संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टाटा पावर ने राइजिंग राजस्थान समिट में ₹1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश योजना की घोषणा की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - टाटा पावर ने राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश समिट में ₹1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जिसमें डॉ. प्रवीर सिन्हा सीईओ एवं एमडी ने राज्य को नवीकरणीय ऊर्जा में नेतृत्व देने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण को दोहराया। टाटा पावर की ₹1.2 लाख करोड़ रुपये की निवेश रोडमैप का उद्देश्य राजस्थान को पावर सरप्लस राज्य बनाना है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (सौर, पवन और हाइब्रिड परियोजनाओं) के साथ-साथ रूफटॉप सोलर, ट्रांसमिशन और वितरण और ईवी चार्जिंग अवसंरचना शामिल हैं। यह निवेश 28,000 नौकरियों का सृजन करने और राजस्थान के लोगों को 24/7 स्वच्छ, किफायती बिजली प्रदान करने की उम्मीद है। राजस्थान देश के सबसे बड़े सौर पार्कों का घर है और स्थापित नवीकरणीय क्षमता के मामले में शीर्ष राज्यों में से एक है। राज्य में सौर क्षमता 18GW से अधिक है, जिससे यह भारत में एक प्रमुख राज्य बन गया है। राज्य 2047 तक 500GW नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अच्छी स्थिति में है। वर्तमान में टाटा पावर की सौर में 1000 मेगावाट ...

मानसरोवर के वीटी रोड पर हुआ तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर मानसरोवर के वीटी रोड पर तनिष्क के शोरूम का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुनीश चावला (मेगास्टोर चैनल हेड), चंदन पारीक (आरबीएम) मिस अनु (एबीएम), स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने भाग लिया। यह शोरूम आधुनिक डिजाइन और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की अनूठी श्रृंखला के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यह शोरूम 7500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित है। इस शोरूम में तनिष्क की सभी स्वर्ण, चांदी और डायमंड ज्वेलरी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है। जयपुर में तनिष्क का यह चौथा फ्रेंचाइजी स्टोर है। इस मौके पर तनिष्क में 20 वर्षों से सेवाएं दे रहे तनिष्क के मेगास्टोर चैनल हेड मुनीष चांवला ने बताया कि देश में ज्वेलरी उद्योग का आकार 5 लाख करोड़ रुपए सालाना का है। टाइटन इडस्ट्रीज के तनिष्क ब्रांड ने ज्वेलरी उद्योग में विशेष स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी पेड और हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने के लिए तनिष्क लोगों का सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड है। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही डायमंड की गुणवत्ता को परखने के लिए डीबियर्स की मदद से तीन मशीनें स्थापित कर रही है। इससे ...

REC ने उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2024 जीता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : एनबीएफसी आरईसी लिमिटेड को कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार लंदन में आयोजित एक समारोह में गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स सचिवालय और इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा प्रदान किया गया। गोल्डन पीकॉक अवार्ड कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के प्रति आरईसी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पुरस्कार पारदर्शिता, जवाबदेही और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति आरईसी के समर्पण को रेखांकित करती है, जो उद्योग में इसकी निरंतर सफलता और प्रतिष्ठा का अभिन्न अंग रहे हैं। आरईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने कहा, "कॉर्पोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्राप्त करके हम अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान सुशासन के सिद्धांतों को बनाए रखने के हमारे निरंतर प्रयासों और हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आरईसी को पुरस्कार निर्णायक मंडल द्वारा विजेता घोषित किया गया,  जिसका नेतृत्व भारत के 25वें मुख्य न्यायाधीश न्...

लग्ज़री लाइफ वाली तीसरी पीढ़ी की "होंडा अमेज" भारत में लॉन्च

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज को लॉन्च किया। यह भारत में नई पीढ़ी की अमेज की वैश्विक शुरुआत है, जो वैश्विक स्तर पर होंडा के लिए एक प्रमुख बाजार है और नया मॉडल लॉन्च करने वाला पहला देश है। स्टाइलिश और प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान को बेहतरीन और शानदार सेडान अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो युवा और साथ ही परिवार की आकांक्षाओं को पूरा करता है। नई अमेज़ को थाईलैंड में स्थित होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर द्वारा 'एलीट बूस्टर सेडान' के तहत विकसित किया गया है। अपने ठोस 3-बॉक्स डिज़ाइन के साथ, अमेज सेडान आकृति प्रदान करता है जो 4 मीटर से कम लंबाई के साथ एक उच्च श्रेणी को दर्शाता है। यह 'प्रगतिशील' और 'क्लासी' होने के प्रमुख तत्वों को दर्शाता है, जो अपने स्पोर्टी एक्सटीरियर डिज़ाइन, परिष्कृत और विशाल इंटीरियर, उन्नत सुरक्षा तकनीक और सुविधाओं से मन की शांति और आरामदायक विश्वसनीय सवारी के साथ एक बेहतरीन प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। सुरक्षा के प्रति होंडा की प्रतिबद्धता और होंडा से जुड़ी यातायात दुर...

रिलायंस जियो ने 8 लाख से अधिक घरों को जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर से जोड़ा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मेरठ : रिलायंस जियो की जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर सेवाओं ने उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है, में 8 लाख से अधिक घरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (वाई-फाई) से जोड़ा है। ग्राहक फाइबर सेवाओं के जरिए अब विश्व स्तरीय मनोरंजन से भी जुड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में 8 लाख 25 हजार घर जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर से जुड़े हुए हैं। इस उपलब्धि को पाने वाला रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है, जिसने कुल वायरलाइन ग्राहकों की 69% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। ट्राई की इस रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो उत्तर प्रदेश पश्चिम सेवा क्षेत्र में कुल ग्राहकों की संख्या और राजस्व के मामले में नंबर 1 ऑपरेटर बना हुआ है। रिलायंस जियो 2.38 करोड़ से अधिक वायरलेस ग्राहकों के साथ सेवा क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑपरेटर बना हुआ है। जियो फाइबर की भारी मांग और तेजी से विकास के लिए इसके ट्रिपल प्ले कॉम्बिनेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें 30 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक की अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट (वा...

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया द्वारा डिजिटल रोड सेफ्टी लर्निंग प्लेटफॉर्म "ई-गुरुकुल" लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  लखनऊ : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने नए डिजिटल रोड सेफ्टी लर्निंग प्लेटफॉर्म "ई-गुरुकुल" को लॉन्च किया है। यह मंच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और इसे हमारे समाज में एक स्थायी संस्कृति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।  इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अधिकारियों में विनय धींगरा (सीनियर डायरेक्टर- एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन; ट्रस्टी, होंडा इंडिया फाउंडेशन) और कात्सुयुकी ओजावा (डायरेक्टर- एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।   ई-गुरुकुल प्‍लेटफॉर्म तीन खास आयु वर्गों के लिये तैयार किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल्‍स प्रदान करता है, ताकि सड़क सुरक्षा शिक्षा के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके : 5-8 वर्ष के लिये : 7 मिनट का मॉड्यूल 9-15 वर्ष के लिये : 9 मिनट का मॉड्यूल 16-18 वर्ष के लिये : 7 मिनट का मॉड्यूल ई-गुरुकुल प्लेटफॉर्म को सभी के लिए सुलभ और उपयोगी बना...

अल्ट्रा लग्ज़री आवासीय प्रोजेक्ट इमामी आमोद का उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इमामी ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा इमामी रियल्टी ने अपने नवीनतम अल्ट्रा लक्जरी आवासीय इमामी आमोद के लॉन्च की घोषणा की है। जेम्स लॉन्ग सरणी, न्यू अलीपुर में स्थित, इमामी आमोद लक्जरी जीवन का प्रतीक है, जो भव्यता,शांति और बेजोड़ आराम से भरी जीवन शैली प्रदान करेगा। ‘‘आमोद’’, जिसका अर्थ है ‘आनंद और खुशी’, यह प्रीमियम प्रोजेक्ट आधुनिक शहरी जीवन को बेहतरीन रहन-सहन प्रदान करेगा। इमामी रियल्टी को अपने इस नवीनतम प्रोजेक्ट, इमामी आमोद से लगभग 850 करोड़ रुपये का प्रभावशाली राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है।  यह परियोजना का विकास कंपनी की रणनीतिक दृष्टि और रियल एस्टेट क्षेत्र में उसके उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इमामी आमोद कंपनी के विकास पथ में एक मील का पत्थर है। यह प्रोजेक्ट सभी हितधारकों को असाधारण वैल्यु प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि नवाचार और स्थायी प्रथाओं के माध्यम से यह ाशहरी जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इमामी रियल्टी का इमामी आमोद एक विवेकपूर्ण निवेश का अवसर है जो उच्चतम मानकों का पालन करते हुए विश्व स्तरीय, बेहतरीन...

सूर्या रोशनी ने सर्दियों के लिए क्यूब+ इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर रेंज लॉन्च की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : सूर्या रोशनी ने इस सर्दी के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर सीरीज, क्यूब+ रेंज लॉन्च करने की घोषणा की । सूर्या रोशनी की यह नई रेंज घरों और व्यवसायों दोनों के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस, भरोसेमंद गुणवत्ता और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती है। क्यूब+ वॉटर हीटर के साथ फ्री स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन और होम सर्विस विकल्प भी मिलते हैं, जो ग्राहकों को शानदार सहूलियत देते हैं। 5-स्टार बीईई रेटिंग के साथ ये हीटर ऊर्जा की बचत के साथ उच्च परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह रेंज हाई-राइज़ बिल्डिंग्स के लिए भी उपयुक्त है और हार्ड वॉटर को हैंडल करने की क्षमता रखती है, जिससे यह विभिन्न प्रकार के वातावरण में उपयोगी साबित होती है। टिकाऊ और परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करते हुए, क्यूब+ मॉडल्स को हाई-ग्रेड मटीरियल्स और अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है, ताकि भारतीय उपभोक्ताओं की विविध जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह विभिन्न कैपेसिटी में उपलब्ध हैं, जिससे यह छोटे परिवारों से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों तक के लिए उपयुक्त विकल्प बन जाते हैं। आधुनिक जीवनशैली को...

कॉइनस्विच ने 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया बिटकॉइन व्हाइटपेपर

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  बेंगलुरु : क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, कॉइनस्विच, ने बिटकॉइन (BTC) व्हाइटपेपर का अनुवाद 10 क्षेत्रीय भाषाओं में करके क्रिप्टो ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की है। इस कदम का उद्देश्य लोगों को उनकी मातृभाषा में बिटकॉइन के मूलभूत सिद्धांतों से परिचित कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। बिटकॉइन हाल ही में अपने अब तक के उच्चतम स्तर, लगभग 99,500 डॉलर पर पहुंच गया है।अमेरिका के क्रिप्टो-समर्थक रुख अपनाने और ईटीएफ अनुमोदन के बाद संस्थागत निवेशों में वृद्धि से क्रिप्टो बाजार में नई आशाएं जगी हैं। इस अवसर को नजरअंदाज करना बढ़ते हुए एसेट क्लास का लाभ उठाने का मौका गंवाने जैसा हो सकता है। हालांकि, वित्तीय निर्णय हमेशा गहन ज्ञान और सावधानी पूर्वक शोध पर आधारित होने चाहिए। इस पर बात करते हुए, कॉइनस्विच के बिज़नेस हेड, बालाजी श्रीहरि ने कहा "बिटकॉइन व्हाइटपेपर क्रिप्टो क्रांति की नींव है।इसे क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर,हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, उपयोगकर्ताओं को ज्ञान से सशक्त बनाना और क्रिप्टो से जुड़े मिथकों को दूर करना है। यह पहल भारत को क्रिप्टो-रेडी बनाने की ...

ज़ेप्‍टो ने 10 मिनट में प्रीमियम कार केयर प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरी के लिये पार्क+ के साथ साझेदारी की

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : ज़ेप्‍टो, तेजी से डिलीवरी करने के अपने वादे के लिये मशहूर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे कंज्‍यूमर इंटरनेट ब्रैंड, ने पार्क+ के साथ साझेदारी की है। पार्क+ के पास कार केयर के सभी उत्‍पाद उपलब्‍ध हैं। इस भागीदारी के तहत भारत में 8 से ज्‍यादा जगहों पर पार्क+ के 15 कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश की जाएगी। यह पहल उन कार मालिकों को शानदार अनुभव देने के लिये तैयार है, जिन्‍हें क्‍लीनिंग किट्स, कम्‍फर्ट एसेसरीज और मेंटेनेन्‍स टूल्‍स जैसे उच्‍च-गुणवत्‍ता के उत्‍पाद चाहिये। भारत की सड़कों पर 5 करोड़ से ज्‍यादा निजी कारें दौड़ रही हैं और कार केयर के प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स की मांग बहुत बढ़ गई है।  क्विक ई-कॉम के आने से भारतीय कार मालिक ऐसे उत्‍पादों की अधिक सुलभता एवं आपूर्ति की उम्‍मीद भी कर सकते हैं। ज़ेप्‍टो और पार्क+ ऐसे कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश के लिये मिलकर काम कर रहे हैं, जो सुलभ तथा किफायती हों। इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, पार्क+ के फाउंडर एवं सीईओ श्री अमित लखोटिया ने कहा, ‘’पार्क+ में हमारा मिशन कार का मालिक होने के अनुभव को आसान बनाना है...

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने अपने नए ब्रांड लोगो को किया लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (GEG) ने ग्राहकों और दूसरे भागीदारों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने के उद्देश्य से बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई अपनी ब्रांड पहचान को लॉन्च किया। ब्रांड की इस नई पहचान में GEG की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की झलक दिखाई देती है। साथ ही, इससे जाहिर होता है कि यह समूह डिज़ाइन पर आधारित इनोवेशन के साथ-साथ ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाकर और सस्टेनेबल विकल्पों को सबसे ज्यादा अहमियत देकर 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी के संकल्प पर कायम है। इस अवसर पर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जमशेद गोदरेज ने कहा, "सही मायने में भारत के विकास से जुड़ी जरूरतों के लिए हमेशा उपयोगी बने रहने की क्षमता ने हमारी निरंतर प्रगति में सबसे अहम भूमिका निभाई है, और ब्रांड का नवीनीकरण खुद को लगातार नया रूप देने की हमारी चाहत को दर्शाता है। हम अपने ग्राहकों को हमेशा पहले से अधिक मूल्यवान समाधान और अनुभव प्रदान करना चाहते हैं, जो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाले। अव्वल दर्जे की गुणवत्ता और जटिल इं...

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर, 2024 तक रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और reliancedigital.in पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ढेरों ऑफ़र मिलेंगे। इस साल की इस महासेल में ग्राहकों को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने वालों उपभोक्ताओं को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे। रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खासियत है Apple के शानदार उत्पाद और वह भी कम कीमत पर। सेल के दौरान iPhone 16 को मात्र 70900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है। iPads 1371 रुपये प्रति महीने की किश्त पर उपलब्ध हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर से Apple Watch खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर Apple Watch मुफ्त में भी हो सकती है। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25000 रुपये तक की छूट के साथ साथ 8995 रुपये...

महिंद्रा ने लॉन्च की दो नई इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई

चित्र
० आशा पटेल ०  चेन्नई | महिंद्रा ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को लॉन्च करते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया बेंचमार्क कायम किया है। इन्हें क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर ‘इनग्लो’ पर बनाया गया है और इन्हें दुनिया की सबसे तेज ऑटोमोटिव कंपनी एमएआईए द्वारा संचालित किया जाता है। ये वाहन महिंद्रा के ‘अनलिमिट इंडिया’ के विजन को साकार करते हैं। ‘अनलिमिट इंडिया’ के विजन में एक ऐसे दौर की कल्पना की गई है, जहां भारतीय इनोवेशन और डिजाइन न केवल ग्लोबल बेंचमार्क को चुनौती देते हैं, बल्कि नए बेंचमार्क भी स्थापित करते हैं। बीई 6ई और एक्सईवी 9ई की शुरुआती कीमतों’ की घोषणा आज ग्लोबल प्रीमियर में की गई। महिंद्रा की ब्रांड रणनीति ऐसे वाहन बनाने की है, जो लोगों के साथ गहराई से जुड़ते हैं। ये ऐसे लोग हैं जो अपनी उम्मीदों के अनुरूप वाहनों की अपेक्षा करते हैं और जो चाहते हैं कि उनके वाहन उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप होने के साथ-साथ उनकी क्षमता को असीमित ऊंचाइयों तक ले जाएं। बीई 6ई अपनी स्पोर्टी, परफॉरमेंस-ड्रिवन अपील के साथ, खोजकर्ताओं और उपलब्धि हासिल करने वालों क...

फोर्टी करेगा सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रु. के एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) से जुड़े उद्यमियों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत एक लाख करोड़ रुपए निवेश के एमओयू का लक्ष्य रखा है। संगठन के सदस्य अब तक सरकार के साथ 50 हजार करोड़ रुपए निवेश के एमओयू कर चुके हैं, जबकि 20 हजार करोड़ के एमओयू के लिए बातचीत जारी है। राइजिंग राजस्थान में संगठन की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फोर्टी की एक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और वुमन विंग के पदाधिकारी शामिल हुए।  मील ने कहा कि एमओयू को धरातल पर लाने के लिए फोर्टी ने एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एमओयू के तहत औद्योगिक निवेश को धरातल पर लाने के लिए सरकार और निवेशकों के बीच सेतु का काम करेगी। फोर्टी यूथ विंग ने रामाला वेंचर्स एलएलपी के तहत एनिमल हसबेंडरी में 150 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया है। सुरेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार एमओयू के बाद निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है। यही रवैया रहा तो एमओयू के तहत 50% तक निवेश संभव होगा।

पीएनबी ने शुरू किया एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 24x7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने और अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने हेतु नई वित्तीय सेवाओं का एक व्यापक सेट लॉन्च किया है। इन पेशकशों का अनावरण बैंक के भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री पंकज शर्मा, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल, तथा कार्यकारी निदेशकों कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम. परमशिवम और बिभु प्रसाद महापात्रा की उपस्थिति में किया गया। 7 देशों में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए पीएनबी ने विस्तारित टोल-फ्री नंबर, डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिकअप सुविधा, एनआरआई ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, FCNR-(B) फॉरवर्ड लिंक्ड प्रीमियम डिपॉजिट स्कीम,50 विशेष एनआरआई सेवा शाखाएँ, एनआरआई नेविगेटर - FAQ के साथ एक व्यापक गाइड और एनआरआई ग्राहकों की सुविधा के लिए नई वेबसाइट जैसी सेवाएं शुरू की हैं। यह लॉन्च दुनिया भर के ग्राहकों को सुलभ, व्यक्तिगत और निर्बाध ब...

ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "Next Gen Meet" का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मालवीय नगर में ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "Next Gen Meet" का एक आयोजन किया गया | ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने बताया कि यह इंटरएक्टिव मीटिंग युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी जहां वे एक दूसरे से परिचित हो सकें और अपने व्यावसायिक विकास के लिए बातचीत कर सकें। इस मीटिंग का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाना और उन्हें उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। एसोसिएशन के मानद मंत्री नीरज लुणावत ने बताया कि यह मीटिंग बहुत ही सार्थक रही और इससे उपस्थित युवाओं में एक नयी सोच का विकास हुआ। आने वाले समय में यह मीटिंग जवाहरात व्यवसाय के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी । JAY के संयोजक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 94 युवाओं ने भाग लिया और मीटिंग के दौरान और बाद में ज्वैलर्स असोसिएशन और यूथ विंग टीम की इस पहल से सभी प्रतिभागी उत्साहित नज़र आये।   इसका कोई अतिरिक्त सदस्यता शुल्क नहीं है, गुप्ता ने बताया कि हम उन सभी सदस्यों स...

दक्षिण भारत में रूफटॉप सोलर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी से हाथ मिलाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : भारत की ग्रीन-ओनली एनबीएफसी इकोफाई को एवरफोर्स कैपिटल का समर्थन प्राप्त है और यह भारत के ग्रीन ट्रांजिशन को फाइनेंस करने के लिए प्रतिबद्ध है। इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ( जिसे पहले न्यूमेरिक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था ) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड सोलर एनर्जी इकोसिस्टम में भारत के अग्रणी नामों में से एक है। उसके पास चार दशकों की विरासत है और ग्लोबल सोलर एनर्जी मार्केट में इसकी प्रभावी उपस्थिति है।  यह साझेदारी दक्षिण भारत में सोलर एनर्जी की पहुँच को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए स्वेलेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन शक्तियों के साथ इकोफाई की डिजिटल लोन विशेषज्ञता को जोड़ता है। इसके अलावा यह साझेदारी रणनीतिक रूप से सरकार की पीएम सूर्य घर पहल के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य सुलभ फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान कर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को अपनाने में तेजी लाना है। रूफटॉप सोलर स्पेस में इकोफाई की अग्रणी स्थिति और दक्षिण भारतीय बाजारों में स्वेलेक्ट की स्थापित मौजूदगी का लाभ उठाकर यह...

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रगति बचत खाते के लॉन्च की घोषणा की, जिसे विशेष रूप से भारत भर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया  अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 51 प्रतिशत शाखाओं के साथ, एचडीएफसी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना जारी रखता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रगति बचत खाते का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र के लिए एक व्यापक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है,  जिसमें किसान (पारंपरिक और मवेशी प्रजनन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और डेयरी फार्मिंग दोनों), स्व-नियोजित व्यक्ति, ग्रामीण निवासी, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियाँ शामिल हैं। अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में एचडीएफसी बैंक की 4600 से अधिक शाखाएँ भारत की लगभग दो तिहाई आबादी तक पहुँचने के लिए एक 'टचपॉइंट' के रूप में कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, नई पेशकश में कई उद्योग-प्रथम सुविधाएँ शामिल होंगी, जैसे कि बिगहाट के साथ साझेदारी, जिस...

इमामी रियल्टी भारत के प्रमुख शहरों में 22 मिलियन वर्ग फुट के विकास योजना पर काम करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता स्थित इमामी समूह का रियल स्टेट कम्पनी इमामी रियल्टी ने अगले 7 वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों में 22 मिलियन वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के विकास की अपनी पहल की घोषणा की है। यह महत्वाकांक्षी विस्तार इमामी रियल्टी की शहरी जीवन को बढ़ाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जिसमें 15 हजार करोड़ रुपये की संभावित राजस्व क्षमता है। विस्तार योजना पर बताते हुए, इमामी रियल्टी के प्रबंध निदेशक और सीईओ डॉ. नितेश कुमार ने कहा, ’’ईमामी रियल्टी हमारे परियोजनाओं के साथ शहरी परिदृश्य को बदलने के लिए समर्पित है। अगले सात वर्षों में 22 मिलियन वर्ग फुट आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता शहरी जीवन को बढ़ाने और भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थिरता और सामुदायिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम केवल संरचनाओं का निर्माण नहीं कर रहे हैं, बल्कि जीवन को समृद्ध कर रहे हैं और उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहे है...

आईटीपीओ द्वारा एंपावरिंग इंडिया कैटेगरी में सरस को मिला गोल्ड : 26 सालों में सबसे अधिक बिक्री का रिकार्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित दिल्ली के भारत मंडपम में 43वें विश्व व्यापार मेले में परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति से सराबोर 14 से 27 नवंबर तक सरस आजीविका मेला 2024 का समापन हो गया। इस वर्ष सरस को एंपावरिंग इंडिया कैटेगरी में आईटीपोओ द्वारा गोल्ड से सम्मानित किया गया। सरस ने आईटीपीओ द्वारा आयोजित होने वाले विश्व व्यापार मेले में बिक्री के मामले में अपने 26 सालों के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आठ करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।  समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और स्टेट कोऑर्डिनेटर को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कैटेगरी में दिया गाया। इसके साथ ही सरस आजीविका मेला के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर इन महिलाओं को जहां वर्कशॉप के माध्यम से अपनी प्रोडक्ट्स को कैसे मार्केट से बेहतर दिखा सकें या यूं कहें की अपनी यू...