संदेश

फ़रवरी 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Niti Jain Says अच्छे Future ले लिए Best Career चुनों { Qutub Mail }

चित्र

Delhi OBC समाज को वोट बैंक मात्र समझती है Kejriwal Govt { Qutub Mail }

चित्र

कैंसर से जीत" कार्यक्रम के जरिये पूरे विश्व को कैंसर के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : ‘कैंसर से जीत’ कार्यक्रम आयोजित कर इसके जरिये वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ने विश्व कैंसर दिवस मनाने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम कैंसर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित करने का फैसला लिया गया। इसके साथ इस कार्यक्रम के जरिये पूरे विश्व को यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि, केवल मानव अपनी इच्छा मात्र ही आधी बीमारी को ठीक कर सकता है। इस कार्यक्रम का एक और उद्येश्य यह भी है कि, हमे हमेशा इनकी दुनिया और इनके संघर्ष का सम्मान करना चाहिये। आधुनिक विज्ञान और उन्नत प्रौद्योगिकी आज के युग में कई असंभव को संभव बना रही है। आज वी केयर कैंसर सेंटर (वीसीसीसी) की ओर से यह संदेश फैलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, कि मॉर्डन युग में उन्नत प्रोद्योगिकी के सहारे अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी हराया जा सकता है। वी केयर कैंसर सेंटर महानगर के फूलबागान मेट्रो स्टेशन के पास शहर के मध्य में स्थित प्रसिद्ध कैंसर सेंटर है, जो रोगियों को समग्र देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से कैंसर के लिए नवीनतम निदान और उपचार प्रक्रियाएं प्रदान करता ह...

द्वारका आंगनबाड़ी में खसरा और रुबेला टीकाकरण अभियान शुरू

चित्र
0 शादाब सैफी 0 नई दिल्ली- द्वारका विधानसभा के दुर्गा पार्क में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आंगनवाड़ियों में 9 माह से 5 साल तक के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी संक्रमित बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह टीके 6 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक दिल्ली के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी तथा आंगनवाड़ियों में लगाए जाएंगे। दिल्ली के हर गली मोहल्ले वार्ड में टीकाकरण कैंप का प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है , इसी कड़ी में द्वारका विधानसभा के सागर पुर प्रोजेक्ट के अंतर्गत दुर्गा पार्क में विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी डीसीपीसीआर के सदस्य इरफान राही ने इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर दुर्गा पार्क के आसपास की आंगनवाड़ियों से कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने क्षेत्र की लाभार्थी महिलाओं को एकत्रित कर उनको इस टीकाकरण कैंप की विस्तृत जानकारी दी और एक जागरूक रैली निकाली। इस मौक़े पर मीना बिष्ट, सुनीता रावत, लीला बिष्ट, मोनिका रावत,बिन्दु देवी,इन्दु देवी, दयावती, नाहीद, सुनीता कुमारी, अल्का शर्मा आदि ने शिरकत की

केजरीवाल सरकार द्वारा ओबीसी समाज को उनके हक से वंचित रखने के खिलाफ होगा जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। ओबीसी संघर्ष संयुक्त समिति के संयोजक सुनील यादव कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले आठ सालों से लगातार ओबीसी समाज को अपने झूठे वायदों का शिकार बना रही है। ओबीसी समाज को केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से भी वंचित रखा जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि दिल्ली सरकार ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं बनाने दे रही है। उन्होंने अवाहन किया कि 5 फरवरी को दिल्ली में रहने वाले ओबीसी समाज के सभी वंचित दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुनील यादव ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग जाति के लोग समय-समय पर अपने रोजगार या अन्य किसी वजह से दिल्ली में आकर बसते हैं। दिल्ली की आबादी का लगभग 60 फीसदी जनसंख्या ओबीसी समाज का है लेकिन केजरीवाल ने उनका सिर्फ वोट बैंक का इस्तेमाल करने के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तब वो दिल्ली में रह रहे ओबीसी समाज के लिये इस 1993 के पहले के प्रमाण पत्र की बाध्यता (शर्त) को खत्म करेंगे और ओबीसी प्रमाण पत्र का...

जेपी हाॅस्पिटल ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित किया जागरुकता सत्र

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा, विश्व कैंसर दिवस के मौके पर हम 3 वर्षीय क्लोज द केयर गैप कैंपेन के 2 साल पूरे कर रहे हैं। इसी थीम के साथ जेपी हाॅस्पिटल आम लोगों एवं स्वास्थ्य समुदायों को कैंसर के जल्दी निदान, जांच एवं स्क्रीनिंग के बारे में जागरुक बनाने के लिए प्रयासरत है। जेपी अस्पताल के विशेषज्ञ ऽ डॉ. सुदर्शन डे, निदेशक, विकिरण ऑन्कोलॉजी विभाग ऽ डॉ. मलय नंदी, निदेशक, चिकित्सा ऑन्कोलॉजी विभाग ऽ डॉ. आशीष गोयल, निदेशक, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ऽ डॉ. अभिषेक गुलिया, एसोसिएट डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग ऽ डॉ. नितिन लीखा, एसोसिएट डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ऽ डॉ. अतुल शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार, चिकित्सा ऑन्कोलॉजी विभाग कैंसर के मरीजों के जीवित रहने की संभावना को बढ़ाने के लिए विश्व कैंसर दिवस शुरूआती अवस्था में ही कैंसर के निदान, जांच और स्क्रीनिंग पर जोर देता है। इनोवेशन एवं आधुनिक प्रगति के अलावा यह हर दिन इस क्षेत्र में हासिल की जाने वाली उपलब्धियों पर भी रोशनी डालता है, ये छोटी-छोटी उपलब्धियां भी कैंसर के मरीजों के उपचार में कारगर साबित हो रही हैं। अगर कैंसर की देखभाल जैसे निदान, सर्ज...

स्वयंसेवकों ने लोगों के बीच जाकर शुरू किया लोक अदालत का प्रचार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बरेली । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ती करी गई है। प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीएलवी मिथलेश गंगवार, सुधीर उपाध्याय, साधना सिंह, वंदना, अमित, सपना, ज्वाला देव, राजेश राय, रजत कुमार, शुभम राय, तरुण और सुशील कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  सौरभ कुमार वर्मा के आदेशों के अनुपालन में रोडवेज बस, अन्य परिवहन वाहनों, शहर के सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण छेत्र में पंपलेट बाटकर प्रचार-प्रसार किया।  साथ ही आम जनता के बीच जाकर जाकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी और उन को जागरूक किया। 11 ...

प्रख्यात चित्रकार अकबर पदमसी की कलाकृति प्रदर्शनी 5 से 18 फरवरी तक प्रदर्शित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: " लेटवर्क्स ऑफ अकबर पदमसी" नाम से अकबर पदमसी द्वारा उनके अंतिम दिनों में बनाए गए चित्रों की एक प्रदर्शनी 5 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी में भारत के सुप्रसिद्ध कलाकार अकबर पदमसी के 18 चित्रों की प्रदर्शनी दिखाई जाएगी l यह 18 लेट ड्रॉइंग अकबर पदमसी द्वारा 2013 से 2017 के बीच बनाए गए हैं l प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच जनता के देखने के लिए खुलेंगे। 1928 में जन्मे अकबर पदमसी जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई में उस समय के छात्र थे जब प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप ने भारतीय कला परिदृश्य पर खुद को घोषित किया था। जहांगीर आर्ट गैलरी में उनका पहला एकल शो लगाया गया था l 1960 में शहर में उनका दूसरा शो, जिसे अब उनके ग्रे पीरियड के रूप में जाना जाता है, ने भारत के सबसे दुर्जेय कलाकारों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को स्थापित कर दिया। 6 जनवरी 2020 को उनके निधन के क्षण तक, वे लगातार सीमाओं को लांघते हुए काम करते रहे।छह दशकों के अपने शानदार करियर के दौरान, वह जमकर प्रायोगिक, व्यक्तिवादी और मौलिक बने रह...

राजस्थान में सिनेमा के लिए 14 करोड़ रुपए आने वाले वक्त में लगाए जायेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर-  राजस्थान में सिनेमा की वजह से पर्यटन बखूबी तौर पर बढ़ा है। अगर राजस्थान में कोई राजस्थानी फिल्म शूट करता है उन्हे 50 लाख से 1 करोड़ रुपए मिलते है उनके इस कार्य के लिए। कार्यक्रम में यश कालरा ने ये बताया की वित्तीय स्तर पर भी पर्यटकों के लिए राजस्थान काफी किफायती प्रदेश है।  क्रिस्टल पाम स्थित आईनॉक्स सिनेमा में चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई बेहतरीन फिल्मों को परदे पर उतारा गया। इसी के साथ टॉक शो सिनेमा और समाज में सिनेमा का सामाजिक स्तर पर कितना महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसके बारे में भी महानुभूतियो ने अपने विचार स्पष्ट करके बताए एवं प्रमोशन ऑफ टूरिज्म टॉक शो में निवेश और संस्कृति को सिनेमा के नजरिए से कैसे दिखाया है उस बात की भी पुख्ता जानकारी मुख्य अतिथियों ने बताई। कार्यक्रम में फाइंडिंग वेगा, फ्यूम्स, द फॉलेन आर कनेक्टेड, डेविल उल्लू-द गेम ऑफ डेविल, हैप्पी न्यू ईयर, गिल्टी, लव मि, स्टूपिड, अनबिरकुम अनडू (लव नोज नो बाउंड्रीज), द रिप्रिजल और नानू कुसुमा (आईएम कुसुमा) जैसी कई भड़िया फिल्मों को आज सुनहरे परदे पर दिखाया गया।प्रमोश...