संदेश

नवंबर 17, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल कवि खोज प्रतियोगिता 2020 शब्दाक्षर द्वारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - बाल कवि खोज प्रतियोगिता, शब्दाक्षर द्वारा जूम एप के माध्यम द्वारा एक अनूठे डिजिटल कार्यक्रम का आयोजन हु । यह कार्यक्रम दो सत्रों में बहुत ही खूबसूरती से चला । सन्स्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप  व दिल्ली इकाई की अध्यक्षा सन्तोष कुमारी 'संप्रीती'  ने बहुत ही मनोयोग व उत्साह से इस कार्य को किया। इसकी शुरुआत काफी पहले से शुरु हो गई थी।  अत्याधिक मात्रा में बच्चों का डिजिटल माध्यम से प्रवेश हुआ।इसमें अपने-अपने घरों से ही मोबाइल एवम कम्प्यूटर के माध्यम से कविताएं सुनाकर, सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता की विशेषता ये रही कि इसमें अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा संचालन आदि का दायित्व बहुत ही निपुणता व खूबसूरती से बखूबी निभाया गया। बच्चों के काव्यपाठ पर अपनी विशेष टिप्पणी करने तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने हेतु दिल्ली से वरिष्ठ व अन्तराष्ट्रीय  साहित्यकार ,कवयित्री कीर्ति काले  ने बच्चों को अपना स्नेह दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी कीर्ति काले थी उन्होने बच्चों को सम्बोधित किया ।संस्था के रा...

कूटनीति में कोई देश किसी का स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता

चित्र
0 आर.के. सिन्हा 0   जब    भारत की चीन और पाकिस्तान से    लगने वाली    सीमा    पर तनाव कई महीनों से बरकरार चला आ है. तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिवाली पर देश की सीमाओं की रखवाली करने वाले जवानों के साथ रहना अत्त्यॅंत ही महत्वपूर्ण है। वे तो पिछले कई वर्षों से दीपोत्सव देश के जवानों के साथ ही मनाते रहे हैं। उन्होंने कहा की उनकी दिवाली तभी पूर्ण होती है जब वह जवानों के साथ होते हैं ,  चाहे   वह बर्फ से ढके पहाड़ हों या रेगिस्तान। इस बार प्रधानमंत्री ने साफ संकेतों में चीन और पाकिस्तान को सॅंयुक्त रूप से यह बता दिया है कि   “ आज का भारत समझ और पारस्परिक अस्तित्व में विश्वास तो जरूर रखता है लेकिन अगर हमारे धैर्य की परीक्षा ली जाएगी तो हम उसी भाषा में हम भी बराबरी से जवाब देंगे।” कहना न होगा कि उनका संदेश बीजिंग से लेकर    इस्लामाबाद तक तो चला ही गया होगा। चीन-पाकिस्तान को ललकारने का मतलब भारत अपने इन चिऱ शत्रुओं    से सरहद पर प्रति दिन ही लोहा ले रहा है। लेकिन ,  भारत को तो अपने इन दुष्ट पड़ोसी मुल्को...