संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डेनवर के कैंपेन में शाहरुख खान ने कहा, सफलता को अपने सिर मत चढ़ने दीजिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : डेनवर ने मेगास्टार और ब्रैंड एंबेसेडर शाहरुख खान के साथ अपने नए ऐड कैंपेन को लॉन्च किया। यह कैंपेन लोगों को उनके व्यक्तित्व में नया बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है और सफलता को केवल उपलब्धि न मानकर इसे फिर से परिभाषित करता है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को प्रमुख रूप से जी ओ ए टी (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स) और सफलता का सच्चा प्रतीक माना जाता है। उन्‍होंने अपनी पहचान खुद बनाई है। वह एक संभ्रांत परिवार से है, उन्होंने सफलता के प्रतिमानों को फिर से परिभाषित किया है।  विनम्रता और सहानुभूति के प्रतीक के रूप में यह पूरी ऐड फिल्म शाहरुख खान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म लोगों के सामाजिक दर्जे की परवाह किए बिना सभी लोगों से समान तरीके से व्यवहार करने के महत्व पर जोर देती है। शाहरुख अपने एक डायलॉग, “इंसान छोटा या बड़ा अपनी सोच से होता है। किसी व्यक्ति की सोच से समाज में उसकी जगह तय होती है। सफलता को अपने सिर पर चढ़ने मत दीजिए।’’ से लोगों को प्रोत्साहित करते है।  शाहरुख अपनी इस ऐड कैंपेन से लोगों को दूसरे के प्रति अच्छा बर्ताव करने और उन्हें समानता, करुणा और सहानुभ

इनफिनाइट ग्रुप ने पार्टनर्स मीट 2024 का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - इनफिनाइट ग्रुप ने बेहद गर्व के साथ इस साल के बेहद अपेक्षित आयोजन ‘इनफिनाइट पार्टनर्स मीट 2024’ की कामयाबी की घोषणा की है। इसका आयोजन चंडीगढ़ और नई दिल्‍ली में हुआ था। यह आयोजन मुख्‍य रूप से यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज पर केन्द्रित था। इस आयोजन ने भारत के रिक्रूटिंग एजेंट्स के बीच सार्थक चर्चाओं के लिये एक मंच का काम किया। आयोजन के मुख्‍य वक्‍ताओं ने एक दिलचस्‍प प्रस्‍तुति दी। उन्‍हें समझाया गया कि यूके की यूनिवर्सिटी में पढ़ना विद्यार्थियों के लिये आदर्श क्‍यों है।  रिक्रूटिंग एजेंट्स को सम्‍बोधित करते हुए, उन्‍होंने यूके में विद्यार्थियों के लिये उपलब्‍ध अवसरों पर रोशनी भी डाली। आयोजन में तरह-तरह के लोगों ने भाग लिया, जैसे कि रिक्रूटिंग एजेंट्स, शिक्षक और उद्योग के प्रमुख लोग। उन्‍होंने विदेश में उच्‍च शिक्षा और इस उद्योग की संभावना को लेकर फायदेमंद चर्चा की। इनफिनाइट ग्रुप द्वारा आयोजित यह संवादपरक आयोजन नेटवर्किंग के मौकों का आधार बन गया। इस प्रकार आगंतुकों के बीच सार्थक संपर्क बने। इनफिनाइट ग्रुप के गौरव बत्रा ने कहा, “इस समृद्ध आयोजन की

एक्सपीरियन डेवलपर्स ने नोएडा में पहले ईवी पार्किंग अपार्टमेंट्स को लॉन्च करके नए कीर्तिमान रचे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एक्सपीरियन डेवलपर्स ने प्रोजेक्ट, एक्सपीरियंस एलिमेंट्स के तहत नोएडा में पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पार्किंग अपार्टमेंट्स की शुरुआत करके नवाचार और वहनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इन अत्याधुनिक ईवी पार्किंग अपार्टमेंट्स का अनावरण नोएडा के रियल एस्टेट परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो पर्यावरण के अनुकूल व तकनीकी रूप से उन्नत आवासों की ओर लोगों के तेज़ी से बढ़ते रुझान का संकेत देता है। अपने लोकाचार में वहनीयता को रखते हुए, एक्सपीरियन-एलिमेंट्स आधुनिक घरों के मालिकों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने वाले नवीन समाधानों को समाहित करके शहरी जीवन को पुन: पारिभाषित कर रहा है। ईवी पार्किंग अपार्टमेंट्स की शुरूआत करके, एक्सपीरियन शहरी विकास को लेकर अपनी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है। आज की दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़ते महत्व को पहचानते हुए, एक्सपीरियन एलिमेंट्स का लक्ष्य टिकाऊ परिवहन विकल्पों की ओर निवासियों के बढ़ते झुकाव का समर्थन करने के लिए उन्हें सुविधाजनक और भविष्य के लिए तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर देना है। इन प्रमुख ईवी पार्कि

दीपिका पादुकोण के ब्रांड ‘82°E’ ने की रिलायंस रिटेल के ‘टीरा’ संग साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई :  फिल्मस्टार  दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ साझेदारी की घोषणा की। दीपिका का ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 82°E स्किनकेयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट के साथ पुरुषों के लिए भी एक खास रेंज लेकर आया है। जिसमें अश्वगंधा बाउंस, लोटस स्पलैश और हल्दी शील्ड जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद TIRA पर उपलब्ध होंगे।  टीरा ऐप, वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है। शुरूआत में 82°E के प्रोडक्ट मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणें में टीरा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। जिन्हें बाद में अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा एम अंबानी ने कहा, “हम 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो सेल्फ केयर का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह साझेदारी टीरा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और हमें अपने ग्राहकों को प्रीमियम स्कीन केयर प्रोडक्ट्स पहुंचाने में मदद करती है। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य पहली बार ऑफलाइन रिटेल में 82°E उत्पादों को पेश करना है।'

जीजेईपीसी ने जयपुर में विशेष रत्न एवं आभूषण शो का किया शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  जीजेईपीसी ने जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय रत्न और आभूषण शो को होस्ट किया। यह आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। IGJS 2024 जयपुर जेमफील्ड्स द्वारा संचालित है। IGJS जयपुर एक क्यूरेटेड ईवेंट है जो सर्वोत्तम भारतीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन करता है, जिसमें 54 से अधिक आभूषण निर्माता और निर्यातकों ने डायमंड, लूज, जेमस्टोन, जेमस्टोन औऱ डायमंड स्टेडड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वैलरी को एक्जीबिट किया गया। IGJS 2024 में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, ग्रीस, ईरान, इटली, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, लेबनान, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उज़्बेकिस्तान सहित 27 देशों के 250 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, "भारत का रत्न और आभूषण उद्योग विश्व बाजार में महत्वपूर्ण योगदान के साथ वैश्विक लीडर के रूप में एक प्रमुख स्थान रखता है।  40 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हमारा वार

रिलायंस रिटेल ब्यूटी ब्रांड 'टीरा' ने ब्यूटी एक्सेसरीज की 'टीरा टूल्स' लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल की टीरा ब्यूटी ने अपना नया ब्रांड 'टीरा टूल्स' लॉन्च किया है। यह ब्रांड लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुंदरता सामग्री की एक विशिष्ट लाइन है। टीरा टूल्स में अलग-अलग प्रकार की सामग्री शामिल हैं जैसे प्रो मेकअप ब्रश, फेसियल रोलर्स और ब्यूटी स्पॉंज। ब्रांड का ध्यान, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर केंद्रित है। टीरा टूल्स के कलेक्शन में सबसे खास 'प्रो आर्टिस्ट्री किट्स' हैं, जो पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट्स और ब्यूटी एन्थ्यूजियस्ट्स की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, ब्यूटी स्पॉंज में नवीन डिजाइन है, जबकि फेसियल रोलर्स और गुआ शा टूल्स में प्रीमियम गुणवत्ता की सामग्री है। टीरा टूल्स ने नैतिक मानकों को प्राथमिकता दी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। टीरा टूल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं`।

फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं |  स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की

नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर : MICE उद्योग के लिए एक बेहतर सेंटर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  एकोर होटल्स, ने पिंक सिटी में MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स,कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों) के लिए तैयार अत्याधुनिक सुविधा, नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर अनावरण किया गया। जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (JECC), जिसका प्रबंधन वर्तमान में एकोर द्वारा किया जाता है, देश के सबसे बड़े स्तंभ-रहित उत्सव स्थलों में से एक है, जो पिंक सिटी में शादियों और सम्मेलनों को निश्चित ही आकर्षित करेगा । अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर 14,00,000 वर्ग फुट से अधिक के अद्वितीय कन्वेंशन स्पेस प्रदान करता है । आधुनिक तरीके से डिज़ाइन किए गए 226 कमरे इस की खूबियों कई गुना बढ़ाते हैं। कन्वेंशन सेंटर, जिसका नाम मुग्धा रखा गया है, 11000 वर्ग फुट से अधिक के कुल क्षेत्रफल है और इसमें 740 खास ऑडिटोरियम-शैली की सीटें हैं जो भव्य सम्मेलनों, प्रदर्शनियों के लिए आदर्श स्थान है। नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में राजस्थानी हलवाई का स्वादिष्ट भोजन है, जिन्हें भारतीय मिठाई बनाने में दो दशकों से अधिक का अनुभव और विशेषज्ञता हासिल है। यहाँ 70,000 वर्ग फुट के हरे-भरे लॉन के साथ, यह हो

क्रेडाई रियल एक्सपो में 30 से अधिक स्पॉट बुकिंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : राजस्थान के मनपसंद लोकेशन पर किफायती रेट्स पर प्रॉपर्टी विकल्प देने के उद्देश्य से क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आयोजित चार दिवसीय क्रेडाई रियल एक्सपो का समापन हुआ। एक्सपो में 7 हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे जिन्होंने प्रॉपर्टी लेने के सपने को साकार किया।  आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफीक खान भी एक्सपो में पहुंचे। एक्सपो में 100 से अधिक विजिटर्स ने लक्की ड्रॉ में मैकबुक एयर, आधा किलो चांदी, एसी और ढाई लाख का कैशबैक समेत विभिन्न पुरस्कार जीते। वहीं आन स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो व अन्य गिफ्ट भी अपने नाम किए। सभी प्रतिभागी बिल्डर्स ग्रुप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि प्रदेशवासियों को विशेष ऑफर्स के साथ कम रेट्स में प्रॉपर्टी देने की क्रेडाई की परिकल्पना को इस एक्सपो ने पूरा कर दिखाया है। एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी जुड़े हैं। 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां 400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। संजय गुप्ता ने क्रेडाई

मोदी वि वि ने प्रारम्भ किए बेटियों के लिए नए कोर्सेज और कुछ ख़ास छात्रवृतियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नये सत्र से संबधित जानकारी साझा की। राजस्थान सहित देशभर के छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की। इसके साथ ही शिक्षा के नये परिदृश्य और मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर भी मिडिया से रूबरू हुए । इस प्रेस कांफ्रेंस में मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा एवं पीआरओ राजीव सिंह मौजूद रहे।  मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग ,स्कूल ऑफ लॉ ,स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं ।विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फॉरेनसिक साइंस फिजयोथेरेपी, फूड एंड न्यूट्रीशयन बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स जो कि पूर्णतः कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाता हैं।  छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने वर

क्रेडाई राजस्थान रियल एक्सपो लक्की ड्रॉ में विजिटर्स ने जीते मैकबुक एयर,आधा किलो चांदी, एसी और ढाई लाख का कैशबैक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, 6 अप्रैल: क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीकेंड पर प्रॉपर्टी ऑप्शन देखने की चाहत लोगों को एक्सपो में खींच लाई। एक्सपो के तीसरे दिन बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी प्रेमी यहां पहुंचे और डिस्काउंट रेट पर मिल रही बेस्ट प्रॉपर्टी डील्स का फायदा उठाते दिखे। 10 से ज्यादा विजिटर्स लक्की ड्रॉ में मैकबुक एयर जीत चुके हैं। वहीं विजिटर्स ने आधा किलो चांदी और एसी जैसे गिफ्ट्स भी अपने नाम किए हैं। ऑन स्पॉट थ्री बीएचके फ्लैट बुक कर एक विजिटर ने 2.50 लाख रुपए का कैश बेक भी हासिल किया। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी अपनी टीम के साथ एक्सपो विजिट किया। प्रदेशभर के बिल्डर्स को एक मंच पर लाने के क्रेडाई राजस्थान के प्रयास की उन्होंने सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि क्रेडाई रियल एक्सपो में मनपसंद लोकेशन पर प्रॉपर्टी लेने की विजिटर्स की इच्छा जरूर पूरी होगी। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि बेहतरी की ओर कदम बढ़ाते हु

सरकार के समक्ष मांग 50 लाख से कम कीमत के फ्लैट्स पर 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी की छूट को बरकरार रखा जाए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो का दूसरा दिन रहा। अपनों के संग सपनों के घर की तलाश में बड़ी संख्या में लोग एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं। एक ही छत के नीचे मिल रहे ढेरों प्रॉपर्टी विकल्पों और बेस्ट डील्स ने प्रदेशवासियों को एक सहूलियत दी है कि वे पसंदीदा लोकेशन पर मनचाही सुविधाओं के साथ अपने बजट की प्रॉपर्टी देख सकते हैं। एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां 400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। मालवीय नगर विधानसभा विधायक कालीचरण सर्राफ ने भी एक्सपो विजिट किया। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो के मंच से हम सरकार के समक्ष यह मांग रखते हैं कि 50 लाख से कम कीमत के फ्लैट्स पर 2 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी की छूट को बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को कम दामों पर अच्छा घर देना ही हर बिल्डर का लक्ष्य होता है।  कच्चे माल की कीमत और सर्किल रेट में 10 प्रतिशत के इजाफे समेत कई कारणों

जि़प इलेक्ट्रिक के राजस्व में तीन गुना वृद्धि भारत में 20,000 ई-स्कूटर्स की बिक्री

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : जि़प इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 24 में राजस्व में तीन गुनी वृद्धि के साथ जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। यह तेज वृद्धि परिवहन के स्‍थायी समाधानों के माध्यम से अंतिम उपभोक्ताओं तक डिलीवरी की प्रक्रिया को बदल डालने की जि़प इलेक्ट्रिक की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एशिया-प्रशांत 2024 के सबसे तेजी से बढ़ते व्यवसायों की सूची में नंबर एक रैंक वाली कंपनी के रूप में उभरने के बाद जि़प इलेक्ट्रिक ने 2019 से 2022 के बीच 396% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) हासिल करने में सफल रही है।  भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के एक अतिरिक्त बेड़े की सफलतापूर्वक तैनाती के साथ ज़िप इलेक्ट्रिक ने दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू और मुंबई के छह प्रमुख महानगरीय शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। 11,000 से बढ़कर 20,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी प्लेटफॉर्म को लेकर कंपनी के समर्पण को जाहिर करती है। क्विक-कॉमर्स, फूड डिलीवरी, बाइक टैक्सी, ई-कॉमर्स और अन्य ऑनलाइन व्यवसायों के साथ सहयोग करते हुए कंपनी  भारत में 100% अंतिम उपभोक्ता तक

ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने हेल्थ मॉनिटरिंग को लोगों तक पहुँचाने के लिए न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के मुख्य बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपने न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च करके हेल्थ-टेक के क्षेत्र में प्रवेश किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस का न्यूट्रीप्लस ऐप अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी, एक्टिवो लैब्स के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है, जो साक्ष्य-आधारित सेहत एवं स्वास्थ्य समाधानों के निर्माण में विशेषज्ञ है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटाबोलिक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के प्रसार में वृद्धि देखी गई है। अध्ययनों के मुताबिक अकेले 2021 में ही 101 मिलियन लोगों में डायबिटीज़ पाई गई,  जबकि 136 मिलियन लोग प्रि- डायबिटीज़ के चरण में थे। इसके अलावा, 315 मिलियन लोगों में उच्च रक्तचाप एवं अन्य संबंधित समस्याएं पाई गईं। इस बढ़ते हुए भार से भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में न केवल प्रभावित लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है।  स्वास्थ्य के आँकड़ों पर नजर रखकर विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में दिखे रियल एस्टेट व 400 प्रॉपर्टी डिस्प्ले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । क्रेडाई राजस्थान एक्सपो 2024 की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई। आरआईसी के डायरेक्टर निहालचंद गोयल, क्रेडाई राजस्थान के वाइस चेयरमैन धीरेन्द्र मदान, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह, एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता और अमित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर एक्सपो का उद्घाटन किया। एफएस रियल्टी के सौजन्य से होने वाला यह एक्सपो राजस्थान का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो है जो 7 अप्रैल तक चलेगा । यहां फ्लैश मॉब व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विजिटर्स का मनोरंजन भी किया जा रहा है। मुख्य अतिथि निहालचंद गोयल ने कहा कि क्रेडाई एक्सपो की शुरुआत आरआईसी में होना सेंटर के लिए भी बड़ी खास बात है। एक छत के नीचे प्रदेशवासियों को अलग-अलग प्रोजेक्ट देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रियल एस्टेट मार्केट ने घर ही नहीं सबसे ज्यादा रोजगार भी लोगों को उपलब्ध करवाए हैं। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं।  इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल

रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 15 हजार से कम मूल्य में भारत का पहला एयर जेस्चर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ एक इन्वेंटिव एयर जेस्चर फीचर है, जिसकी मदद से यूज़र्स स्मार्टफोन को स्पर्श किए बिना ही उसका उपयोग कर सकते हैं। खाना खाते वक्त, खाना बनाते वक्त, या जब हाथ गंदे या गीले हों, उस समय स्मार्टफोन को छूना संभव नहीं होता है। इन स्थितियों में उँगलियों को हवा में घुमाकर यूज़र्स कॉल का उत्तर दे सकते हैं और कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। इसके अलावा, आसान स्वाइप जेस्चर की मदद से फेसबुक और यूट्यूब जैसे आम ऐप्स पर आसानी से वीडियो स्ट्रीम देखी जा सकती हैं, जिससे टचलेस यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। रियलमी 12x 5G में 1080*2400 के FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.72-इंच का डिस्प्ले है, जो पहली बार 120Hz तक के उच्चतम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा, यह डिस्प्ले छह चरण- 120Hz, 90Hz, 60Hz, 50Hz, 48Hz और 45Hz में डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके सिस्टम द्वारा सेटिंग्स के आधार पर सबसे उपयुक्त रिफ्रेश रेट का चयन कर लिया जाता है। रियलमी 12x 5G में अपनी श्रेणी का पहला और एकमात्र 800 निट्स का डिस्प्ले लगा है, जो अब तक उपलब

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में जुटेंगे 40 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) लेकर आ रहा है रियल एस्टेट से जुड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी फेस्टिवल। 4 से 7 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। एफ एस रियल्टी के सौजन्य से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रदेशवासियों को प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प और बेस्ट होम डील्स मिलेगी। एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।  स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे। एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां कई प्रोपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा। एक्सपो में 10 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।  क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता

5जी का प्रदर्शन भारत दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो के 5जी के आगमन ने भारत के दूरसंचार सेक्टर को एक नई ऊँचाई प्रदान की है। भारत को दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल किया गया है। ब्रॉडबैंड स्पीड एंड मेजरमेंट फर्म 'ऊकला' ने भारत में 5जी परफोर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो 5जी वर्चस्व की दौड़ में सबसे बड़ा बनकर उभरा है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, फरवरी 2024 तक भारत में 4.25 लाख बीटीएस स्थापित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 80 फीसदी रिलायंस जियो के हैं। रिलायंस जियो व भारती एयरटेल ने पूरे भारत में 5जी नेटवर्क के विस्तार में काफी निवेश किया है। जिसके फलस्वरूप भारत में 5जी उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जो 2023 की पहली तिमाही में 28.1 फीसदी से बढ़कर 2023 की चौथी तिमाही में 52.0 फीसदी हो गई है। जियो की व्यापक 5जी कवरेज इसकी 5जी उपलब्धता दर से स्पष्ट है। 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यह अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल आधे से 100 फीसदी से भी अधिक रही है।  जियो की दर 68.8 फीसदी तक बढ़ गई जो एयरटेल की 30.3 फीसदी पर सिमट गई। रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने एयरटेल के 5जी न

डियाजियो इंडिया ने स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बैंगलुरू : डियाजियो इंडिया (यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) ने अपने ‘लर्निंग फॉर लाईफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत 300 पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (PwD) को प्रशिक्षित करने के लिए स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया है। इस कार्यक्रम में NAB (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड) कर्नाटक के वरिष्ठ सदस्यों और उद्योग के सदस्यों ने भी भाग लिया।  यह अभियान समावेशिता और विविधता लाने की डियाजियो इंडिया की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो डियाजियो के सोसायटी 2030: स्पिरिट ऑफ प्रोग्रेस के लक्ष्य का मुख्य स्तंभ है। भारत में यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम SCPwD से संबद्ध प्रशिक्षण केंद्रों में सर्टिफाईड प्रशिक्षकों और परीक्षकों द्वारा चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को बिज़नेस एवं हॉस्पिटलिटी सेक्टर में विभिन्न भूमिकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उत्पादकता बढ़ाकर कौशल की कमी को दूर किया जा सके और वो कार्यबल में प्रवेश कर सकें। डियाजियो इंडिया की एमडी एवं सीईओ, हिना नागराजन ने कहा, ‘‘एक जीवंत और विस्तृत कार्यबल का निर्माण करने के उद्देश्य से हमें स्

एलन कोलकाता के ओरियंटेशन में शामिल हुए 5 हजार स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का मेगा ओरियंटेशन सेशन शहर के धन-धान्य ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम को एलन के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सीआर चौधरी ने सम्बोधित किया। इस सेशन में करीब 5 हजार स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। इसके साथ ही एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 35 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए प्रजेन्टेशन दिया गया। इसमें एलन के रिजल्ट्स और सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की जानकारी दी। सेशन में एलन के सीएओ सी आर चौधरी ने बताया कि एलन अपने 35 वर्षों के अनुभव और विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने के संकल्प को लेकर कार्यरत है। एलन के लिए हर कार्य के केन्द्र में विद्यार्थी होता है, जो भी बदलाव किए जाते हैं, वो विद्यार्थी की बेहतरी के लिए किए जाते हैं। हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और अपेक्षा के अनुरूप अच्छे शिक्षक मिलें, यह गारंटी एलन देता है, जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, उनकी कुछ दिनों में क्लासेज शुरू होने जा रही है,  क्लासेज शुरू होने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, यह जानना जरूरी है। इसी उद