संदेश

पौडी गढ़वाल के पहले सांसद भक्त दर्शन की 112 वीं जयंती पर विशेष

चित्र
०  शीशपाल गुसाईं ०  उत्तराखंड -पौडी गढ़वाल के पहले सांसद भक्त दर्शन महान निष्ठावान, विद्वतापूर्ण और नेतृत्वशील व्यक्ति थे। उनकी 112वीं जयंती पर हम उनके अनुकरणीय जीवन और विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं। भक्त दर्शन जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के प्रति उनके अटूट समर्पण के कारण उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा, जहां उन्हें बड़ी कठिनाइयों और पीड़ाओं का सामना करना पड़ा। भक्त दर्शन जैसे अनगिनत व्यक्तियों के बलिदान के माध्यम से ही भारत ने अंततः 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त की। भक्त दर्शन जी की पहली गिरफ्तारी 1930 में हुई, जब उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया। ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अवज्ञा के इस कार्य ने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उनकी लंबी और कठिन यात्रा की शुरुआत की। कठोर व्यवहार और कारावास का सामना करने के बावजूद, भक्त दर्शन इस उद्देश्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे। 1941 में, भक्त दर्शन को एक बार फिर भारत छोड़ो आं

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून देश के सभी किसानों की आवाज

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर -  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी के कानून के लिए -किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में राजस्थान के सैकड़ो ट्रैक्टर सड़कों पर अराई तहसील के किसान पहुंचेंगे जिला कलेक्ट्रेट अजमेर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने का काम राज्य भी कर सकता हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून देश के सभी किसानों की आवाज है। इसके अतिरिक्त देशभक्ति बुद्धिजीवियों सहित अन्य वर्ग भी इस मांग के समर्थन में है। जनता की आवाज को दबाना तानाशाही का प्रतीक है। जिन किसानों ने केंद्र में सरकार बनाई थी उन्हीं किसानों पर पुलिस राज थोपना लोकतंत्र विरोधी एवं जन भावनाओं को कुचलने वाला कृत्य है।पंजाब एवं हरियाणा के किसानों के साथ देश का किसान खड़ा है। राजस्थान में भी आज अजमेर जिले की अराई तहसील से अजमेर जिला मुख्यालय तक का कूच करने की तैयारी में हैं किसान यह इसी दिशा में उठाया जा रहा कदम है।यदि सरकार का ढंग का तानाशाही का रहा तो देश के किसानों के सभी ट्रैक्टर सड़कों पर आते देर नहीं लगेंगी। डबल इंजन की सरकार, देश के किसानों के ट्रैक्टरों की संख्या को नहीं

चेटीचंड सिंधी मेला समिति,महानगर जयपुर के अशोक सेवानी अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर के चुनाव में अशोक सेवानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सिंधी समाज के इस चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।सिंधी समाज की प्रमुख पंचायतों और संस्थाओं के मुखियाओं और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया। चुनाव संयोजक किशोर सचदेव ने बताया कि अशोक सेवानी 221 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश हरपलानी को 36 मतों के अंतर से हराया। रमेश हरपलानी को 185 मत, प्रमोद कुमार नावानी को 115 मत ,शंकर दुलानी को 66 मत ,रमेश मोटवानी को 56 मत,अशोक हरलानी को शून्य मत प्राप्त हुए। 2 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना और 8 मत निरस्त घोषित किए गए। कुल 834 मतदाताओं में से 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान 78.29 प्रतिशत रहा।शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव समिति ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। चुनाव समिति में श्री विजय मामनानी ,दीपक दुलानी,विजय कलवानी एडवोकेट्स ने चुनाव अधिकारी के रुप में कार्य किया।नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सेवानी ने जीत के पश्चात मतदाताओं को धन्यवाद द

महिंद्रा ने 10,000 सारथी अभियान छात्रवृत्ति के माध्यम से ड्राइवरों की बेटियों को जोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , महिंद्रा समूह की इकाई महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीजन (एमटीबीडी) ने महिंद्रा सारथी अभियान स्कॉलरशिप के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों की बेटियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखा है। यह अभियान लड़कियों को उच्च शिक्षा के उनके अधिकार का समर्थन करते हुए ट्रक ड्राइवरों के जीवन को बदलने की दिशा में एक छोटा सा योगदान देने की पहल की है।  जलज गुप्ता, बिजनेस हेड, कमर्शियल व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा की उपस्थिति में नमक्कल, तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीधे खातों में ट्रांसफर के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह प्रयास महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन की ट्रक चालक समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसे 2014 में महिंद्रा सारथी अभियान के साथ शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत देशभर में 75 से अधिक परिवहन केंद्रों को कवर किया गया और एक बेहतर, पारदर्शी और स्वतंत्र प्रक्रिया अपनाई गई। इंडस्ट्री में अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की चर्चा करते हुए श्री जलज गुप्ता, बिजनेस हेड, कमर्शियल व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, ‘‘हम स

श्रमिक वर्ग की 101 कन्याओें का शाही अंदाज में निःशुल्क विवाह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। एशिया के सबसे बड़े वैडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट के दौरान सामाजिक सहभागिता का अनूठा नजारा देखने को मिलेगा। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनन्ता स्पा एण्ड रिसॉर्ट जयपुर में 4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन में वैडिंग सेक्टर से जुडे़ श्रमिकों की 101 कन्याओं का रंग-बिरंगी रोशनी, हाईटेक म्यूजिक, भव्य सजावट और राजसी अंदाज में निःशुल्क विवाह होगा। डेस्टिनेशन वैडिंग के रूप में होने वाले भव्य विवाह समारोहों में बतौर तकनीकी कर्मचारी, टैन्ट, हलवाई, कैटरिंग, सजावट आदि से जुड़े कामगारों की 101 कन्याओं का विवाह होगा,  जिसमें कॉर्पोरेट के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का संगम नजर आएगा। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को साथ लेकर चलने की भावना पर आधारित डब्ल्यूवी कनेक्ट के दौरान देश-विदेश से वैडिंग इंडस्ट्री से जुड़े मेहमान भव्य स्वरूप में होने वाली इस अनूठी शादी में कन्याओं को आशीर्वाद देने आएंगे। इसी क्रम में अनन्ता रिसॉर्ट जयपुर में फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी हुई, जिसमें रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवीन्द्र प्रताप सिंह, वैडिंग वाउ की डायरेक्टर नंदिनी विजय, वैडिंग एक्सपर्

MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसान उतरा सड़कों पर Kisan Andolan

चित्र

ईपीसीएच इंडिया एक्सपो मार्ट में जोधपुर के दो निर्यातको को मिली गोल्ड व एक को सिल्वर ट्रॉफी

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने जोधपुर के दो हैंडीक्राफ्ट निर्यातकों को बेस्ट डिस्प्ले में गोल्ड ट्रॉफी अवॉर्ड से नवाजा है। वहीं, एक को सिल्वर ट्रॉफी व एक अन्य को बेस्ट डिस्प्ले के लिए सराहना पत्र दिया गया है। ईपीसीएच की ओर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर व फर्नीचर फेयर के आखिरी दिन यह अवॉर्ड घोषित किए गए। इनमें से एक गोल्ड अवॉर्ड अजय शंकर मेमोरियल व एक गोल्ड, एक सिल्वर व एक सांत्वना पत्र पीएन सूरी मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया। तीन कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर व सांत्वना पत्र पीएन सूरी की मेमोरी में घोषित किए गए। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि जोधपुर के भंडारी एक्सपोर्ट को फर्नीचर, फर्नीचर हार्डवेयर एंड एसेसरीज कैटेगरी में गोल्ड ट्रॉफी से नवाजा गया। इसी कैटेगरी में लटियाल हैंडीक्राफ्ट को सिल्वर ट्रॉफी से नवाजा गया। भंडारी एक्सपोर्ट के तरफ से अवॉर्ड ललित जोशी व लटियाल हैंडीक्राफ्ट की ओर से अवॉर्ड राधेश्याम रंगा ने हासिल किया।  इसी कैटेगरी में आर्टिजन एलाइंस के मनन और मनीष सांखला को सांत्वना पुरस्कार