राजकमल प्रकाशन ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल कर एक नया प्रयोग किया

० योगेश भट्ट ० 
 नई दिल्ली.राजकमल प्रकाशन समूह 16 जून से 25 जून तक ऑनलाइन बुक फेयर का आयोजन करने जा रहा है। यह बुक फेयर राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर आयोजित होगा। इस दौरान राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित सभी पुस्तकों के साथ 350 से अधिक नए लेखकों की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। इस बुक फेयर में पुस्तकों की खरीदारी करने पर पाठकों को कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा।

राजकमल प्रकाशन समूह ने ऑनलाइन बुक फेयर की पहल करके प्रकाशन जगत में एक नया प्रयोग किया है। अभी तक केवल हिंदी ही नहीं वरन् अंग्रेजी और अन्य किसी भी भाषा के प्रकाशकों ने पाठकों के लिए इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया। गौरतलब है कि यह राजकमल प्रकाशन समूह का दूसरा ऑनलाइन बुक फेयर है। इससे पहले पिछले वर्ष जनवरी माह में राजकमल प्रकाशन समूह ने इस पहल की शुरुआत की थी। पिछले ऑनलाइन बुक फेयर में 40 से अधिक देशों के पुस्तकप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस बार ऑनलाइन बुक फेयर में पिछले साल की तुलना में ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिसमें नई-पुरानी सभी पुस्तकें शामिल हैं। राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक फेयर के लिए विशेष रूप से हाल में प्रकाशित 350 से अधिक नई पुस्तकों की अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है। इसमें 75 से अधिक उपन्यास, 40 से अधिक कहानी संग्रह, 65 से अधिक कविता संग्रह और 25 से अधिक आलोचना की पुस्तकें शामिल हैं।

इस समय देशभर के ज्यादातर हिस्सों में लोग गर्मी की छुट्टियाँ मना रहे हैं। ऐसे में पुस्तकप्रेमी खाली समय का उपयोग अपनी पसंद की पुस्तकें पढ़ने में कर सकते हैं। पाठकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से ऑनलाइन बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन बुक फेयर में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए विभिन्न विधाओं की पुस्तकों के सेट उपलब्ध हैं। पाठक यहाँ से पुस्तकें खरीदकर अपने पुस्तकप्रेमी प्रियजनों को भेंट भी कर सकते हैं।

राजकमल प्रकाशन समूह के कार्यकारी निदेशक आमोद महेश्वरी ने कहा, "श्रेष्ठ पुस्तकों का प्रकाशन और उन्हें अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। प्रत्येक पुस्तकप्रेमी के हाथों में उसकी पसंद की पुस्तकें बिना किसी बाधा के पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के कारण दो साल तक विश्व पुस्तक मेला सहित इस तरह के सभी आयोजन नहीं हो पाए थे। इसलिए पाठकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन बुक फेयर आयोजित किया। पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुक फेयर में हमने पुस्तकों के प्रति पाठकों में अपार उत्साह देखा। 

राजकमल प्रकाशन समूह के ई-कॉमर्स प्रमुख मिथिलेश ध्यानी ने कहा, "आज के डिजिटल युग में हमारी ज्यादातर जरूरतें डिजिटल माध्यम से पूरी होने लगी है। जिस तरह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बाकी सभी चीजें सेल पर उपलब्ध होती है, उसी तरह पुस्तकप्रेमियों के लिए यह ऑनलाइन बुक फेयर ज्यादा पुस्तकें खरीदने के लिए एक बेहतर मौका होगा। दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले वे लोग जो विश्व पुस्तक मेला में नहीं आ पाए थे, उनके लिए घर बैठे अपनी पसंद की पुस्तकें ज्यादा खरीदने के लिए यह अच्छा अवसर है। अब उनके लिए बुक फेयर सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

हस्तशिल्प आर्टीजंस के प्रमोशन हेतु हुआ फ्लो जयपुर चैप्टर का ' जयपुर आर्ट फेयर

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन