संदेश

जून 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सयाजी ग्रुप ने उदयपुर में अपना पहला होटल‘एनराइज बाय सयाजी’ लॉन्च किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर, राजस्थान, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के मशहूर ब्रांड, सयाजी होटल्स, ने उदयपुर में अपने पहले होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। ‘एनराइज बाय सयाजी’ लक्जरी, आराम और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है जो उदयपुर की आतिथ्य परंपरा को पुनर्परिभाषित करेगा। ‘एनराइज बाय सयाजी’ के 50 सुसज्जित कमरे मेहमानों को अद्भुत नजारे, शानदार सूर्यास्त और शहर के शोरगुल से दूर राहत देते हैं। शांत परिवेश के बीच स्थित, ‘एनराइज बाय सयाजी’ में मेहमान अपने एहसासों को फिर से तरोताजा कर सकते हैं और अपने प्रवास को यादगार बना सकते हैं। ‘एनराइज बाय सयाजी’ के विशाल लॉन 25000 वर्गफीट और 45000 वर्गफीट में, और इसका शानदार बॉल-रूम 5000 वर्गफीट में फैला हुआ है, जो भव्य कार्यक्रमों और शादियों की मेजबानी के लिए बिल्कुल सही है। होटल में एक मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां है जो मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की एक विस्तृत रेंज परोसने का वादा  करता है। स्थानीय स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खानपान तक, ‘एनराइज बाय सयाजी’ का रेस्तरां हर तरह का ज़ायका पेश करता है जो हर मेहमा

राजकमल प्रकाशन ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल कर एक नया प्रयोग किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली.राजकमल प्रकाशन समूह 16 जून से 25 जून तक ऑनलाइन बुक फेयर का आयोजन करने जा रहा है। यह बुक फेयर राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर आयोजित होगा। इस दौरान राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित सभी पुस्तकों के साथ 350 से अधिक नए लेखकों की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। इस बुक फेयर में पुस्तकों की खरीदारी करने पर पाठकों को कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा। राजकमल प्रकाशन समूह ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल करके प्रकाशन जगत में एक नया प्रयोग किया है। अभी तक केवल हिंदी ही नहीं वरन् अंग्रेजी और अन्य किसी भी भाषा के प्रकाशकों ने पाठकों के लिए इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया। गौरतलब है कि यह राजकमल प्रकाशन समूह का दूसरा ऑनलाइन बुक फेयर है। इससे पहले पिछले वर्ष जनवरी माह में राजकमल प्रकाशन समूह ने इस पहल की शुरुआत की थी। पिछले ऑनलाइन बुक फेयर में 40 से अधिक देशों के पुस्तकप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बार ऑनलाइन बुक फेयर में पिछले साल की तुलना में ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिसमें नई-पुरानी सभी पुस्तकें शामिल हैं। राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक फेयर के लिए

कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्‍ट्रीज द्वारा फुटवियर उद्योग को आगे बढ़ाने की योजना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्‍ट्रीज ने 27 जुलाई को आयोजित होने वाले अपने 7वें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर की भव्य योजनाओं की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। आईआईएफएफ का आयोजन 27 जुलाई 2023 को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में किया जाएगा। मशहूर वार्षिक बी2बी मेला प्रदर्शकों के लिए नए डिजाइन और उत्पादों के प्रदर्शन के साथ-साथ फुटवियर क्षेत्र के विभिन्न उद्योग कर्मियों और उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग और व्यापार के अवसरों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।  सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी नौशाद ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, भारतीय फुटवियर सेगमेंट पहले से ही तेज गति से विस्तार कर रहा है, इस तरह के उद्योग आयोजन इसके विकास को अगले स्तर तक लेकर जाएंगे। साल-दर-साल हमने देखा है कि आईआईएफएफ काफी बड़ा होता जा रहा है, न केवल संख्या के मामले में, बल्कि मूल विचारों को पैदा करने और व्यावहारिक समाधान पेश करने के लिए एक प्रभावशाली नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में यह मूल्यों को सामने लेकर आता है।  हमें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष क

मोविन दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन से करेगा मील की डिलीवरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम - यूपीएस और इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में लॉन्च किए गए लॉजिस्टिक ब्रांड मोविन (MOVIN) ने पहली और आखिरी मील की डिलीवरी के लिए अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल किये हैं। ईवी की तैनाती दिल्ली-एनसीआर से शुरू जो आगे चलकर 2023 के अंत तक मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, कोलकाता और पुणे को कवर करेगी। ईवी को मोविन एक्सप्रेस के निदेशक जेबी सिंह और भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व तथा अफ्रीका में यूपीएस के वाइस प्रेसिडेंट ग्रेगरी गोबा-ब्ले ने गुरुग्राम के बिलासपुर हब से झंडी दिखाकर रवाना किया।  मोविन को अपने परिचालन में ईवी को शामिल करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य सरकारों द्वारा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को धीरे-धीरे मजबूत करने के साथ, मोविन अपने प्रमुख बाजारों में अपने बेड़े के आकार को बढ़ाने की योजना बनाएगा। मोविन का लक्ष्य अगले 12 महीनों के भीतर ईवी तैनाती के साथ 200 टन सीओ2 (कार्बन डायऑक्साइन) उत्सर्जन को कम करना है। प्रत्येक ईवी में 850 किलोग्राम तक वजन ले जाने की क्षमता है और यह एक बार चार्ज करने पर आसानी से 1

केंट ग्रैंड स्टार-बी’ वाटर प्यूरीफायर के स्टाइलिश ब्लैक एडिशन के साथ किचन को दें बेहतरीन लुक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - केंट आरओ सिस्टम्स वाटर प्यूरीफायर इंडस्ट्री में इनोवेटर व लोकप्रिय आरओ वाटर प्यूरीफायर ब्रांड है। कंपनी द्वारा ‘केंट ग्रैंड स्टार’ के ब्लैक एडिशन लॉन्च की घोषणा। केंट आरओ वाटर प्यूरीफायर में यह नवीनतम एडीशन न केवल बेहतरीन प्यूरीफिकेशन प्रदान करता है बल्कि आज के दौर की आधुनिक किचन की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। ‘केंट ग्रैंड स्टार’ आरओ वाटर प्यूरीफायर को इसकी मल्टीपल प्यूरीफिकेशन तकनीक और पीने के पानी को 100 फीसदी शुद्ध बनाने के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है। स्टाइलिश ब्लैक एडिशन की शुरुआत के साथ, होम ओनर्स अब सुरक्षित और ताज़ा पेयजल के लाभों का आनंद लेते हुए अपनी रसोई की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। प्रमुख फीचर्स और अन्य फायदे अत्याधुनिक मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशनः द ग्रैंड स्टार-बी में एक एडवांस्ड मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस), यूवी (अल्ट्रावायलेट) और यूएफ (अल्ट्राफिल्ट्रेशन) टेक्नोलॉजी को एक साथ लाता है।  स्मार्ट डिजिटल डिस्प्लेः ग्रैंड स्टार-बी एक अत्याधुनिक डिजिटल डिस्प्ले से सुसज्जित है जो प्योर वाटर फ्लो रेट, फिल्टर लाइफ और फिल्टर रिप

सर्व सेवा संघ की जमीन पर वाराणसी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी । सर्व सेवा संघ की रजिस्ट्री की जमीन पर वाराणसी जिला प्रशासन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए हुए एक महीने हो गए। "जो जिला प्रशासन आम आदमी की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए बना हुआ है, प्रशासन ने हमारी जमीन पर कब्जा करके भारत सरकार की संस्था कला केंद्र को दे दिया है। जिसका सर्व सेवा संघ से दूर-दूर का कोई रिश्ता नहीं है। यह संस्था कला और संस्कृति के विकास के लिए काम करती है,तो क्या यह अवैध तरीके से और जबरदस्ती दूसरे की जमीन को कब्जा करने की संस्कृति और कला का विकास करेगी" । यह बात कार्यक्रम संयोजक राम धीरज भाई ने कार्यकर्ताओं के सामने बेवाकी से रखी और और वाराणसी कमिश्नर को सरकारी गुंडा तक बताया। इस बैठक में पूर्वांचल के वाराणसी सहित इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर आदि 9 जिलों से लोग आए थे। बैठक में विषय प्रवेश करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जागृति राही ने महिला पहलवानों द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे आंदोलन की चर्चा की और यह कहा कि जो सरकार अपराधी को संरक्षण दे रही है और महिलाओं

गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग में गुजरात को हरा जीत दर्ज की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पहले सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उसने गुजरात को 34-28 के अंतर से मात दी। प्रीमियर हैंडबॉल लीग के सीजन के 15वें मैच में गर्वित गुजरात का सामना अब तक जीत से महरूम रहे गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश से हुआ। दोनों टीमें मैच की तेज शुरुआत की तलाश में थीं। वे मैच के शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे को झटके दे रही थीं और उसका मुकाबला भी कर रही थीं। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने हालांकि सुखबीर सिंह बराड़, हरजिंदर सिंह और ज्योतिराम भूषण शिंदे के कुछ घातक फिनिशिंग के कारण बढ़त बनाने में सफल रही।  उत्तर प्रदेश टीम ने अपने गोल पोस्ट में ओमिद रजा द्वारा कुछ शानदार बचावों के बाद अपनी बढ़त को और मजबूत किया। अविन खटकर और हरेंद्र सिंह नैन के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद गर्वित गुजरात लगातार स्कोर करने के लिए संघर्ष कर रहा था । खेल के 15वें मिनट तक गोल्डन ईगल्स आगे चल रही थी। उस समय तक स्कोर 9-6 से उनके पक्ष में था। गुजरात की टीम ने गोल्डन ईगल्स के अटैक को रोकने के लिए सुखबीर पर लगाम लगाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं प

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 17 एवं 18 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने आमजन से संभावित तूफान से सतर्क एवं सुरक्षित रहने के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर- 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की घड़ी में आमजन प्रशासन का सहयोग करें। तेज हवा एवं मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर ही रहें। इस दौरान पेड़ों के नीचे अथवा कच्ची दीवार के सहारे ना खड़े होवें। बिजली के खंबों के नीचे या पास वाहर खड़ा ना करें। टीन शेड वाले घरों दरवाजे एवं खिड़कियां बंद रखें। बड़े हॉर्डिंग्स, विद्युत खंबों तारों व ट्रांसफॉर्म्स से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। पानी के तेज बहाव में वाहन ना उतारें। पशुओं को भी आपदा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात से उत्पन्न आपदा के दौरान प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेवें।