संदेश

जुलाई 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एंजेल वन ने ऑनलाइन निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्‍च किया JagrukTejaBhai

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई  : एंजेल वन लिमिटेड ने सभी प्लैटफ़ॉर्मों पर उद्योग का पहला फ्रॉड अवेयरनेस कैम्‍पेन- JagrukTejaBhai लॉन्‍च किया है। मार्केट लीडर के रूप में, एंजेल वन खुदरा निवेशकों के हितों की रक्षा करना अपना कर्त्तव्य मानता है। इस विज्ञापन के माध्यम से इसका लक्ष्य निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए घोटालेबाजों द्वारा प्रयोग किये जाने वाली तरकीबों के बारे में निवेशकों को शिक्षित और सूचित करना तथा उनके बीच जागरूकता पैदा करना है। इस कैम्‍पेन का लक्ष्य बाज़ार में हो रही सामान्य वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह खुदरा निवेशकों को धोखाधड़ी की गतिविधियों को पहचानने और उनसे बचने के बारे में शिक्षति करके उन्हें सशक्त करता है। विज्ञापन का उद्देश्‍य खुदरा निवेशकों को अपने निवेशों की रक्षा के लिए अग्रसक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें वित्तीय नुकसान से बचाना है। मल्‍टी-प्लैटफॉर्म रणनीति के साथ यूट्यूब, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लॉन्‍च किये गए इस कैम्‍पेन को प्रभाव पैदा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह आठ भागों की सीरीज वा

स्वास्थ्य आरोग्य पुरस्कार 2023 में अभिनेत्री एंजेलीना भारवा सेलिब्रिटी अतिथि रही

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार द्वारा इवेंट स्वास्थ्य आरोग्य पुरस्कार 2023 में अभिनेत्री एंजेलीना भारवा सेलिब्रिटी अतिथि रही। सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत होती है ऐसा मानना है फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी एंजेलिना भारवा को फिल्म उद्योग जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहा गया । मुख्य अतिथि मनोज कोटक रहे । अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार द्वारा इवेंट स्वास्थ्य आरोग्य पुरस्कार 2023 का आयोजन मुंबई के दयानंद banquet हांल मुलुंड मुंबई किया गया। अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार द्वारा इवेंट स्वास्थ्य आरोग्य पुरस्कार 2023 समारोह में बॉलीवुड और टेलीविजन की प्रमुख हस्तिया शामिल हुए , जिन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार द्वारा इवेंट स्वास्थ्य आरोग्य पुरस्कार 2023 मनोरंजन और फिल्म उद्योग का सम्मान और सराहना करता है और योग्य कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों को सम्मानित करता है जो भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं। राज्यपालों, मशहूर हस्तियों, प्रतिनिधियों,

अब आन्दोलन जनता के बीच ले जाने की तैयारी

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। अब"यह सिर्फ जमीन बचाने या सिर्फ बनारस की संस्कृति व विरासत के निशानों को बचाने का आन्दोलन नहीं है; बल्कि यह लोकतंत्र व भविष्य बचाने तथा आजादी के सपनों के नायकों के सपनों का भारत बनाने का आन्दोलन है. इस आन्दोलन को जन आन्दोलन में तब्दील कर देना है." "यदि हम गांधी - जेपी की वैचारिक विरासत को नहीं बचा पाएंगे तो आगे चलकर बनारस की विरासत के कई निशान मिटा दिए जायेंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे. " सविनय अवज्ञा आन्दोलन के 47 वें हुई राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक इस चेतावनी और संकल्प के साथ सम्पन्न हुई. इस मौके पर स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को उनके सर्वोदयी प्रयासों के लिए याद किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पूर्व विधायक अजय राय, निगम पार्षद वकार , किन्नर नेता सलमा आदि के अलावा सीपीआई माले, आम आदमी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत कई दलों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया. पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने सवाल उछाला कि यदि गुजरात के किसी छात्रावास में खाने का रेट बढ़ाने के खिलाफ लड़ाई सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन में तब्दील हो स