सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन
नयी दिल्ली - सहज सम्भव व हिंदी साहित्य मंथन के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सहज संभव नशामुक्ति केन्द्र है, यहां रह रहे समाज से, घर से विरक्त लोगों के लिये यह आयोजन विशेष रूप से किया गया। साहित्य प्रेमी व संस्था से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम डॉ श्रीमती प्रेम सिंह की अध्यक्षता में हुआ, इसमें संजय जैन, राजेन्द्र राज, सुषमा भंडारी, माया अग्रवाल, सन्तोष कुमारी, उषा व एकता कपूर ने अपनी देशप्रेम से सराबोर रचनायें , गीत, गजल, कविता सुनाकर माहौल को भारतीय होने का गौरव दिया। कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन एकता कपूर ने किया । अध्यक्षीय भाषण में कवियों के अतिरिक डॉ प्रेम सिंह ने यहां रह रहे बीमार लोगों को राखी बांधी और संस्था की अध्यक्ष रेखा झींगन के इस एक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में रेखा झींगन ने संस्था की ओर से सबका आभार व्यक्त किया।