ग्रुप, विपिन शर्मा कार्यकारी उपाध्यक्ष, सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन और अमरदीप सिंह (सीईओ सेव मैक्स रियल एस्टेट) कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस साझेदारी पर बात करते हुए सेव मैक्स ग्रुप के सीईओ और ग्रुप फाउंडर रमन दुआ ने कहा, "हमारा उद्देश्य रियल एस्टेट इंडस्ट्री में आने वाली पीढ़ियों के लिए रोजगार के अवसर...

'तू झूठी मै मक्कार' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पहुंची पिंक सिटी जयपुर, किया फिल्म का प्रोमोशन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मै मक्कार का प्रमोशन जोरो शोरों में हो रहा है। हालांकि जहां रणबीर और श्रद्धा के फैन्स प्रोमोशन्ल इवेंट्स में  दोनों की एक झलक देखने को उतावले है, वहीं मेकर्स ने अलग-अलग शहरों में फिल्म के लीडिंग स्टार के साथ प्रमोशन्ल एक्टिविटी प्लान की हैं, जिसके चलते अब सबकी पसंदीदा 'झूठी' श्रद्धा आज राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में अपनी फिल्म का प्रचार करती दिखाई दी। वैसे इससे पहले श्रद्धा पुणे, इंदौर और अहमदाबाद में भी फिल्म का जोरदार प्रोमोशन करती नजर आ चुकी हैं। तू झूठी मै मक्कार में रणबीर और श्रद्धा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म के प्रोमो से लेकर अब तक रिलीज हुए फिल्म के बाकी गानों ने भी लोगों पर अपना खूब जादू चलाया है। हाल ही में जारी फिल्म का शो मी द ठुमका पर फैन्स अपनी रील्स शेयर कर रहे है। ऐसे में अब बस किसी चीज का इंतजार है तो वह है 8 मार्च का जब अपने झूठी और मक्कार को फैन्स थिएटर्स में देख पाएंगे। तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित ...

मानव मन को समझना आज विज्ञान की सबसे बड़ी चुनौती: संजीवन व्याख्यान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - कवि संजीव मिश्र की स्मृति में मालवीय सभागार में संजीवन व्याख्यान के तहत प्रोफेसर धीरज सांघी व प्रोफेसर आशुतोष शर्मा का संवाद हुआ।  मानव मन को समझना आज विज्ञान की सबसे बड़ी चुनौती है यह कहना था भारतीय राष्ट्रीय वैज्ञानिक सघठन के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा का संजीवन व्याख्यान 2023 की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा अगले पाँच वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव मस्तिष्क की सभी सभी जटिलताओं को समझ लेगी परंतु मानव मन को समझना चुनौती बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारी शिक्षा अलग-अलग खानों में बट गई है जिन्हें जोड़ पाना ही वास्तविक शिक्षा का मर्म है मूल व्याख्यान में आईटी के विद्वान प्रोफेसर धीरज सांघी कुलपति जे के एल यू ने कहा कि आने वाले वर्षों में लगभग 50% शिक्षा ऑनलाइन हो जाएगी क्योंकि अधिकांश लोग अपनी आवश्यकता अनुसार अपनी शिक्षण सामग्री और समय तय करना चाहेंगे। तथा उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण हो जाएंगे यद्यपि श्रेष्ठ क्लास रूम शिक्षा का महत्व कम ना होगा। बड़े और श्रेष्ठ संस्थान की आवश्यकता बढ़ेगी व औसत दर्जे के शिक्षकों की कम होगी। उन...