नयी दिल्ली - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन) पेपर-2 के परिणामों की घोषणा कर दी है। पहली बार जेईई (मेन) पेपर-2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग) की परीक्षा सीबीटी (ऑनलाइन) तरीके से दो बार आयोजित की गई। पहली बार परीक्षा दो पालियों में 8 जनवरी, 2019 को हुई और दूसरी जेईई (मेन) पेपर-2 की परीक्षा 7 अप्रैल, 2019 को हुई। जेईई (मेन) -2019 के पेपर-2 के लिए पंजीकृत और परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या। दोनों (जनवरी तथा अप्रैल)-2019 परीक्षा के लिए पंजीकृत होने वाले सामान्य अभ्यर्थियों की संख्या। 73,898 दोनों (जनवरी तथा अप्रैल)-2019 परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य अभ्यर्थियों की संख्या। 61,510 जनवरी-2019 परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या। 1, 80,052 जनवरी-2019 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1,45,386 केवल अप्रैल-2019 की परीक्षा में पंजीकृत होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1,69,759 केवल अप्रैल-2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या। 1, 44,032 लिंग/श्रेणी के अनुसार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का वितरण- ईडब्ल्यूएस सामान्य ...