स्टार जैकलिन फर्नांडिज के साथ पहलीं बार ऑनलाईन डान्स प्रतियागिता
नयी दिल्ली - डिस्नी़+हॉटस्टार, भारत के सबसे बड़े प्रिमियम स्ट्रीमिंग मंच ने बॉलीवुड स्टार जैकलिन फर्नांडिज के साथ मिलकर पहलीं बार अनोखी ऑनलाईन डान्स प्रतियागिता “होम डांसर ” की घोषणा की | आज संपूर्ण देश में अधिकतर लोग अपनें घरों में ही बंद है, ऐसी स्थिती में डिस्नी+हॉटस्टार की ओर से नृत्य के चहैते लोगों को ऑन लाइन तथा अपनें घरों में बैठकर ही अपनीं कला पेश करनें का मौका दिया जा रहा है | मशहूर टीवी कलाकार और यूथ आईकॉन करण वाही इस कार्यक्रम के होस्ट के रूप में हास्य और उर्जा प्रदान करेंगे | 25 मई से डिस्नी़+हॉटस्टार पर पाईलट एपिसोड का प्रसारण करने की तैयारी की जा रही है, इनके साथ ही इस मंच के हकदारों का चयन किया जा रहा है | तो अब इस लॉकडाऊन के समय में भी आज से शुरू होनें वाली प्रक्रिया में शामिल हो जाईए | अपने उत्साह को साझा करतें हुए जैकलिन फर्नांडिज तथा करण वाही ने भारत के लोगों से अपील की है की अपनें डान्सिंग शूज को पहन कर होम डांसर में शामिल हो | अधिक जानकारी के लिए https://homedancer.hotstar.com यहा भेट दें, इस समय बोलते हुए बॉलीवुड स्टार जैकल...