संदेश

फ़रवरी 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi HIGH COURT LAND हाईकोर्ट की ज़मीन पर बना आम आदमी पार्टी का ऑफिस { Q...

चित्र

आईआईएचएमआर में 'हार्नसिंग जियोस्पेटिअल इंटेलिजेंस फॉर एडवांसिंग हेल्थकेयर ' पर हुईं कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर की ओर से अपने कैंपस में 'हार्नसिंग जियोस्पेटिअल इंटेलिजेंस फॉर एडवांसिंग हेल्थ केयर इन राजस्थान' पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें स्टूडेंट, रिसर्चर, पॉलिसी मेकर, प्रोग्राम मैनेजर व इंडस्ट्री एक्सपर्ट शामिल थे। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हेल्थकेयर क्षेत्र का परिदृश्य डायनेमिक है, जो उभरते हुए डेमोग्राफिक पैटर्न, तकनीकी प्रगति और सुलभ, कुशल व उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार बढ़ती मांग से युक्त है। हेल्थकेयर सुविधाओं की रणनीतिक योजना और प्रबंधन इन मांगों को पूरा करने एवं प्रत्येक जरूरतमंद पैशेंट की देखभाल की सुविधा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है।  जियोस्पेटिअल इंटेलीजेंस तथा जीआईएस परिवर्तनकारी उपकरण के रूप में उभरे हैं, जो हेल्थकेयर फेसेलिटी की योजना व प्रबंधन के लिए स्थानिक रूप से सूचित दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी देश में हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च क्षेत्र का एक प्रमुख सं

एलन का पलाक्ष गोयल बना जयपुर सिटी टॉपर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. एलन करियर इंस्टिट्यूट जयपुर का पलाक्ष गोयल बना जयपुर सिटी टॉपर और इसके साथ ही पर्व दीक्षित रहा दूसरा सिटी टॉपर. एलन जयपुर के 21 स्टूडेंट्स को 99.9 से अधिक पर्सेन्टाइल हासिल हुए और दक्षता अग्रवाल गर्ल्स कैटेगिरी में सिटी टॉपर रही . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी किया है । परिणाम में इस बार भी एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने हर बार की तरह श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के मेंटोर एवं सीएओ सीआर चौधरी ने बताया कि एलन के पलाक्ष गोयल ने 99.9966 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है और जयपुर सिटी टॉप किया है। पलाक्ष ने फिजिक्स और मैथ्स में पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हैं। दक्षता अग्रवाल ने 99.9261 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त कर गर्ल्स कैटेगिरी में सिटी टॉप किया, जयपुर के 21 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है एवम् इसके साथ ही पर्व दीक्षित ने 99.9906 पर्सेन्टाइल स्कोर बना कर सेकण्ड सिटी टॉपर का ख़िताब हासिल किया है सी आर चौधरी ने बताया कि एलन जयपुर इस वर्ष स्थापना का दसवां व

आईएनआईएफडी और एलएसटी के 9 वें सीजन के न्यूयार्क फैशन वीक में ट्रेंडी रंगो ने बांधा समां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी) और लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स (एलएसटी) ने 9वें सीजन के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक में स्टाइल-फॉरवर्ड सिल्हूट, बोल्ड प्रिंट और ट्रेंडी रंग प्रस्तुत किए। मनमोहक संग्रह ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी खड़ा हुआ। टिकाऊ कपड़ों से तैयार किया गया यह संग्रह अधिक कर्तव्यनिष्ठ दृष्टिकोण की ओर उद्योग के महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। जैविक, पुनर्नवीनीकृत और हाथ से बुनी गई सामग्रियों को अपने डिजाइनों में एकीकृत करके, आकांक्षी आईएनआईएफडी डिजाइनर न केवल नए तत्वों को पेश कर रहे हैं, बल्कि समकालीन पर्यावरणीय चेतना के साथ पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प के सौंदर्य को उजागर करते हुए अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूक फैशन की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय फैशन संग्रह में भी योगदान दे रहे हैं। पहला कलेक्शन आमेर की खूबसूरत विरासत से प्रेरित था इसलिए उन्होंने बीड वर्क के साथ राजस्थान की हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग में वन शोल्डर जंपसूट डिजाइन किया था। दूसरा संग्रह मैक्रैम और बीड में बॉक्सी सिल्हूट में कुंभलगढ़,

आकाश बायजूस के रिशी शेखर और मनन रहे टॉपर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, आकाश बायजूस जयपुर ने 39 स्टूडेंट्स की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है , जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। वहीं 193 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही 378 छात्रों ने 90 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में रिशी शेखर शुक्ल ने 99.99 और मनन गर्ग ने 99.97, वैदेही अग्रवाल ने 99.95 परसेंटाइल हासिल किए हैं, केशव केदावत ने 99.92, उज्जवल ने 99.92, तन्मय कुमावत ने 99.91, अवनी झालानी ने 99.91, गौतम प्रजापत ने 99.81, मुदित जैन ने 99.78, विशाल सेवादा ने 99.75, गर्वित जैन और कौस्तुभ तांबी ने 99.73 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं उज्जवल और अयान ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन सेशन 1 में आकाश बायजूस के स्टार परफॉर्मर हैदराबाद के रिशी शेखर शुक्ला हैं। जिसने 100 परसेंटाइल हासिल कर तेलंगाना स्टेट में टॉप किया है।छात्रों के शीर्ष प्रतिशत भारत की सबसे प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक में अपनी अटूट

मोहन गार्डन क़ब्रिस्तान मामले में पीसीआर काॅल व लिखित अर्ज़ी देने के बाद भी अब तक नहीं हुई एफआईआर दर्ज

चित्र
०  मौ. हारून ०  नयी दिल्ली - मोहन गार्डन कब्रिस्तान मामले में पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज करके तफतीश शरू नहीं की गई है। गौरतलब है कि 31 जनवरी 2024 को मुस्लिम कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष मौ. हारून अपनी संस्था के कुछ पदाधिकारियों द्वारा मोहन गार्डन क़बिस्तान में असमाजिक तत्वों द्वारा क़ब्रों को तोड़ने के संबंध में थाना मोहन गार्डन शिकायत करने जा रहे थे। उन्होंने बताया की उसी समय, मोहन गार्डन (विपिन गार्डन) क़ब्रिस्तान के अन्दर पुरानी पक्की क़ब्रों को बुरी तरह तोड़-फोड़ कर नष्ट हुआ देखने के बाद तुरंत 112 न. पर पुलिस को काॅल किया।  जो रिफ्रेंस आईडी 8513944 पर दर्ज है। मौक़ा पर पीसीआर वेन आई और उन्होंने हमारे बारे में पूछताछ की। जिसके बाद हम थाना पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत मौजूद आई.ओ. को दी। जिसकी थाने से कोई रिसीविंग नहीं दी गई, पता करने पर DD No. 37A पर दर्ज बताकर, दौबारा बुलाने की हिदायत देकर थाने से हमे वापस भेज दिया गया। जिसके बाद एक लिखित शिकायत ईमेंल के द्वारा थाना एसएचओ व अन्य आला अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों को भी दी गई। जिसके बाद 01 फरवरी 2024 को हम दोबारा थाना मोहन गा