संदेश

अक्तूबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajsthan Assembly Election पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण,सांगानेर बनेग...

चित्र

राजस्थान कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को सात गारंटी दी गई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटी कांग्रेस की पुन: सरकार बनने पर किस दिशा में कार्य करेगी, इस सोच का परिचायक है, क्योंकि पुन: सरकार बनने पर सरकार द्वारा इन बिन्दुओं को पूरा किया जायेगा, जैसे कांग्रेस ने कर्नाटक में किया है। जयपुर । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता को सात गारंटी दी गई। सवाल उठा कि गारंटी शब्द क्यों काम में लिया गया है, जिसका उत्तर यह है कि भाजपा विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वादा शब्द का अवमूल्यन कर दिया है और उसके साथ-साथ इस शब्द का अर्थ खत्म हो गया है, इसलिये कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गारंटी शब्द का इस्तेमाल कर रही है और हर राज्य में कांग्रेस गारंटी दे रही है । उक्त विचार कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटी कांग्रेस की पुन: सरकार बनने पर किस दिशा में कार्य करेगी, इस सोच का परिचायक है, क्योंकि पुन: सरकार बनने पर सरकार द्वारा इन बिन...

शांति अहिंसा के कार्य को देश दुनिया में प्रसारित करने का संकल्प लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  बल्लभ गढ़ हरियाणा। राष्ट्रीय युवा योजना ट्रस्ट के द्वारा बालाजी कालेज परिसर में भाई जी की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पधारे मुख्य अतिथि इंडोनेशिया गांधी आश्रम के प्रमुख पदमश्री इंद्र उदयन ने कहा कि भाई जी दुनिया के अनेक देशों में शिविर किए मैं स्वयं उनके शिविर के शिविरार्थी होने में गौरव की अनुभूति करता हूं। पेरु अमेरिका के ईगल ने भाई जी के साथ बीते कुछ संस्मरण साझा किया नेपाल के लमकोटी ने भाई जी के विशालकाय चित्र पर पुष्प अर्पित किए। विशिष्ट अतिथि डा मनीष कुमार शर्मा निदेशक शांति अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार ने कहां कि शांति अहिंसा विभाग के अस्तित्व में लाने के पीछे विचार भाई जी का ही है। जो बहुत अच्छे परिणाम दे रहा है।सेवाधाम आश्रम उज्जैन के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने कहा कि मैं आज जो भी सेवा कर पा रहा हूं वह भाई जी की ही देन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरियाणा चौधरी उदय भान करते हुए कहा कि डा एस एन सुब्बाराव भाई जी ने गांधी जी नेहरू, कामराज के साथ आजादी के समय काम किया यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।  वे 1942...

पत्रकार संगठनों को एकजुट होकर लड़नी होगी पत्रकारों की लड़ाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट का 74 वां स्थापना दिवस समारोह पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में मनाया गया। इस मौक पर राजस्थान प्रांत का प्रांतीय सम्मेलन हुआ, पत्रकारों की विभिन्न लम्बित मांगों एव समस्याओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रदीप भंडारी ने कहा कि सभी संगठनों को एक होकर पत्रकार हितों की लड़ाई लड़नी होगी। भारतीय पत्रकार जगत सभी विचारधाराओं के साथ 140 करोड़ भारतवासियों के हितों की मुखर आवाज बनता है ऐसी स्थिति में समाज के सभी वर्गों को समझना होगा कि यदि पत्रकार सुरक्षित होगा तो सभी भारतवासियों के जीवन भी सुरक्षित रह पाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार शिप्रा माथुर ने कहा कि आज आवश्यकता है कि पत्रकार पत्रकारिता के मूल्यों और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को पहचाने तभी सार्थकता है। उन्होंने पत्रकारों को क्षेत्र के विशेषज्ञ द्वारा लिखे गए शोध का अध्ययन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पचार ने महाभारत काल में पंचा...

राजस्थान में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने छोड़ा दामन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को राजस्थान में यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ के इस्तीफे ने परेशानी में डाल दिया। अनुराग बराड़ ने पार्टी की कुनीतियों से परेशान होकर पार्टी का दामन छोड़ा। बराड़ के जाने से प्रदेश में पंजाब से लगते गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तीसरे विकल्प के रूप में उभरती आम आदमी पार्टी को झटका लगा। अनुराग बराड़ ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और राज्य चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा को इस्तीफा दे रहे हैं। अनुराग बराड़ आम आदमी पार्टी का कांग्रेस नेतृत्व में गठित इंडिया गठबंधन में शामिल होने से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इसे लेकर पार्टी स्तर पर कई बार नाराजगी भी जाहिर की। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस की कुनीतियों के विरोध में हुआ है। सिक्ख समाज आज भी 1984 में हुए दंगों को नहीं भूल है। सच्चा सिक्ख कभी भी कांग्रेस के साथ नहीं खड़ा हो सकता। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन कर आम आदमी पार्टी की विचारधारा को आहत किया है। प्रदेश में कांग्रेस राज में महिल...

भारद्वाज ने 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र किया लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने 'पुष्पेन्द्र भारद्वाज के 51 प्रण, सांगानेर बनेगा नंबर वन' घोषणा-पत्र लॉन्च किया।  भारद्वाज ने अगले 5 सालों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर अपना विजन भी बताया। भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने एक माह के दौरान 'जनसेवक आपके द्वार' यात्रा निकाली थी। इस दौरान उन्होंने 410 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 45000 लोगों से मुलाकात की थी, उस दौरान जो लोगों की समस्याएं थीं, उनके आधार पर उन्होंने यह 51 प्रण का घोषणा पत्र बनवाया है। उन्होंने बताया कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया है।  उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने पर वे सांगानेर में सैटेलाइट अस्पताल का तय समय में निर्माण करवाएंगे, विधानसभा में नया जनाना अस्पताल और प्रमुख क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाएंगे। छात्रों के लिए वातानुकूलित पुस्तकालय का निर्माण कराएंगे। वहीं प्रमुख बाजारों और पार्कों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देंगे। खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय स्ट...

जनता मतदान के वाण से भ्रष्टाचार,महँगाई,बेरोजगारी जैसे रूपी रावण का अन्त करें

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  सम्पूर्ण विश्व में भारत की पहचान विभिन्ता में एकता के रूप में होती है।यहाँ पर विभिन्न धर्म सम्प्रदाय मतो को मानने वाले लोग एक साथ रहते है।जिनकी मिन्न भिन्न भाषा,संस्कृति व पर्व - त्योहार होते है।अभी कुछ ही दिन बीते है।हम सभी नें बडी घुम धाम से नवरात्रि अथार्त दुर्गा पूजा व रामलीला मनाया है।आज हम अपने इस आलेख में दुर्गा पूजा व रामलीला पर चर्चा कर रहें है।इस अवशर पर कही पर शक्ति स्वरूणी देवी माँ दुर्गा के दसों रूप की वैदिक रूप से पुजा अर्चना की है। यह त्योहार खास कर पं०बंगाल,बिहार,झारखंड में दसों दिनों तक आकर्षक पुजा पंडाल में देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है।वही देश राजधानी दिल्ली/एन सी आर में रामलीला का भव्य आयोजन किया गया है।इन दिनों दिल्ली व आप पास का इलाका जहाँ राममय है।वही रावण दहन की प्रतिक्षा ली गई थी।विभिन्न रामलीला मंचन के आयोजक विशालकाय रावण,मेघनाद,कुम्भकरण के साथ पुतला दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था। रावण दहन कर घर लौट आये है। हम सभी अपने कार्य में व्यस्त हो गए । क्या आपने यह कभी सोचा कि जिस रावण के पुतले का दहन किया है वह...