Rajasthan अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगणों का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की तथा ब्लॉक अध्यक्षों से विचार आमंत्रित करते हुये आगामी 26 जनवरी से दो माह तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में उपस्थित नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि संगठन ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आलाकमान, प्रदेश क...