संदेश

जनवरी 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षगणों का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की तथा ब्लॉक अध्यक्षों से विचार आमंत्रित करते हुये आगामी 26 जनवरी से दो माह तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में उपस्थित नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि संगठन ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष महत्वपूर्ण होता है उसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी उतने ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आलाकमान, प्रदेश क...

जयपुर, उदयपुर और कोटा में अल्ट्राफ़ास्ट 5जी प्लस सेवा शुरू : सिम बदलने की जरूरत नहीं,मौजूदा एयरटेल 4जी सिम, 5जी इनेबल्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर “एयरटेल” ने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन स्थल पर भी अल्ट्राफास्ट 5G सेवाएं शुरू की हैं, जिसमें दुनिया के लेखक, विचारक, मानवतावादी, राजनेता, कारोबारी नेता और मनोरंजनकर्ता भाग लेंगे। जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं। लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए मारुत दिलावरी सीईओ, भारती एयरटेल, राजस्थान ने कहा, “मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। हमने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मेजबानी करने वाले स्थल पर 5जी सेवाएं शुरू की हैं। यह इस लॉन्च को खास बनाता है। 5 दिवसीय उत्सव में हजारों उपस्थित लोगों के साथ-साथ साहित्य जगत की हस्तियां भाग लेंगी और हम उन्हें ...

Rajasthan CM 8 फरवरी को करेंगे बजट पेश युवाओं व महिलाओं का रहेगा विशेष ध्यान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश करेंगे सीएम गहलोत ने मंगलवार को मंत्रियों के चिंतन शिविर के दूसरे दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह एलान किया । उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में यूथ और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पिछली बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था। सीएम गहलोत ने एक बड़ा फैसला राज्य में चल रही बीयर बार को लेकर लिया है। सीएम गहलोत ने आज ये घोषणा कर दी कि गली गली में बार खुल रहे है। रात को तीन चार बजे तक ये खुले रहते हैं, इसे रेगुलेट करने का तो बाद में देखेंगे, लेकिन अभी ये तय किया गया है कि बार चलाने वाले साढ़े 11 बजे से रात 12 बजे पहले तक इसे बंद कर दें। शराब की दुकान तो हम पहले ही आठ बजे का फैसला कर चुके है।यदि कोई दुकान आठ बजे बाद खुली पाई तो थानेदार जिम्मेदार होगा और उस पर सख्तकार्यवाही होगी। केन्द्र को भेजेंगे सोशल सिक्योरिटी एक्ट का प्रस्ताव: गहलोत ने कहा कि आज कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें केन्द्र सरकार से मांग की गई हैं कि पूरे देश में सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू किया जाए। संसद में ...

भारत का पूंजी बाजार एक और उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई,: एंजल वन लिमिटेड ( BSE : 543235) (NSE : ANGELONE) ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त नौ महीनों और तिमाही के अन-ऑडिटेड समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। एंजल वन के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन एमडी दिनेश ठक्कर ने कहा, "भारत की मजबूत आर्थिक नीतियां इसे वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छे निवेश स्थानों में से एक बनाती हैं। यह लगातार विकसित होने वाले विनियामक वातावरण के साथ मिलकर देश में उच्च खुदरा भागीदारी के लिए प्रेरक शक्ति रहा है। दिसंबर 22 तक कुल डीमैट की संख्या बढ़कर 108 मिलियन से अधिक होने के साथ ही भारत का पूंजी बाजार एक और उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। भारत की युवा जनसंख्या टेक्‍नोलॉजी को अपनाये जाने की मजबूत पक्षधर रही है और एंजल के डिजिटल उत्पाद और जुड़ाव उपकरण हमें उन्हें पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं। अपने सुपर एप के माध्यम से, हम उनकी धन सृजन यात्रा में दीर्घकालिक सहयोगी बनने का प्रयास करते हैं, और विस्तारित उत्पादों की श्रृंखला के माध्यम से उनकी सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करते हैं। मैं अपनी डिजिटल रणनीति के सकारात्मक परिणामों को ...

द बॉडी शॉप महीने भर चलने वाली अपनी एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : पर्सनल केयर में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिये एक अच्‍छी खबर है- द बॉडी शॉप की बेहद पसंद की जाने वाली एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल वापस लौट आई है! ब्रिटेन के अंतर्राष्‍ट्रीय पर्सनल केयर ब्राण्‍ड ने सेल की घोषणा की है, जिसमें कई उत्‍पादों पर आकर्षक ऑफर्स होंगे, जिनमें वे बेस्‍टसेलर्स भी शामिल हैं, जिन्‍हें पहले कभी सेल में शामिल नहीं किया गया। साथ ही खास मौकों, जैसे कि शादी और जन्‍मदिन के लिये प्री-पैक्‍ड गिफ्ट भी आकर्षक दामों पर उपलब्‍ध हैं। शुरू हुई यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी। स्किन-टास्टिक सेल कई उत्‍पादों पर 50% की भारी छूट दे रही है, जिनमें द बॉडी शॉप का पुरस्‍कार-विजेता बॉडी बटर कलेक्‍शन, विटामिन-ई रेंज, हैण्‍ड क्‍लींजिंग जेल कलेक्‍शन, और लिमिटेड एडिशन रेंज शामिल हैं, जैसे कि वाइल्‍ड पाइन, स्‍पाइस्‍ड ओरेंज और पैशनफ्रूट। इतना ही नहीं, द बॉडी शॉप की स्किन-टास्टिक एंड ऑफ सीजन सेल अभी सबसे बढ़िया जगह है, क्‍योंकि शादी का सीजन अपने जोरों पर है। इस सेल में ब्राण्‍ड के सर्वश्रेष्‍ठ मेकअप प्रोडक्‍ट्स, सन प्रोटेक्‍शन और फेशियल ऑयल्‍स में से कुछ छूट वाले दामों ...

2024 तक मतदाता सूची में 25 मिलियन युवा मतदाताओं को जोड़ना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 2024 तक मतदाता सूची में 25 मिलियन युवा मतदाताओं को जोड़ना : द बॉडी शॉप और यंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा युवा मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए युवा मतदाताओं के साथ संपर्क किया जा रहा है। इस दिशा में 2023-24 में शहरी और ग्रामीण केन्द्रों में युवा मतदाता संवाद आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न उत्सवों और कार्यशालाओं के आयोजन स्थल युवा मतदाताओं का पंजीकरण और पुनर्पंजीकरण के लिए वेन्यू का काम करेंगे जिससे कि 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सक्षम हो सके। अभी तक 1000 युवा मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है और देश भर में विश्वविद्यालयों तथा कैम्पसों में युवाओं के साथ संपर्क और संवाद तेज करने की योजना है। दुनिया का एथिकल ब्यूटी ब्रांड, द बॉडी शॉप पिछले 35 वर्षो से भारत में पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव कार्यक्रम में सहयोग देने में सबसे आगे रहा है। जमीनी स्तर पर सामुदायिक प्रभाव का इस ब्रांड का एक समृद्ध इतिहास है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1987 में टेडी एक्सपोर्ट्स, थिरुमंगला की साझेदारी में इसके सबसे पहले वैश्विक कम्युनिटी फेयर ट्रेड के साथ हुई थी। द बॉडी शॉप इंडिया ...

चंचल पाहुजा की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ग्रीन लाॅज , जी टी करनाल रोड़ दिल्ली में अशोक पाहुजा के संयोजन में उनकी स्वर्गीय पत्नी साहित्यकार चंचल पाहुजा के निध के बाद उनकी दो पुस्तकों शिवरैना ;गीतिका संग्रह एवं इजहार ए चंचल ;गजल संग्रह का विमोचन भव्यता से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस जी एस सिसौदिया संस्थापक, एवं महासचिव प्रणेता साहित्य संस्थान द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट अर्जुन सीकरी रहें। मुख्य समीक्षक डाॅ भावना शुक्ल,उपाध्यक्ष प्रणेता साहित्य संस्थान,एवं राजीव नसीब संस्थापक सोपान साहित्य संस्थान रहे।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ पंकज भारद्वाज, सम्पादक सांध्य दैनपब्लिक इमोशन, बिजनौर, मनोज मानव, साहित्य सम्पादक सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन, संजय कुमार प्रकाशक श्वेतांशु प्रकाशन दिल्ली, जितेंद्र मेहता , संघ संचालक जिला मुखर्जी नगर,सुरेश साहनी, अनिल गौड़, श्रीमती अंखरबंदा,राकेश सखुजा , श्रीमती सिम्मी महाजन, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मोंगा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का भव्य संचालन शकुंतला मि...