संदेश

जनवरी 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan CM भगवान राम के स्लोगन रचित पतंगों का विमोचन { Qutub Mail }

चित्र

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम के स्लोगन से रचित पतंगों का विमोचन कर व पतंग उड़ा कर की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - पतंग महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान राम के स्लोगन से रचित पतंगों का विमोचन कर व पतंग उड़ा कर की। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ,राजस्थान व कार्यक्रम संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने मुख्यमंत्री का तिलक लगा कर शाल व दुपट्टा ओढ़ाकर तथा पतंग भेंट कर अभिंनंदन किया। मंगोड़ीवाला ने बताया कि पिछले चार दशक से पिताजी स्व.मोहनदास अग्रवाल ने धार्मिक परम्परा पर मकर संक्रान्ति पर्व मनाया जिसमें जयपुर के प्रमुख राजनीतिज्ञ,समाजसेवी व धर्मबंघुओ सहित प्रमुख उधोगपति व व्यापारी तथा ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी शख़्सियत पतंग महोत्सव में भाग लेती आई है। पतंग महोत्सव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वॅदी,गौ पालन मंत्री जोगाराम कुमावत,मेयर डॉ़.सौम्या गुर्जर,कांग्रेस नेता वैभव गहलोत प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,श्रवण बगड़ी,शिवपुरी मध्य प्रदेश से विधायक देवेन्द्र जैन,विधायक गोपाल शर्मा,विधायक प्रत्याशी चन्द्र मोहन बटवाड़ा,रवि नैय्यर , पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल,भाजपा नेता मुके

आंजनेय पर्वत : चट्टानी गुफाओ के बीच हनुमान व अंजनी मंदिर

चित्र
० लक्ष्मण बोलिया ०  कर्नाटक के होस्पेट विजयनगर जिले का रामायण कालीन नगर हम्पी जो 11 वीं शताब्दी तक विश्व का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र और समृद्घ नगर था, अब होस्पेट विजयनगर के नाम से जाना जाता है। यहीं पर किष्किंधा का शासक वानर राजा बाली का शासन था। इसी के पास है आंजनेय पर्वत ,जहां हनुमानजी का जन्म हुआ ।   वानर राज बाली के गुफा नुमा किले ,हनुमानजी के जन्म स्थान, अंजनी पर्वत पर स्थित हनुमान मंदीर जाने का कार्यक्रम तय हुआ  लेकिन कमलापुर निवासी विजयनगर मे केन्द्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सेवानिवृत 75 वर्षिय यूसुफ भाई, होटल क्लार्क इन के एक यात्री, अन्य शुभ चिंतक तथा डा.सेवदा भी दबी जुबान से आजनेय पर्वत पर जाने के लिए लगभग 600 संकरी , छोटी तथा गुफाओं के बीच उबड़ खाबड़, सीधी सीढिया चढ़कर कर जाना जोखिमपूर्ण मान कर नहीं चढने की सलाह दे रहे थे। कारण मेरी दो बार ओपन हार्ट सर्जरी, हार्ट के दोनो वाल्व आर्टिफिशल लगे हुए होने तथा उम्र भी 84 वर्ष होना ।  मेरे साथी डा.ओम प्रकाश सेवदा भी असमंजस मे थे कि कुछ समस्या होगई तो क्या होगा ?  हम दोनो इसी उहापोह में हनुमान जन्म स्थान आंजनेय पर्वत पर जाने क

एडवोकेट रईस अहमद "वतन के रत्न " अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में डब्लू.एन.आई मीडिया ग्रुप द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफ़ाक़उल्लाह खान व रामप्रसाद बिस्मिल की याद में 'सामाजिक एकता को सुनिश्चित करने में मीडिया की भूमिका' के विषय पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत के नामी-ग्रामी पत्रकारों, समाज सेवी व वकीलों के साथ भारी संख्या में सम्मानीय शख्सियतों ने शिरकत की।  जिसमे वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, क़मर आग़ा, टीवी नाइन भारतवर्ष की ऐंकर सुमेरा खान, इंडिया टुडे की पत्रकार मिलन शर्मा ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व एडवोकेट रईस अहमद को उनकी सामाजिक व क़ानूनी सेवाओ के लिए वर्ष 2024 के वतन के रतन अवार्ड से नवाज़ा गया। गौरतलब है कि इस मौके पर कमर आग़ा ने अपने भाषण में बताया कि अशफाक और बिस्मल एक गैर जानिबदार और लोकतांत्रिक देश चाहते थे, वहीं वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने वर्तमान हालात के मद्देनज़र कहा कि बीमारी पर बात करनी होगी तभी इलाज संभव होगा। जबकी मिलन शर्मा ने कहा कि समाज में फैली नफरत का इलाज संयुक्त प्रयासों से होगा इसके साथ ही सुमेरा खान ने फोरम