राष्ट्रीय सकल समाज जन परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय नुन्हारिया मेहरा कोर कमेटी की बैठक
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा - राष्ट्रीय नुन्हारिया सकल समाज जन परिषद के कोर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी उपयंत्री शिक्षा विभाग सालिकराम कोलारे के निवास स्थान मैगजीन लाइन परासिया मध्य प्रदेश में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आगामी अप्रैल और मई माह में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्य की कार्यकारिणी गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिया गया l 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर जयंती परासिया शहर में बड़े धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया l आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा, गोडवाना, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए पैनल तैयार किया गया जो आगामी चुनाव मैदान में दावेदारी करेंगे l सभी ब्लाक, जिला और प्रदेश स्तर के नुन्हारिया मेहरा सामाजिक संगठन से आग्रह किया गया की सभी राष्ट्रीय जनपरिषद के साथ मिलकर कार्य करें ताकि समग्र सामाजिक विकास हो सकें l बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय जनपरिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर, राष्ट्रीय महासचीव बाला सातनकर, उपाध्यक्ष विजय बुनकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर, वरिष्...