संदेश

अगस्त 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रियलमी स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए, जिनके मूल्य क्रमशः 17499 रुपये और 3699 रुपये से शुरू होते हैं मिड-रेंज का ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है। 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले यूज़र्स को बहुत स्मूथ विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें प्रीमियम डिटेल्स पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट ग्लोरी हैलो डिज़ाइन दिया गया है। इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। रियलमी 11एक्...

देश में एकता और शांति के लिए सर्व धर्म सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें चर्च ऑफ नार्थ इंडिया दिल्ली डायसिस के बिशप पाल स्वरूप,शाही मस्जिद फतेहपुरी के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद, कालकी पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम और सिख समाज से थान सिंह जोश ने भाग लिया। इस मौके पर सभी धर्मों के बीच मोहब्बत भाईचारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात की गई। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हमारे यहां सनातन धर्म में चींटी मारना भी पाप है तो हमारे देश में व्यापक तौर से हिंसा क्यों हो रही है। यह एक साजिश है इस साजिश को खत्म करना है। देश में एकता और भाईचारा प्रेम बनाए रखना जरूरी है।डॉ मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि सभी लोग एक ही खुदा के बच्चे हैं। हमें हिंदू ईसाई सिखों से भी मोहब्बत रखनी है।सरदार थान सिंह जोश ने इस मौके पर कहा कि सरकार को नफरत फैलाने वाले बयानों से बचना चाहिए। देश में एकता और शांति बनाकर रखनी चाहिए। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने प्रण किया कि देश में एकता और शांति बनाकर रखेंगे। इस मौके पर फादर मोनो दीप डेनियल ने सभी उपस्थित लोगों के भाषण का निच...

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल ने किया अंतर्विध्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल , सी स्कीम जयपुर ने अपना 17 वाँ साहिबजादा जोरावर सिंह अन्तर्विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 11 विद्यालयों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम कोच प्रियदीप सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष , सरदार जसबीर सिंह ने विद्यालय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों को शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा ने अभिनंदन स्वर में मुक्त कंठ से सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसी शुभ अवसर पर जुनियर विंग कैटेगरी अंडर गुफ्र हेड क्वार्टर्स द्वारा राजस्थान से लगभग 2000 कैडेट्स में से सेन्ट सॉल्जर विद्यालय की एकमात्र छात्रा शिवानी शुक्ला का चयन होने पर प्रथम राजस्थान बटालियन द्वारा ₹3100 एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रमाण पत्र व रू5100 देकर पुरस्कृत किया गया। म...

आमेर फोर्ट पर किया गया जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पर्यटन विभाग द्वारा ऎतिहासिक आमेर फोर्ट में राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, शौर्य और भावों का एक साथ मिलन हो उठा।  जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विभन्न देशों से आए प्रतिनिधियों का पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े और लोक नृत्य पेश कर भव्य स्वागत किया गया। मेहमानों के लिए आमेर महल के गणेश पोल पर 'गाला इवनिंग' और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 'बेस्ट ऑफ राजस्थान फ्यूजन विद कंटेंपरेरी', लोक नृत्य और कथ्थक का मिश्रण देखने को मि प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में मंच पर एक साथ 100 से अधिक कलाकारों ने सांस्कृतिक कला और विरासत को पेश किया। राजस्थान के सिरमौर कालबेलिया नृत्य से लेकर रंग-रंगीले सुरों में सजे घूमर, चरी, गैर, कथ्थक, कच्ची घोड़ी, भवाई नृत्य, ढोल नगाड़े और अग्नि नृत्य ने सभी आगंतुकों का दिल जीता। करीब 30 मिनट की प्रस्तुति में राजस्थानी गीत संगीत की झंकार ने बहुरंगी संस्कृति की छटा बिखेरी। वहीं, सिर पर चरी लिए ‘ मोरिया आछो बोलो री ढलती रात में‘ और 'दमा दम मस्त कलंदर' ने भी जमकर तालियां बटोरी। एक से बढ़कर ...

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर की ओर से चित्र प्रदर्शनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  |  केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय जयपुर, की ओर से दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान केंद्र सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई | सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किय | उन्होंने कहा कि उत्सव में आने वाले युवाओं के लिए यह प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को शिक्षा, कला व संस्कृति से जुड़े युवाओं और आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगी | इस अवसर पर ठाकुर के साथ सांसद जयपुर (शहर ) रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे | दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जा रहा है | केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग, समाज के वंचित वर्गों व आमजन के जीवन स्तर में सुधार के लिए संचालित योजनाओं और नवाचारों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है |  प्रदर्शनी में विभिन्न पेनलों के माध...

भारत ने जी20 अध्यक्षता के तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों द्वारा निभाई गमहत्वपूर्ण भूमिका

चित्र
० आशा पटेल ० भारत ने अपनी जी20 अध्यक्षता के तहत वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना है और उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई नवाचार को बढ़ावा देने वाली अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ हैं, ये नौकरियां पैदा करते हैं और समग्र आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मंत्री ने कहा कि विकास के नए रास्ते खोलने के लिए वैश्विक व्यापार में एमएसएमई की समान पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जयपुर। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जी20 में शामिल देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक (टीआईएमएम) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश में बाधाओं को कम करने तथा उत्पादकता और आउटपुट को बढ़ावा देने में मदद कर सभी के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ाने पर फोकस रहेगा। राजस्थान की राजधानी जयपुर में टीआईएमएम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री ने जी...

ज़िविया आईवीएफ का वैशाली मे फर्टिलिटी सेंटर लॉन्च --डॉ. नयना पटेल

चित्र
० आशा पटेल ०  ज़िविया आईवीएफ में, भ्रूणविज्ञानी टीम को स्पेन, सिंगापुर, कोरिया, डेनमार्क और इस्तांबुल से प्रशिक्षित किया जाता है। ज़िविया आईवीएफ देश में सबसे भरोसेमंद आईवीएफ क्लिनिक श्रृंखला में से एक है जिसका प्रयास अधिक से अधिक निःसंतान दंपतियों के माता-पिता बनने के सपने को पूरा करना है। ग्रीक पौराणिक कथाओं से प्रेरित, ज़िविया नाम का अर्थ जीवन और प्रजनन क्षमता की देवी है। जयपुर / डॉ. नयना पटेल का आविष्कार, ज़िविया आईवीएफ, प्रमुख प्रजनन और  आईवीएफ केंद्र, संघर्षरत बांझपन से पीड़ित जोड़ों के लिए माता-पिता बनने के सपने को पूरा करने के लिए जयपुर के सी स्कीम में अपने पहले केंद्र की भारी सफलता के बाद आज वैशाली नगर में खुल गया है। बांझपन उपचार के क्षेत्र में 32 वर्षों का अनुभव और 20000 से अधिक गर्भधारण के साथ, ज़िविया आईवीएफ अब वैशाली नगर जयपुर में भी सबसे उन्नत प्रजनन उपचार लेकर आया है।  एसएम्एस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुधीर भंडारी की उपस्थिति में सुप्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. नयना पटेल, जिविया आईवीएफ की चिकित्सा निदेशक, जिविया आईवीएफ ग्रुप की सीईओ डॉ श्वेता मंगल और ...