संदेश

मई 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ.कृति भारती की मदद से सुगंधा ने बाल विवाह की जीती जंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। अबूझ सावे के तौर पर बाल विवाह करवाए जाने की कुप्रथा से भी जुडा आखातीज यानी कि अक्षय तृतीया पर्व सुगंधा (बदला हुआ नाम) के लिए जीत की खुशियां लेकर आया। आखातीज के मौके पर सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं डॉ.कृति भारती के संबल से सुगंधा का बाल विवाह बालिग होने पहले ही निरस्त हो गया। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय ने सुगंधा के महज 10 साल की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाकर आखातीज पर समाज को कड़ा संदेश दिया।। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी कमठा मजदूर की बेटी 17 वर्षीय सुगंधा का महज 10 साल की उम्र में बाल विवाह हो गया था। सुगंधा 7 साल तक बालविवाह का दंश झेलती रही। उसे गौना करवाकर 16 साल की उम्र में ससुराल भी भेज दिया गया था। जहां उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। इस बीच सुगंधा को जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त की मुहिम के बारे में महिला पुलिस थाने से जानकारी मिली। सुगंधा ने डॉ.कृति से मुलाकात कर पीडा बताई। जिसके बाद डॉ.कृति ने करीब पांच माह पहले सुगंधा ...

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर लिया 100 मूर्तियों की प्राण- प्रतिष्ठा कराने का संकल्प

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्री नगर स्थित कांवटिया सर्किल पर स्थित पीपलेष्वर महादेव मंदिर में पूर्ण विधि विधान से हजारो ब्राह्मणों की उपस्थिति में हुई और यहां भगवान परशुराम का नियमित पूजन अर्चना प्रारम्भ हो गई। कार्यक्रम संयोजक आशीष पराशर ने बताया कि इस अवसर पर 11 विद्वान पण्डितों से विधि विधान से वैदिक मंत्रो के साथ भगवान की प्राण प्रतिश्ठा की। मुख्य यजमान रोहित शर्मा धर्मपत्नी सरोज ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पंचकुण्डीय यज्ञ, गणेश मण्डल पूजन, अर्चना, जलाधिवास, अन्नाधिवास, माहान्यास प्राण प्रतिश्ठा के साथ परशुराम जी की प्राण प्रतिश्ठा की गई। इस अवसर पर विभिन्न अधिवास, स्नान, अभिशेक किया गया। पण्डितों ने ‘‘तन्नो परषुराम प्रचोदयात’’ मंत्र के साथ हवन में आहूतिया अर्पित की। पुरूशुक्त से भगवान परशुराम का विधिवत पूजन कर प्राणो का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नगर परिक्रमा के भाव से पहले मूर्ति की यात्रा निकाली गई। जिसमें षंख, ध्वनी, घण्टे-घडियाल बजाते हुये परषुराम के जयकारे के साथ तपती धूप में सैंकडो महिलायो और श्रद्व...

ईएआर डेलीगेशन का व्यापार मंडल दुबई-आबूधाबी-शारजाह के दौरे से लौटा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने इस दल का नेतृत्व किया और दुबई कें दो बड़े व्यापारिक संगठनों इण्डिया बिजनेस प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष साहित्य चतुर्वेदी व राजस्थान बिजनेस प्रोफेशनल ग्रुप के चेयरमेन अशोक ओढ़रानी व अध्यक्ष राकेश बोहरा के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया क्लब दुबई में एक आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि इण्डिया एम्बेसी के ट्रेड व कॉमर्स के काउंसलेट जनरल कालीमुत्थु थे।  आरबीपीजी के अध्यक्ष राकेश बोहरा व चेयरमेन अशोक ओढ़रानी ने मुख्य अतिथि कालीमुत्थु व ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन का दुप्पट्टा व माला पहना कर स्वागत किया, अपने भाषण में आरबीपीजी के अध्यक्ष राकेश बोहरा ने यूएई से आए लगभग 200 और राजस्थान से आए 40 उद्योगपतियों को दोनो देशों के मध्य बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट की सम्भावनाओं व आयात निर्यात के व्यापार की गुणात्मक वृद्धि पर प्रकाश डाला जिसमें इवी, लिथियम आयन बेट्री, सोलर के (BOT) बिल्ट ओपरेट व ट्रांसफर प्रोजेक्ट, इंजिनियरिंग कम्पोनेन्ट,  नई टेक्नोलॉजी आधारित उद्योग, शिक्षा व संस्कृति आदान-प्रदान, ट्यूरिज्म, फूड प्रॉडक्ट, वायर्स व केबल्स केमिकल्...

नए आपराधिक कानून पीड़ित-केंद्रित व न्याय-केन्द्रित : डॉ. मालिनी अग्रवाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | नए आपराधिक कानून पीड़ित-केंद्रित बनने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव के मद्देनजर पीआईबी राजस्थान कार्यालय ने एक वार्तालाप का आयोजन किया ।  गृह मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों के लिए तीन नए आपराधिक कानूनों पर जयपुर में आयोजित कार्यशाला ‘वार्तालाप’ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस ट्रेनिंग) डॉ. मालिनी अग्रवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई, 2024 से तीन नए आपराधिक कानून देशभर में लागू हो जाएंगे।  डॉ. मालिनी अग्रवाल ने कहा कि आज साइबर अपराधों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानून - भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, के 25 दिसंबर 2023 को कानून बनने के साथ ही भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग की शुरुआत हुई है। तीन नए प्रमुख कानूनों का मकसद सजा देने की बजाय न्याय देना है। भारतीय आत्मा वाले इन तीन कानूनों से पहली बार हमारी आपराधिक न्यायिक प्रणाली भारत द्वारा, भारत के लिए और भारतीय संसद द्वारा बनाए गए कानूनों से चलेगी। इन न...

बीओआई रक्षक पैकेज हेतु भारतीय तटरक्षक बल के साथ किया समझौता

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय तट रक्षक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके रक्षा क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, जो अपनी "बीओआई रक्षक वेतन/पेंशन बचत योजना" के तहत सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ एक रक्षा सेवा वेतन पैकेज की पेशकश कर रहा है। हस्ताक्षर समारोह तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय तटरक्षक का प्रतिनिधित्व नरेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक और प्रधान निदेशक (प्रशासन) ने किया था और बैंक ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व शारदा भूषण राय, मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय (संसाधन/विपणन/जीबीडी) मुंबई ने किया । इस अवसर पर लोकेश कृष्णा, महाप्रबंधक एफजीएमओ नई दिल्ली अजय कुमार पंथ, उप महाप्रबंधक, सरकारी व्यवसाय विभाग भी उपस्थित थे। इस विशेष बीओआई रक्षक पैकेज के माध्यम से, बैंक ऑफ इंडिया भारतीय तट रक्षक, दिग्गजों और अग्निवीरों के सभी रैंकों को 150 लाख तक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज, 50 लाख रुपये तक स्थायी कुल विकलांगता कवर, 100 लाख रुपये तक हवाई दुर्घटना कवर और 25 लाख रुपये का स्थायी आंशिक विकलांगता कवर सहित कई लाभ प्रदान कर...

भगवान परशुराम की जयंती पर निकाली बाइक रैली

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में वैशाली नगर में सांगानेर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज ने मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया वैशाली नगर में नर्सरी सर्किल पर सैकड़ों लोग अपनी मोटर साइकिलों पर भगवा झंडा लगाए हुए इकट्ठे हुए  वहां से भगवान परशुराम के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए झारखंड महादेव मंदिर पहुंचे जहां कार्तिकेय भारद्वाज ने सभी युवा साथियों को संबोधित किया और बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु  के छठे अवतार हैं उन्होंने 21 बार इस धरती से पापियों का नाश किया था और कलयुग में 7 चिरंजीवियों में से एक भगवान परशुराम हैं वे शास्त्र और शास्त्र दोनो के ज्ञाता थे । रैली में दर्शील भट्ट, बंशी चौधरी , रुद्र, अंशु, आदि लोग मौजूद रहे ।

"गौ एवं गौवंश की संवैधानिक कानूनी स्थिति" का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। गौ वंश देश की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। 'राष्ट्रीय गौधन महासंघ' के संयोजक विजय खुराना द्वारा संकलित एवं प्रकाशित पुस्तक "गौ एवं गौवंश की संवैधानिक कानूनी स्थिति" इस बारे में विस्तृत प्रकाश डालती है। इस पुस्तक का विमोचन एवं आत्म-निर्भर गौशालाओं पर चर्चा का आयोजन विश्व युवक केंद्र पर किया गया। इसका विमोचन विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यपाल असम एवं पूर्व उप-राज्यपाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रो जगदीश मुखी थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस शम्भूनाथ श्रीवास्तव मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष तनेजा ने की। राष्ट्रीय गौधन महासंघ द्वारा देश में गौधन को बढ़ावा देने के लिए गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन पूर्व में मुफ्त में देने का निर्णय लिया था। राष्ट्रीय गौधन महासंघ के संयोजक विजय खुराना का कहना है कि गाय इस देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। महासंघ देश में 22 हजार गौशालाएं संचालित कर रहा है। हमा...

सुधामुक्ति आयुर्वेदिक दवा : मधुमेह प्रबंधन में एक नया युग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  सुधामुक्ति आयुर्वेदिक दवा लॉन्च कर रहा है, जो मधुमेह प्रबंधन में एक अभूतपूर्व कदम है।  प्रशांत कुमार, ओजेएसपी के संस्थापक के दृष्टिकोणी नेतृत्व में विकसित सुधामुक्ति आयुर्वेदिक दवा उनके व्यक्तिगत यात्रा का संग्रह है जिसमें मधुमेह के साथ उनकी लड़ाई और प्रभावी, प्राकृतिक समाधानों की खोज भी शामिल है। मधुमेह से लड़ाई ने उन्हें परंपरागत औषधियों और आलोचनात्मक आयुर्वेदिक उपचारों की खोज की प्रेरित किया। परंपरागत इलाजों की सीमाओं से परेशान होकर, उन्होंने पूर्णत: नैतिक, सुरक्षित, और प्रभावी रूप से मधुमेह के संक्रमण को प्रबंधित करने का अभियान शुरू किया। सुधामुक्ति आयुर्वेदिक दवा प्राचीन जड़ी-बूटियों और आधुनिक विज्ञान के शक्ति का उपयोग करके स्वस्थ रक्त चीनी स्तर का समर्थन करने और सामान्य उपाशूय आरोग्य को सुधारने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। प्रत्येक खुराक को एश्वगंधा, करेला बीज, और मेथी जैसे तत्वों के साथ सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जो उनकी प्रभावी खुराकी गुणों को समर्थन करता है। यह अद्वितीय मिश्रण इंसुलिन संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने, चीनी ...

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया WJSA का पुनर्गठन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल । वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की इकाई वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी (डबल्यूजेएसए) का पुनर्गठन करते हुए प्रो. संजय द्विवेदी को चेयरमैन मनोनीत किया है। बिहार के लेखक ध्रुव नारायण गुप्त को मानद सदस्य और ओम प्रकाश यादव को मानद सदस्य मनोनीत किया गया है।  सात सदस्यीय इस एसआरबी में देश के वरिष्ठ पत्रकार उदय चन्द्र सिंह को वरिष्ठ पत्रकार मानद सदस्य और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किंकर कुमार को मानद विधिक सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कौशल और राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ अमित रंजन को कार्यालयी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह पुनर्गठन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया है। पटना में स्व नियामक इकाई डबल्यूजेएसए की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी नियामक इकाई डबल्यूजेएसए इन महानुभावों के साथ वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को स्थापित करेगी बल्कि अंतर्रा...