संदेश

मार्च 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब जयपुर मे हेलीकॉप्टर से जॉयराइड का भी मजा ले सकेंगे देशी-विदेशी पर्यटक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अब पर्यटक राजस्थान की राजधानी जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा का लाभ ले सकेंगे। पर्यटक अब राजधानी में  टूरिस्ट पैलेसो को हेलीकॉप्टर से निहार सकेंगे। अब पर्यटक आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जल महल, हवा महल के साथ ही यहां के अरावली जंगलों को हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे। राजधानी में इसके लिए हेलीकॉप्टर जॉइराइड सेवा की शुरुआत की जा चुकी है । आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की सुविधा जोधपुर, उदयपुर सहित अन्य बड़े शहरों में भी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान के धार्मिक स्थलों के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम इसको लेकर प्लान तैयार कर रहा है। आज दिल्ली रोड स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर यात्रा की शुरुआत की जाएगी।  आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि जॉयराइड सेवा जैसलमेर और पुष्कर में सफल रही है। उम्मीद है जयपुर में भी यह सफल रहेगी। जॉयराइड सेवा उपलब्ध कराने वाली एविएशन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि जॉयराइड के लिए एक छोटा और एक बड़ा फेरा बनाय...

आरटीडीसी धूमधाम से मनाएगा 28 से 30 मार्च तक राजस्थान स्थापना दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित होने जा रहे राजस्थान सांस्कृतिक उत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई ।आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंशानुरूप राजस्थान की लोक कला एवं उससे जुड़े लोक कलाकारों को संबल प्रदान एवं उन्हें कला प्रदर्शन का उचित मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है।  उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक उत्सव के अन्तर्गत आगामी 28 से 30 मार्च तक संभाग एवं जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को भागीदार बनाया जाएगा तथा इसी क्रम में अप्रेल में राजस्थान के सभी ब्लॉक स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस बार राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम केवल एक दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहकर राजस्थान के लोक कलाकारों का समावेशी कार्यक्रम होगा जिससे राजस्थान की लोक ...

गुलाबी नगरी में हुआ जार्जियन नाटक का मंचन - शास्त्रीय व लोक नृत्य भी

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जॉर्जिया से आए नाटक का मंचन किया गया। रंगायन सभागार में हुए नाटक को जयपुर वासियों ने खूब सराहा। भाषागत कठिनाइयों को बड़ी सहजता से हिंदी सब टाइटल के जरिए दूर कर दिया गया। इस दौरान शास्त्रीय और राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना मनस्वीनी शर्मा की कथक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मनस्वीनी ने बेहतरीन फुटवर्क व भाव भंगिमाओं से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद जॉर्जिया से आए कलाकारों ने 'द जू स्टोरी' नाटक का मंचन किया। आपसी संघर्ष के कारण इंसानों की हो रही दुदर्शा को जानवरों की जिंदगी के जरिए प्रदर्शित किया गया। नाटक के जरिए रंगमंच प्रेमियों को जॉर्जिया की नाट्य शैली से रूबरू होने का मौका मिला। लाइट और वेशभूषा ने दर्शकों को रोमांचित किया। इसके बाद चिरमी सपेरा ग्रुप के कलाकारों की 'चरी नृत्य' की प्रस्तुति यकायक माहौल को बदल देती है। राजस्थानी रंगों से रंगायन में बैठे दर्शक रंगे नजर आने लगते हैं। अंत में कालबेलिया नृत्य की...

भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है : अंशुली आर्या

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली। भारतीय जन संचार संस्थान एवं राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण संस्‍थान द्वारा आयोजित राजभाषा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अंशुली आर्या ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष नेतृत्व ने हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा दिया है। भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है। उन्‍होंने कहा कि लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। आज भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है। सम्मेलन में आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी, गौतम बुद्ध विश्‍वविद्यालय, नोएडा के कुलपति प्रो. आर. के. सिन्‍हा, वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत, सईद अंसारी, सत्‍यवती महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्‍यापक प्रो. रचना बिमल, राजभाषा विभाग के उप निदेशक कुमार पाल शर्मा, सहायक निदेशक रघुवीर शर्मा एवं आईआईएमसी के राजभाषा प्रभारी डॉ. पवन कौंडल सहित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दक्षिण दिल्ली-03 के 75 कार्यालयों के 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प...

लक्सर ने श्नाइडर पेन के साथ की साझेदारी, विराट कोहली को बनाया ब्रांड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : लेखन सामग्री उद्योग में अग्रणी लक्सर भारत में अभिनव और उच्च-प्रदर्शन लेखन उपकरणों का एक नया पोर्टफोलियो लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने जर्मनी के श्नाइडर पेन के साथ अपनी विशेष साझेदारी की घोषणा की है। जर्मनी में स्थित श्नाइडर पेन लेखन प्रौद्योगिकी में 85 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ एक वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी है, जो अपने उत्पादों की गुणवत्ता और डिजाइन के साथ-साथ अपनी सभी व्यावसायिक प्रथाओं में सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से जानी जाती है। दोनों कंपनियों के बीच की इस रणनीतिक साझेदारी से लक्सर की ब्रांड इक्विटी, विनिर्माण क्षमता, वितरण शक्ति और भारतीय बाजार की गहरी समझ और श्नाइडर की तकनीकी विशेषज्ञता और विश्व स्तरीय उत्पाद श्रृंखला एक साथ आ जाएंगे। लक्सर और श्नाइडर पेन ने मिलकर अपने पहले लॉन्च - लक्सर श्नाइडर एलएक्समैक्स की भी घोषणा की है। ये लिक्विड-इंक सिस्टम श्रेणी का एक पेन है जो भारतीय लेखन सामग्री उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। लक्सर, एलएक्समैक्स जर्मन तकनीक, वाटर-प्रूफ स्याही, ...

सिंधी समाज की महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर : अशोक ललवानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सिंधी समाज मेहनती समाज है, वही अपने आपको कमजोर और असहाय नही मानता, कम आबादी होने के बाद भी कभी भी सरकार से किसी प्रकार की सहायता की उपेक्षा नही करता, वही सिंधी समाज की गरीब, विधवाओं, को पेंशन, एवं अन्य सुविधाएं सिंधी समाज के धन से सक्षम लोग अपने बलबूते पर सहयोग करते रहे है यह कहना है सिंधु समाज की अंतरराष्ट्रीय संस्था सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के दिल्ली अध्यक्ष अशोक लालवानी का। ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर के सिंधु समाज भवन में सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन और सिंधी समाज दिल्ली ने मिलकर महिलाओं के उत्थान के लिए रोजगार, हेल्थ और लोन मेले का आयोजन किया    इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के दिल्ली चेप्टर अध्यक्ष अशोक ललवानी ने बताया कि हम समाज के लिए हर स्तर पर काम कर रहे हैं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाए स्वावलंबन बने उन्हे हर स्तर पर सहायता के लिए सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने रोज़गार कैम्प का आयोजन किया। जिसमे सेकडो महिलाओं ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि कैम्प में रोजगार मेला, लोन मेला, फ्री हेल्थ चेक...

गूगल न्यूज इनिशिएटिव द्वारा डाटा लीड्स के साथ डाटा डायलॉग वर्कशॉप का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गूगल न्यूज इनिशिएटिव ने पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में डाटा लीड्स के साथ पार्टनरशिप में डाटा डायलॉग वर्कशॉप का आयोजन किया। एक दिवसीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारों, छात्रों और जयपुर के मीडिया शिक्षकों ने भाग लिया।आयोजन में विशेष रुप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नारायण बरेठ, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा , महासचिव रघुवीर जांगिड , पंजाब केसरी राजस्थान डिजिटल संपादक विशाल सूर्यकान्त शर्मा एवं गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क के प्रमुख ट्रेनर प्रोफ उमेश आर्य,डाटा एक्सपर्ट पीयूष अग्रवाल और कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति सिंह राठौर भी शामिल हुए ।  कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने कहा कि आजकल डेटा, लोकप्रिय वस्तु हो गई है। 'तुम मुझे डाटा दो, मैं तुम्हें आटा दूंगा।' क्योंकि डेटा में सब समाहित है। ये डेटा का मूल्य,उपयोगिता और महता साबित करता है । डेटा संवाद, एक अखिल भारतीय डेटा पत्रकारिता प्रशिक्षण श्रृंखला है। जो पूरे भारत के 20 शहरों में अंग्रेजी और 10 भारतीय भाषाओं में दिसंबर 2022 से जारी है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्...