संकट की इस घड़ी में राज्य के लोक कलाकारों और कारीगरों को केंद्र सरकार से सहयोग का आश्वासन
कोलकाता : कोलकाता के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप भूतोरिया द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गये पत्र के जवाब में केंद्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री (आईसी) प्रह्लाद सिंह पटेल की तरफ से पत्र के जवाब में आश्वासन दिया गया है कि केंद्र सरकार उन गरीब लोक कलाकारों और कारीगरों की मदद के लिए उपयुक्त उपाय करेगी जो कोविड-19 महामारी के दौरान भारी मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं। भूतोरिया ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने राज्य में रहनेवाले हजारों गरीब छोटे-बड़े चित्रकारों एवं कलाकारों की दुर्दशा की जानकारी देते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी। ये कलाकार भारतीय कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी विरासत में मिले आजीविका चला रहे हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल ने भूतोरिया को एक आधिकारिक पत्र में लिखा है कि: केंद्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय की तरफ से देशभर के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे कलाकारों और कारीगरों की सूची तैयार करें, जिनकी जीविका पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है और उनके नाम अभी तक सूची में शामिल नहीं किए गए ह...