संदेश

सितंबर 4, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

36वें राष्ट्रीय खेल,7,000 एथलीटों के 36 स्पर्धाओं में भाग लेने की उम्मीद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अहमदाबाद -36वें राष्ट्रीय खेल, जिसकी थीम ‘खेल से एकता का उत्सव’ (सेलिब्रेटिंग यूनिटी थ्रू स्पोर्ट्स) है, सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे हैं और 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे। राज्य के कम से कम छह शहर - अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर - मेजबान की भूमिका में होंगे। नई दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धा की मेजबानी करेगा। 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7,000 एथलीटों के 36 स्पर्धाओं में भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें सर्वाधिक पारंपरिक ओलंपिक खेल भी शामिल हैं। मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल भी पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल होंगे 36वें राष्ट्रीय खेलों का पूर्वावलोकन कार्यक्रम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में अहमदाबाद के ईकेए एरिना ट्रांसस्टेडिया में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस आकर्षक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस भव्य समारोह में राज्य भर से 9,000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है...

भारत की पहली "नाइट स्काई सैंक्चुअरी" लद्दाख में स्थापित की जाएगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - हनले इस परियोजना के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह लद्दाख के सबसे ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्र में स्थित है और किसी भी प्रकार की मानवीय बाधाओं से दूर है और यहां पूरे साल आसमान साफ रहता है और शुष्क मौसम की स्थिति मौजूद रहती है।भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने एक विशिष्ट और अपनी तरह की लद्दाख में भारत की पहली "नाइट स्काई सैंक्चुअरी" स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस सैंक्चुअरी की स्थापना का कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह डार्क स्काई रिजर्व चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के हिस्से के रूप में लद्दाख के हनले में स्थापित किया जाएगा। इससे देश में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलिस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलों में से एक होगा। यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर के साथ मुलाकात करने के बाद दी।डॉ.जितेंद्र सिंह ने बताया कि केन्द्र शासित प्रशासन लद्दाख स्वा...

उत्तराखंड की बेहतरीन स्थिति के लिए सभी समाजिक संगठनों को एक साथ आना पडेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - गढ़वाल हितैषिणी सभा का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अगुवाई में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचा जहां उन्होंने शहीद स्मारक देहरादून कचहरी पहुंच ,1सित. व 2सितम्बर .1994 खटीमा और मंसूरी में त्तकालीन मुलायम सिंह सरकार द्वारा गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियो को अपने श्रृद्धासुमन अर्पित करे और अपने उद्गगार व्यक्त किए,साथ ही उस सभा में ये भी तय हुआ कि  उत्तराखंड की बेहतरीन स्थिति के लिए सभी समाजिक संगठनों को एक साथ आना पडेगा । तत्पश्चात गढ़वाल हितैषिणी सभा का शिष्टमंडल भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्य उपाध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी और कामना की उनके नेतृत्व में उत्तराखंड और ऊंचाईयों को छूएगा।और साथ ही सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने शुभंकर भेंट किया। उसके बाद ये शिष्टमंडल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिसमें कि मोबाइल होस्पिटल की मुहीम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिह रावत से भेंट की और उनको चल अस्पताल के बिषय में विस्तार से बताया और मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इस शिष्टमंडल में सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट,सह कोष...

अजय सिंह बिष्ट कर्मवीर सम्मान से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पालिटिकल ट्रस्ट पत्रिका ने कांस्टीट्यूशन क्लब में "आत्मनिर्भर भारत " विषय पर सम्मेलन आयोजित किया जिसमें प्रबुद्घ जनों ,प्रतिष्ठित पत्रकारों ने भाग लिया पत्रकारों ,साहित्यकारों व संमाजसेवियों से खचाखच भरे सभागार में गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट को कर्मवीर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभा की ओर से कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र गुसांई ,श्रीमती यशोदा घिल्डीयाल एवं सोशल मीडिया प्रभारी  रूपचन्द बरोली भी उपस्थित थे ।