संदेश

अक्तूबर 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

99.20 प्रतिशत से उत्तीण अभिनन्दन मिश्रा को वायस हेड बॉय बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्व भारती पब्लिक स्कूल , सेक्टर 24 अरुण विहार नोएडा में एक कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्र- छात्राओं को स्कोलर बैच को सम्मानित करने का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय से जुड़े वर्तमान छात्र-छात्राओं के सराहनीय कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में अभिनन्दन मिश्रा को भी सीबीएसई की परीक्षा के कक्षा 10वीं में संस्कृत, अंग्रेजी तथा सोशल साइंस में शत-प्रतिशत 100 अंकों के साथ 99.20 प्रतिशत लाने के लिए भव्य समारोह में सम्मानित किया गया । साथ ही साथ अभिनन्दन को अपने स्कूल का वाईस हेड वाय भी चयनित किया गया है।   स्कूल की गठित चयन समिति छात्र -छात्राओं की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ उनके पाठ्येतर गतिविधियों के योगदानों की भी समीक्षा करती है और उसके बाद ही समिति के समक्ष उनके चयन को सुनिश्चित करने के लिए साक्षात्कार के लिए आमन्त्रित किया जाता।अभिनन्दन मिश्रा को भी इन सारी चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा है। विश्व भारती पब्लिक स्कूल की प्राचार्या वीरा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ पद या मेडल ...

भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए आगे आए ब्राम्हण समाज : प्रो. द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कानपुर। देश को विश्वगुरू बनाने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा की पुर्नस्थापना आवश्यक है। इस कठिन उत्तरदायित्व को स्वीकार करने के लिए ब्राम्हण समाज को आगे आने की जरूरत है। कानपुर में कान्यकुब्ज मंच द्वारा अग्रसेन भवन, किदवई नगर में आयोजित आचार्य बालकृष्ण पाण्डेय की जन्मशती समारोह में कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के विविध संगठनों के देश भर से आए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के राज्यसभा सदस्य डा. अशोक वाजपेयी रहे। इस मौके पर अनेक विभूतियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष की आसंदी से संबोधित करते हुए प्रो. द्विवेदी ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति ने भारतीय परिवार व्यवस्था और संस्कृति पर गंभीर हमला किया है। इसके चलते हमारे पांव उखड़ रहे हैं। अगर हमारे पारिवारिक मूल्य नहीं बचेंगें तो भारत भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में हम आदर के पात्र इसलिए हैं क्योंकि हमारे पास एक सुविचारित परिवार व्यवस्था है। यह व्यवस्था ही हमारी संस्कृति का आधार है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज वृद्धाश्रम बन रहे हैं, पहले बच्चे अनाथ होते थे और अब माता-पिता अनाथ है...

औरंगाबाद में होगा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राज्य सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन से संबद्ध बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राज्य सम्मेलन आगामी 28 अक्टूबर को औरंगाबाद में आयोजित किया जाएगा । यूनियन के प्रदेश महासचिव कमल कान्त सहाय तथा आयोजन समिति के संयोजक कमल किशोर ने बताया कि राज्य सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि पत्रकार हिस्सा लेंगे । इस कार्यक्रम में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व सदस्य एस एन सिन्हा के अलावा यूनियन के सभी प्रदेश स्तरीय प्रमुख पदाधिकारी भी 'बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में पत्रकारों की भूमिका ' विषय पर सेमिनार में अपने विचार रखेंगे ।  इस दौरान 'पत्रकारों को अपनी जिम्मेवारी के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए सरकार से अपेक्षित आवश्यक सुविधाएं पर भी चर्चा होगी । इसमें आज के दौर में मीडिया की गरिमा बनाए रखने में पत्रकारों के आचरण पर भी विमर्श होगा । यूनियन के महासचिव ने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर आयोजन तथा स्वागत समिति गठित कर दी गई है जिसकी घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी । राज्य सम्मेलन के साथ ही संगठन की सदस्यता के नवीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है ।  संयोजक कि...

दिल्ली के सीएम आवास पर हुक्का-खाट के साथ महापंचायत लगाने का एलान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली देहात से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार चल रहा आंदोलन, अब और तेज होने जा रहा है। इस बारे में पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली देहात के गांवों के लोग बीते डेढ़ महीने से लगातार अपने हक और न्याय की आवाज को पूरी ताकत से बुलंद कर रहे हैं। हर दिन दिल्ली देहात के किसी न किसी गांव में इसे लेकर पंचायतें आयोजित की जा रही हैं। इस बार दिल्ली देहात के लोग वर्षों से लंबित अपनी मांगों का पूर्ण समाधान चाहते हैं। इसे लेकर पिछले दिनों हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के आवास का घेराव भी किया। साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन भी किया। चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि देश कि राजधानी दिल्ली में दिल्ली के मूल निवासी आंदोलन करने को मजबूर क्योंकि हमारी ज़मीन कोडियो के भाव सरकार ने ले ली लेकिन मूलभूत सुविधाओं से हमे वंचित रखा जा रहा है सरकार बात करती है स्मार्ट सिटी बनाने कि स्मार्ट विलेज बनाने कि बात क्यों नहीं करती दिल्ली देश कि राजधानी है यहाँ पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक सब रहते है लेकिन दुर्भाग्य कि बात...

आईओसी और रिलायंस फाउंडेशन ने भारत में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए किया समझौता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई :  "रिलायंस फाउंडेशन ओवीईपी के लिए आईओसी के साथ साझेदारी करके खुश हैं। ओवीईपी खेल और शिक्षा दोनों को एक साथ लाता है। इस साझेदारी के साथ, हम भारत के 25 करोड़ स्कूल जाने वाले बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद कर रहे हैं। यह प्रोग्राम भारत के दूरदराज के गांवों और क्षेत्रों तक पहुंच कर बच्चों को अधिक अनुशासित, स्वस्थ, फिट और अधिक संपूर्ण जीवन शैली के विकल्प प्रदान करेगा। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने भारत में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) की सफलता के लिए रिलायंस फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। इस गठबंधन में ओलंपिक संग्रहालय भी साथ रहेगा। साझेदारों ने एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता युवाओं के बीच खेल के माध्यम से ओलंपिक मूल्यों आगे बढ़ाने का काम करेगा। आईओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाख ने मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (आरएफवाईसी) फुटबॉल अकादमी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने और भारत में आईओसी सदस्य तथा रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेरपर्सन नीता अंबानी ने, इस नए सहयोग पर अपनी सहमति व्यक्त की। समारोह के दौरान प्रेसिडेंट बा...

जो किसान हित में काम करेगा, वही देश और राज्य में राज करेगा

चित्र
० आशा पटेल ०  केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार को किसान-विरोधी सरकार है इस सरकार के द्वारा किसान-आंदोलन के साथ की गई वादा-खिलाफी को याद दिलाया। किसान आंदोलन भारत में पिछले 25-30 वर्षों में ऐतिहासिक आंदोलन था  जयपुर। संयुक्त किसान मोर्चा,राजस्थान का राज्य-सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस सम्मेलन में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की गई। सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा,राजस्थान की आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों सहित भावी आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान में शामिल सभी संगठनों के प्रमुख नेताओं ने अपनी बात रखते हुए राज्य में संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाते हुए किसान-आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सम्मेलन के आख़िर में संयुक्त किसान मोर्चा राजस्थान की समन्वय समिति का चुनाव किया गया जिसमें राजस्थान में मोर्चे में शामिल सभी संगठनों को शामिल किया गया है। समन्वय समिति में शामिल संगठन हैं - अखिल भारतीय किसान सभा,भारतीय किसान यू...

जेकेके में आर्टिस्टो का महाकुंभ 13 अक्टूबर से कारवां आर्ट एवम क्रॉफ्ट शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।।  "कारवां" की विभिन्न कलाओं की अनूठी प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी के लिए कलाकार कलाकृतियां बना रहे हैं मास्टर आर्टिस्ट अपनी श्रेष्ठ कला वह कलाकृतियां दिखाने का प्रयास करेंगे। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कृतियां भी होगी। प्रदर्शनी में शीशम की लकड़ी पर तारकशी, चंदन की लकड़ी से बनी कृतियां, मिनिएचर पेंटिंग, ब्लू पॉटरी जयपुर, जेमस्टोन मूर्तियां, मीनाकारी, जेमस्टोन पेंटिंग, मूर्ति कला, चावल पर सूक्ष्म लेखन, मोजाइक कला का प्रदर्शन होगा। राजस्थान राज्य के पी. एच. ई. डी. मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निवास स्थान पर "कारवां" - आर्ट एंड क्राफ्ट शो के फोल्डर व पोस्टर का विमोचन किया एवं पंजिका पुस्तिका में हस्ताक्षर देते हुए शुभकामनाएं दी। कारवां के को-ऑर्डिनेटर एवं प्रमोटर प्रदीप कुमार छाबड़ा ने बताया कि विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी में राज्य के शिल्पगुरु, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार व अन्य उत्कृष्ट कलाकारों की कलाकृतियां देखने को मिलेगी। इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन कलाकार प्र...

ब्रिटानिया गुड डे ने अपनी कुकीज़ में क्लेफ्ट मुस्कान को शामिल किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : ब्रिटानिया गुड डे ने विश्व मुस्कान दिवस® पर एक दिल छू लेने वाले 'क्लेफ्ट कुकी कैंपेन' का अनावरण किया है। ब्रिटानिया गुड डे को असंख्य मुस्कुराहटों से सजी अपनी प्रतिष्ठित कुकीज़ के लिए विशेष रूप से पसंद किया जाता है। इस प्रकार, अपनी विविधता और सबको साथ लेकर चलने के अनुरूप ब्रैंड ने उन बच्चों की मुस्कुराहट को समर्थन दिया है, जिनका जन्म कटे होंठ और तालु के साथ हुआ  दुनिया भर में कटे होंठ के साथ जन्म की सबसे अधिक घटनाओं में से एक के रूप में भारत लम्बे समय से जूझ रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण यहाँ की विशाल जनसंख्या को समझा जा सकता है, जहाँ सालाना लगभग 35,000 बच्चे इस स्थिति के साथ जन्म लेते हैं। क्लेफ्ट्स, जिसमें ऊपरी होंठ और / या मुँह के तालु में गैप शामिल होता है, यह एक ऐसी प्रचलित जन्म स्थिति है, जिसे सभी सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमियों में देखा जाता है। इस विश्व मुस्कान दिवस® पर, ब्रिटानिया गुड डे ने मैककैन वर्ल्ड ग्रुप के सहयोग से, अपनी कुकीज़- 'क्लेफ्ट कुकीज़' के एक विशेष संस्करण की पेशकश की है। यह पहल सीमित-संस्करण पैक्स को निर्मित करने ...