संदेश

सितंबर 26, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

‘हरित क्रांति’ को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश हैं ‘तीन काले कानून’

चित्र
मोदी सरकार ने तीन काले कानूनों के माध्यम से किसान, खेत-मज़दूर, छोटे दुकानदार, मंडी मज़दूर व कर्मचारियों की आजीविका पर एक क्रूर हमला बोला है। किसान-खेत मजदूर के भविष्य को रौंदकर मोदी जी ने उनके भाग्य में बदहाली और बर्बादी लिख दी है। यह किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र है।   आज देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ भारत बंद के माध्यम से धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं। अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदो की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। संसद में संविधान का गला घोंटा जा रहा है और खेत खलिहान में किसानों-मजदूरों की आजीविका का। देश में कोरोना, सीमा पर चीन और खेती पर मोदी सरकार हमलावर है। किसान विरोधी यह तजुर्बा भाजपा शासित बिहार में भाजपा ने साल 2006 में शुरू किया था और अब घुन की तरह पूरे देश की खेती और किसानी को तीन कृषि विरोधी काले कानूनों की शक्ल में निगल रहा है। 

स्मार्ट टीवी में उन्नत तकनीकें मौजूद जैसे माइक्रो डिमिंग,हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल,एचडीआर और एचडीआर प्रो

चित्र
एफएचडी मॉडल टवी देखने का बेहतर अनुभव देते हुए एचडीआर, आईपीक्यू इंजिन और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दूसरी तरफ, 4के यूएचडी डिवाइस हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, एचडीआर प्रो, डॉल्बी डीटीएस और स्मार्ट होम कनेक्टिविटी, व अन्य जैसे फीचर पेश करते हैं। साथ ही, इन टीवी में अलग स्पोर्ट्स मोड फीचर दिया गया है, जिनने खेल और ऐक्शन फिल्में देखने का जीवंत अनुभव मिलता है। इन डिवाइस का डॉल्बी ऑडियो शानदार इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देता है। नयी दिल्ली : युवा उपभोक्ताओं को और भी मनोरंजन देने के लिए, दुनिया की शीर्ष दो टेलीविज़न ब्रांड्स में से एक और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, टीसीएल अमेज़न पर टीसीएल टीवी डेज़ की मेजबानी कर रही है। इस विशेष बिक्री आयोजन में, ब्रांड आकर्षक कीमतों पर फुल एचडी, 4के अल्ट्रा एचडी और एआई 4के यूएचडी टीवी पेश करेगा, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं। यह बिक्री 25 सितंबर से  27 सितंबर तक जारी रहेगी।   टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “आज का आधुनिक उपभोक्ता हमेशा मनोरंजन पाने के नए तरीके खोजता रहता है, और वह समझदारी से खर्च करने का भी इच्छुक है।

सबसे बड़ी अखिल भारतीय प्रवेश और स्काॅलरशिप परीक्षा

चित्र
नयी दिल्ली ; विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के प्रमुख संस्थानों में एक विद्यामंदिर क्लासेस ने  विद्यामंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट (टप्फ) के सहर्ष शुभारंभ करने की घोषणा की है। यह आईआईटीजेईई और नीट के 1 लाख से अधिक़ उम्मीदवारों के लिए इस वर्ष सबसे बड़ी प्रवेश और स्काॅलरशिप परीक्षा होगी। आईआईटीजेईई और नीट प्रवेश परीक्षा तैयारी के अग्रणी संस्थान वीएमएस का इसके माध्यम से दोनों परीक्षाओं के उम्मीदवारों के उच्च अंक प्राप्त करने मार्ग प्रशस्त करना है। यह परीक्षा 24 अक्टूबर और 1 नवंबर 2020 को आॅनलाइन होगी। इसके माध्यम से अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले क्लासरूम और आॅनलाइन प्रोग्राम में दाखिले होंगे। उम्मीदवार इन दो में परीक्षा की कोई तिथि चुन सकते हैं। इस तरह परीक्षा के समय त्योहारों के बावजूद उन्हें अपनी पसंद से तिथि चुनने की सुविधा होगी। महामारी के मद्देनजर पिछले साल की तुलना में शुल्क नहीं बढ़ाने का विद्यामंदिर प्रबंधन ने निर्णय लिया है यानी विद्यार्थी पुराने शुल्क पर तैयार करने का लाभ लेंगे। परीक्षा में योग्य होने पर उन्हें केवल 9,999 रुपये का भुगतान कर कोर्स में पंजीकरण कराना है और शेष राशि वे अप

व्यापक रेन्ज जिसमें हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले वॉटर हीटर्स

चित्र
ओरिएंट इलेक्ट्रिक के पास विभिन्न आकारों और क्षमताओं वाले स्टोरेज, इंस्टैन्ट और गैस वॉटर हीटर्स की एक व्यापक श्रृंखला है, जो हर जरूरत और स्थान के लिये उपयुक्त है। कंपनी की संपूर्ण वॉटर हीटर श्रृंखला बिजली की बचत करती है और अपनी श्रेणी में अग्रणी एवं अत्याधुनिक फीचर्स और वारंटी के साथ आती है, ताकि सालों तक मैन्टेनेन्स की चिंता न रहे। ओरिएंट की वॉटर हीटर्स श्रृंखला में आईओटी- इनेबल्ड मॉडल्स भी है, जो वाई-फाई पर काम करते है और जिन्हे  वॉइस असिस्टैन्ट्स द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। नयी दिल्ली :ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधिकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने डेकोरेटिव वॉटर हीटर्स की नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की है। इन वॉटर हीटर्स का डिज़ाइन और फिनिश आकर्षक है, जो बाजार के बदलते प्रचलन और उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप है। नई श्रृंखला में स्टोरेज और इंस्टैन्ट वॉटर हीटर्स मौजूद हैं, जो हर आधुनिक किचन और बाथरूम के लिए उपयुक्त विकल्प हैं । नये मॉडल्स में डिज़ाइनर मार्बल फिनिश वाला नियो आर्ट इंस्टैन्ट वॉटर हीटर और विशिष्ट डिज़ाइन

कविता // मासूम की सर्च

चित्र
शालिनी तनेजा एक दिन बच्चा बोला माँ से       चलो पापा को सर्च करें  डॉट कॉम पर मिलते पापा          अमेजॉन भी ऑफर दे  जिसने सुना हँसी आ गई     मां का ह्रदय चीत्कार करें  क्यों ढूंढे बच्चा पापा को        इस पर भी कुछ गौर करें  ताने -बाने जब उलझें रिश्तों के          भाव गौण हो जाते हैं  खून के रिश्ते भी जाने क्यों ?          अक्सर मौन हो जाते हैं मातृत्व भाव रख सबसे ऊपर         नारी सब कुछ सह जाती है  अहम पुरुष का पर जाने क्यों?      सबसे ऊपर हो जाता है  दरकें, रिश्तों के शीशे जब       टुकड़े चहुॅ और बिखरते हैं      सबसे ज्यादा मासूमों को              लहूलुहान वो करते हैं         गर उस पल में, जब टूटे "रिश्ता "        प्यार"बड़ा"अहम" से हो जाएगा    कोई मासूम ना अपनी माँ से        पापा को सर्च कराएगा      

रशियन सेंटर दिल्ली द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली- रशियन सेंटर तथा परिचय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित  Alexander kuprin की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न हुई। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम बिहारी मिश्र ने की उपस्थित कवियों अनिल वर्मा ' मीत ', प्रेम बिहारी मिश्र, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, मनोज अबोध,अनिमेष शर्मा, दिनेश मंजर,ममता किरण, सुषमा भंडारी, सरिता गुप्ता,डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव, डॉ ऋतु अग्रवाल, डॉ कविता त्यागी, डॉ भावना शुक्ल भी पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भावना शुक्ल ने किया।