संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजपूत सभा खादी प्रदर्शनी में 50% की छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा जयपुर शहर के राजपूत सभा भवन में "खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024" का आयोजन किया जा रहा है |समिति के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रांतीय खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत और राष्ट्रिय खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है | यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक चलेगी |  खादी प्रदर्शनी के मुख्य व्यवस्थापक राम किशोर सिंह ने बताया कि हर वर्ष यह प्रदर्शिनी दिवाली से पूर्व यहीं राजपूत सभा भवन में संस्था द्वारा लगाई जाती है जिसका शहर के ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है | उन्होंने बताया की इस खादी प्रदर्शनी में कुर्ता, पजामा, शर्ट, ड्रेस मटेरियल, दरी, रजाई, ऊनी शाल, स्टॉल, समस्त सूती एवं पोली वस्त्र, ऊनी खादी एवं रेशमी खादी में साड़ियां, ड्रेस मटेरियल आदि उपलब्ध हैं | वहीं क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा उत्पादित ग्राम उद्योग के सामान में जैसे चमड़े के जूते, चप्पल, मोजड़ी, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, साबुन, तेल, पोएट्री , अचार, हींग, अनारदाना, आंवला कैंडी, हिंग

एलीट टाटा वेस्टसाइड शोरूम का शुभारम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मंगलम ग्रुप द्वारा मेन टोंक रोड़ नारायण सिंह सर्किल पर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट सिग्नेचर एलीट बन रहा है। मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता के द्वारा सिग्नेचर एलीट प्रोजेक्ट में टाटा वेस्टसाइड के शोरूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के निदेशक विनोद गोयल, रामबाबू अग्रवाल, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता एवं वेस्टसाइड की टीम उपस्थित थी। एन के गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 170 प्लस यूनिट तैयार किये जा रहे हैं।  सिग्नेचर एलीट इस सेगमेंट का राजस्थान में पहला प्रोजेक्ट है जिसमें क्लब हाउस एवं स्विमिंग पूल, 250 प्लस कार पार्किंग, 3 बेसमेन्ट पार्किंग, कैफे एवं रेस्टोरेंट, डीजीयू साउण्ड इंस्टॉलेशन, फायरफाइटिंग एवं फ्लेट स्लेब जैसी सुविधाओं का समावेश किया गया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 24 महीने में पूर्ण कर लिया गया है जो कि समयावधि से पहले पूर्ण हो गया है। 

यस मैडम और श्रद्धा कपूर के साथ नया फेस्टिव कैंपेन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : यस मैडम ने दिवाली के मौके पर दिल छू लेने वाला कैम्पेन पेश किया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। जिस तरह दिवाली का त्योहार गर्मजोशी, एकजुटता और नई शुरुआत का प्रतीक है, उसी तरह यस मैडम के इस नए कैम्पेन में इन त्योहारों की विशेषताएं खूबसूरती से दिखाई गई हैं। इस नए कैम्पेन में सबको साथ लेकर चलने और एक-दूसरे पर विश्वास करने का संदेश और भी मजबूती से दिया गया है। आजकल लोग गिग इकॉनमी की बातें करते हैं, यानी छोटे-छोटे काम करके पैसा कमाना। लेकिन इस कैम्पेन के जरिए, यस मैडम ने दिखाया है कि सिर्फ बातों से कुछ नहीं होता, इसे सही मायनों में अपनाने की भी जरूरत है। ये छोटा लेकिन असरदार पल, उपभोक्ताओं और सर्विस पार्टनर्स के बीच के रिश्ते को उजागर करता है और यस मैडम की एकता और जुड़ाव की सोच को मजबूत बनाता है। अक्सर हमें ये एहसास नहीं होता कि ये सर्विस पार्टनर्स हमारे खास मौकों का हिस्सा बनकर हमें सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी बेहतर महसूस कराते हैं। यस मैडम, एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप, न केवल होम सलून इंडस्ट्री में उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं का नया

वोलोफिन की इंडिया एक्जिम फिनसर्व के साथ रणनीतिक साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : इंडिया एक्ज़िम बैंक की सहायक कंपनी इंडिया एक्ज़िम फिनसर्व आईएफएससी (IFSC) ने भारतीय निर्यातकों के रिसीवेबल्स से जुड़े फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान करने के लिए वोलोफ़िन के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी उन एसएमई निर्यातकों का समर्थन करेगी, जो देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह महत्वपूर्ण ट्रेड फाइनेंस गैप्स को दूर करेगी और भारत और उसके ट्रेड पार्टनर्स के बीच बढ़ते ओपन अकाउंट ट्रेड को सक्षम करेगी। न्यू इंडिया एश्योरेंस क्रेडिट इंश्योरेंस पार्टनर है, जिसे एट्रैडियस (दुनिया के सबसे बड़े क्रेडिट बीमाकर्ताओं में से एक) से रीइंश्योरेंस सपोर्ट मिला हुआ है। यह गिफ्ट (GIFT) सिटी से पहली बैंक पॉलिसी के साथ नई पहल का नेतृत्व कर रहा है। इंडिया एक्ज़िम फिनसर्व के एमडी और सीईओ हिरवा ममतोरा ने कहा, “हम देश के विकास इंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय निर्यातकों का समर्थन कर भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के मिशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस समय छोटे बिजनेस को अपनी विकास यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वोलोफिन के साथ हमार

आरईसीपीडीसीएल ने राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम -  आरईसीपीडीसीएल ने राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने गुरुग्राम में एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को सौंप दिया। मेसर्स पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी, आरईसीपीडीसीएल, बीपीसी (बोली प्रक्रिया समन्वयक) को बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए अनुबंधित किया गया है। परियोजना में 765/400 केवी (2x1500 एमवीए), 400/220 केवी (2x500 एमवीए) और 220/132 केवी (3x200 एमवीए) कुरावर उप-स्टेशन की स्थापना के साथ-साथ 2

एचडीएफसी बैंक : दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर में ‘ऑटो लोन कार्निवल’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  चंडीगढ़ : भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक, एचडीएफसी बैंक एनसीटी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर में अपनी शाखाओं में ‘ऑटो लोन कार्निवल’ का आयोजन करेगा। इन राज्यों में 118 से अधिक शाखाएँ प्रमुख कार ब्रांडों और क्षेत्रीय डीलरशिप के साथ साझेदारी में ऋण अभियान की मेजबानी करेंगी, जो ग्राहकों को अपनी कार के मॉडल दिखाने के लिए शाखाओं में मौजूद रहेंगे। ग्राहकों के लिए बैंक मौके पर ही ऋण स्वीकृत करेगा। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर कई तरह के ऋण प्रदान करता है। ऑटो लोन कार्निवल का उद्देश्य ग्राहकों को विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण (SURU) स्थानों में ऑटो फाइनेंस तक आसान पहुँच प्रदान करना है। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान विन्यास और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को संसाधित करने के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, नॉर्थ के शाखा बैंकिंग प्रमुख अरुण मेदिरत्ता ने कहा, "ऑटो लोन कार्निवल ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कार के लिए आसानी से फाइनेंस प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। हमने प्रमुख कार

NPC क्लब और हिप्पो होम में होगा आपसी गठबंधन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुरुग्राम। NPC क्लब जो भवन निर्माणाधीन से जुड़े सभी संस्थाओं का संयुक्त प्रमुख क्लब और हिप्पो होम जो भवन निर्माणाधीन में प्रयोग होने वाले सामग्री को बेचने वाली प्रमुख संस्था है उसका जल्द ही आपसी गठबंधन होगा। इसकी जानकारी NPC क्लब के सचिव और NPC क्लब गुरुग्राम चैप्टर की निदेशक रितु भटनागर ने दिया उन्होंने आगे कहा गुरुग्राम के हिप्पो होम में NPC क्लब के वास्तुकार रोहित जैन के नेतृत्व में Conxn बैठक का आयोजन हुआ।  जिसमें NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश, अतिरिक्त विकास निदेशक अरुण नारंग, और अतिरिक्त कार्यशाला निदेशक फिरोज उपस्थित थे। NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश ने बताया Conxn की बैठक हिप्पो होम के सीबीओ अमरनाथ और मुख्य बिजनेश इंस्टीट्यूशनल कमल मेहरा ने किया। NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश ने आगे कहा Conxn बैठक में NPC क्लब के सभी दस स्तंभों ने भाग लिया और जल्द ही NPC क्लब और हिप्पो होम मिलकर भवन निर्माण में कार्य करेंगे।

मैग्नस फार्म ने वैश्विक विकास और नवाचार के लिए रणनीतिक निवेश हासिल किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : ताजा फलों और सब्जियों के प्रमुख उत्पादक और निर्यातक मैग्नस फार्म फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड ने पुष्टि की है कि तरुण सिंह, एमडी हाईब्रो सिक्योरिटीज ने कंपनी में 3.5% अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। एस. एम. ई. का समर्थन करने वाले दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक अनुभवी निवेशक सिंह कंपनी के विकास और वैश्विक विस्तार में तेजी लाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहते हैं। इस साझेदारी में अगले वर्ष के भीतर 3 मिलियन अमरीकी डॉलर के निवेश के साथ उत्पाद नवाचार की योजनाएं भी शामिल हैं, जो मैग्नस फार्म की दीर्घकालिक सफलता के लिए सिंह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह निवेश मैग्नस फार्म के विस्तार में तेजी लाएगा, जिससे यह अपने उत्पाद पेशकशों में विविधता लाएगा और अपने कार्यबल का विस्तार कर सकेगा। इन निधियों का उपयोग एक अत्याधुनिक प्रसंस्कृत खाद्य श्रृंखला विकसित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें इंडिविजुअली क्विक फ्रोजन (आईक्यूएफ) फ्रोजन और रिटॉर्ट उत्पाद शामिल हैं, साथ ही साथ फलों की नई किस्मों की खेती की जाएगी, जिससे इसकी वैश्विक निर्यात क्षमताओं और

हुंडई मोटर का आईपीओ 15 को खुलकर 17 अक्टूबर को होगा बंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | | हुंडई मोटर इंडिया लि का मंगलवार 15 अक्टूबर को आईपीओ खुलने जा रहा है | क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2023 में यात्री वाहन बिक्री के आधार पर दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी ऑटो ओईएम थी। कंपनी के सीएफओ एवं होलटाइम डायरेक्टर वोंडो हुर ने बताया कि यह ऑफर 15 अक्टूबर को खुलकर गुरुवार, 17 अक्टूबर, को बंद होगा । ऑफर का प्राइस बैंड रु 1,865 प्रति इक्विटी शेयर से रु1,960 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 7 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 7 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती हैं। कंपनी के सीओओ एवं होलटाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया की कंपनी के आईपीओ में हुंडई मोटर ('प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर') द्वारा 142,194,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। उन्होंने बताया की यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(1) के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए किया जा रहा है। इसमें नेट ऑफर का 50% तक (यह 50% से अधिक नहीं हो सकता) हिस्सा आनुपातिक आधार पर पात्र संस्थागत खरीदार को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि हमारी कंपनी, बीआरएलएम के पराम

‘राइजिंग राजस्थान’ प्री-समिट में 76 हजार 400 करोड़ रु के निवेश एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। निवेश के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे मुफीद और संभावनाओं से लबरेज राज्य है। यह कहना है नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह का। जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ शहरी क्षेत्र प्री-समिट में 400 से अधिक निवेशकों के साथ 76 हजार 400 करोड़ रु से अधिक के नए निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए। शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रियल एस्टेट, डेटा सेंटर और आईटी पार्क, टाउनशिप और शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण के क्षेत्रों में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू राज्य में सतत शहरीकरण, किफायती और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे। निवेश करारों पर हस्ताक्षर करने वाली प्रमुख कंपनियों में हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन प्रा लि, के रहेजा कॉर्प, कस्तूरी ग्रुप और विराज ग्रुप शामिल हैं। राइजिंग राजस्थान से पहले आयोजित प्री इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में सरकार अगले पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था के आकार को मौजूदा 180 बिल

करवा चौथ 2024 : सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको शानदार बना देंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - त्योहारों का मौसम चल रहा है दशहरा उत्सव के बाद, अब करवा चौथ और दिवाली का इंतजार कर रहे हैं। करवा चौथ, भारत में विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार, 20 अक्टूबर को है। मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाए जाने वाले इस त्योहार में विवाहित महिलाएं उपवास करती हैं और अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। खूबसूरत लाल साड़ियों और खूबसूरत गहनों से सजी महिलाएं इस खास दिन पर सचमुच चमकती हैं। परंपरागत रूप से, केवल पत्नियां ही व्रत रखती थीं, लेकिन अब कई पति भी इस अनुष्ठान में अपने साथियों के साथ शामिल होते हैं।  ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है। यदि आप इस करवा चौथ पर सर्वश्रेष्ठ दिखना चाहती हैं, तो यहां आपके वैनिटी किट के लिए आवश्यक उत्पादों की एक सूची दी गई है जो यह सुनिश्चित करेगी कि आप शानदार और शानदार दिखें।  मेबेलिन कोलोसल काजल सुपर ब्लैक, एक असाधारण काजल स्टिक जो अपने असाधारण लाभों के लिए जाना जाता है। आपके आंखों के मेकअप को बेहतर बनाते हुए, यह काजल पेंसिल न केवल बोल्डनेस प्रदान करती है बल्कि 2

सुदर्शन केमिकल ने ह्यूबैक ग्रुप के अधिग्रहण के लिए किया समझौता

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ("एससीआईएल" या "कंपनी") ने घोषणा की है कि उसने एक परिसंपत्ति और शेयर सौदे के संयोजन में अधिग्रहण पर जर्मनी स्थित ह्यूबैक समूह के साथ एक निर्णायक समझौता किया है। इस रणनीतिक अधिग्रहण से एक वैश्विक पिगमेंट कंपनी बनेगी, जो एससीआईएल के परिचालन और विशेषज्ञता को ह्यूबैक की तकनीकी क्षमताओं के साथ जोड़ेगी। अधिग्रहण के बाद, संयुक्त कंपनी के पास उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का एक व्यापक पिगमेंट पोर्टफोलियो होगा और यूरोप और अमेरिका सहित प्रमुख बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति होगी। यह एससीआईएल के उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा, जिससे इसे ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी और वैश्विक स्तर पर 19 साइटों पर एक विविध परिसंपत्ति पदचिह्न मिलेगा। संयुक्त कंपनी का नेतृत्व श्री राजेश राठी और उच्च प्रदर्शन करने वाली प्रबंधन टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें गुणवत्ता निष्पादन कौशल और तकनीकी योग्यता होगी। ह्यूबैक समूह का 200 साल का इतिहास है और 2022 में क्लेरिएंट के साथ एकीकरण के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पिगमेंट समूह बन गया। ह्यूबैक का व

रणवीर सिंह ब्लूम बाय बोल्ड केयर के साथ महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने को तैयार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : बोल्ड केयर अपने Take Bold Care Of Her कैम्पेन के साथ 25 लाख से अधिक पुरुषों को सेवा देने के बाद ब्रांड अब ब्लूम बाय बोल्ड केयर के साथ महिलाओं के वेलनेस को नई परिभाषा देने को तैयार है। पॉवर हाउस रणवीर सिंह इसके को-फाउंडर है और वह इसकी हर गतिविधि से करीब से जुड़े हैं। ब्लूम बाय बोल्ड केयर महिलाओं के जीवन के विभिन्न चरणों में आने वाली विशेष स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान उपलब्ध करने के लक्ष्य के साथ रिसर्च-बेस्ड सॉल्युशन उपलब्ध कराता है।  इसमें सेक्सुअल हेल्थ, हाइजिन, पीरियड केयर (मासिक धर्म देखभाल) शामिल है। इसके जरिये स्टार्टअप की कोशिश महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बेहतर प्रबंधन में मदद करने की है। ब्लूम बाय बोल्ड केयर का लक्ष्य महिलाओं के सामने कई बरसों से आ रही चुनौतियों को जड़ से दूर करना है- फिर चाहे वह पेट की समस्या हो, सेक्सुअल हेल्थ हो, मेनोपॉज या पोषण की कमी की समस्या क्यों न हो? स्टार्टअप की कोशिश प्राकृतिक सामग्री और एफिकेसी-फर्स्ट अप्रौच के साथ प्रोडक्ट बनाने की है ताकि यह ब्रांड महिलाओं को उनकी अंतरंग आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने, अंतरंग संबंधों मे

इकोफाई और टीवीएस मोटर कंपनी ने ईवी थ्री-व्‍हीलर फाइनेंसिंग की स्थिति को बदलने के लिये सहयोग किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : इकोफाई,जो एवरसोर्स कैपिटल वित्त प्रदान करने वाली कंपनी है, ने टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की है। इकोफाई का उद्देश्य भारत के खुदरा क्षेत्र (रिटेल सेक्‍टर) में पर्यावरण से जुड़ी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है, जबकि टीवीएस मोटर जो टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों का निर्माण करती है। इस साझेदारी का लक्ष्य तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर क्षेत्र को बढ़ावा देना और देशभर में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करना है। इकोफाई की को-फाउंडर, एमडी और सीईओ राजश्री नांबियार ने कहा, "टीवीएस मोटर कंपनी के साथ हमारा यह सहयोग स्थायी ऊर्जा के भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे हम यात्री और माल ढुलाई के लिए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए बेहतर वित्तीय समाधान पेश कर पाएंगे। टीवीएस मोटर के गहरे उद्योग अनुभव, मजबूत वितरण नेटवर्क और प्रतिष्ठित ब्रांड का फायदा उठाकर, इकोफाई इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंसिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में बड़ी वृद्धि होगी।  रजत गुप्ता, कॉमर्शियल मोबिलिटी के

होम सेंटर ने शेफ रणवीर बरार के साथ लॉन्च किया दीवाली कलेक्शन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०   नई दिल्ली : गृहिणियों के पसंदीदा होम सेंटर ने अपने दीवाली कलेक्शन 2024 के लॉन्च के लिए जाने-माने शेफ़ रणवीर  बरार  के साथ साझेदारी की घोषणा की। हर घर को लक्ज़री का अहसास देने के लिए डिज़ाइन किए गए होम सेंटर रणवीर  बरार  दीवाली कलेक्शन में कुकवेयर, डिनरवेयर और सर्ववेयर की शानदार रेंज शामिल है, यह कलेक्शन मात्र रु 99 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।  दीवाली कलेक्शन के लॉन्च के अवसर पर होम सेंटर ने एम्बिएन्स मॉल, वसंत कुज में एक मास्टरक्लास का आयोजन भी किया,  जिसमें शेफ रणवीर  बरार  ने त्योहारों के सीज़न के लिए दो रेसिपीज़ बनाईं- लेफ्टओवर मिठाई स्प्रिंग रोल और लखनवी दही कबाब। अपने अनोखे अंदाज़ में शेफ रणवीर  बरार  ने होम सेंटर के नए दीवाली कलेक्शन को पेश किया और इसके बेहतरीन पीसेज़ में ये व्यंजन पकाएं।  दीवाली कलेक्शन में हर किसी की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई सब-कलेक्शन लाए गए हैं। मोक्ष कलेक्शन को कोमल रंगों और बेहतरीन रूपांकनों के साथ पेश किया गया है जो अपने सदाबहार सौंदर्य के चलते त्योहारों के जश्न में लिए परफेक्ट है।  इसी तरह मॉडर्न रेडिएन्स कलेक्शन आधुनिक सेरेमिक स्टो

गोदरेज अप्लायंसेज की फेस्टिव ऑफरिंग्स में स्प्लिट एयर कंडीशनर पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के गोदरेज एंड बॉयस अप्लायंसेज व्यवसाय ने उपभोक्ताओं के लिए अपने त्योहारी ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें प्रोडक्ट्स से लेकर ब्रांड के त्योहारी सीजन की पेशकशों तक “सोच-समझकर बनाई गई चीजें” की फिलॉसफी को प्रमुख स्थान दिया गया है। ब्रांड ने अपने त्योहारी वादे के केंद्र में कन्ज्यूमर्स के अनुभवों को प्रमुखता दी है। एक ओर, बेहतर वित्तीय विकल्पों के साथ, ग्राहक तेजी से प्रीमियम अप्लायंसेज को अपग्रेड करने और उन पर खर्च करने के इच्छुक हैं, तो वहीं दूसरी ओर, अप्लायंसेज की लाइफ भी घट रही है।  शोध से पता चलता है कि वारंटी, टिकाऊपन और बिक्री के बाद की सेवा अप्लायंसेज खरीदते समय उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण कारक बने हुए हैं। यह वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) की बिक्री में आई वृद्धि को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है, खासकर एयर कंडीशनर्स जैसी श्रेणियों में, जिनका उपयोग देश में उच्च तापमान के कारण अधिक होता है। दुर्भाग्यवश, बाजार में उपलब्ध कई वारंटीज में छिपे हुए शुल्क और जटिल शर्तें उपभोक्ताओं के दीर्घकालिक अनुभव को प्रभावित करती हैं। इस ज़रूरत को प

स्टोवक्राफ्ट ने खाना पकाने के लिए स्टेलर एयर फ्रायर को बाजार में उतारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : स्टोवक्राफ्ट, घर, रसोई और लाइटिंग में एक विश्वसनीय लीडर ने अपना नवीनतम स्टेलर एयर फ्रायर लॉन्च किया। यह अत्याधुनिक डिजाइन उपकरण स्वस्थ खाना पकाने की विशेषताओं के साथ क्रांति लाता है जो इसे हर रसोई में सुविधा, दक्षता और स्टाइल सुनिश्चित करता है। पिजन स्टेलर एयर फ्रायर एक पारदर्शी कांच की ढक्कन पेश करता है, जिससे उपयोगकर्ता बिना बार-बार ढक्कन हटाए अपने भोजन की निगरानी कर सकते हैं यह नई खोज, इसके खाना पकाने के अनुभव को बढ़ाता है तथा इसके वास्तविक समय को दर्शता है और सुनिश्चित करता है कि भोजन सही ढंग से पक गया है। राजेंद्र गांधी मैनेजिंग डायरेक्टर,स्टोवक्राफ्ट ने कहा "स्टोवक्राफ्ट में, हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए व्यावहारिक लाभ के साथ उन्नत तकनीक को मिलाकर देने का प्रयास करते हैं। स्टेलर एयर फ्रायर में, हमने सुविधा के साथ, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक खाना पकाने को जोड़ा है एवं एक ऐसा उत्पाद पेश किया है जो न केवल कार्यात्मक है बल्कि सुंदर भी है। इसका स्लिम डिज़ाइन और अत्याधुनिक तकनीक किसी भी आधुनिक रसोई में इसे असाधारण बनाती है।" स्टेलर एयर फ्रायर

Sensodyne ने ओरल हैल्थकेयर के नायकों की भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हाउस ऑफ Haleon (पूर्व में GlaxoSmithKline Consumer Healthcare) ने देश में एक इनोवेटिव डिजिटल कैंपेन शुरू किया है, जिसमें एआई का उपयोग करके पूरे देश में डेंटिस्ट्स के वीडियो बनाए गए हैं। इन वीडियो में ओरल हैल्थ में सुधार लाने और लोगों के दैनिक अनुभव खुशनुमा बनाने में उनकी भूमिका प्रदर्शित की गई है। इस अभियान के लिए एआई की मदद से डेंटिस्ट्स के 3800 कस्टमाईज़्ड वीडियो बनाए गए हैं, जो उन्हें ‘डॉक्टर्स ऑफ जॉय’ के रूप में सम्मानित करते हैं। ये वीडियो लोगों की ओरल हैल्थ की समस्याओं को ठीक करके उन्हें खुशी के क्षण प्रदान करने और खुशी फैलाने में डेंटिस्ट की भूमिका के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। ये वीडियो विभिन्न शहरों में साझा किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों के जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करना है। ये वीडियो देश के 800 पिनकोड्स में वितरित किए जाएंगे, साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किए जाएंगे, जो मेट्रो, टियर 1 और टियर 2 शहरों के 3.8 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचेंगे। Haleon में कैटेगरी लीड- ओरल हैल्थकेयर, किश्लय सेठ ने कहा, ‘‘Sen

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च की नई पॉलिसी ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई | एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक नई पॉलिसी ‘एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक हेल्थ बीमा टॉप-अप प्लान है, जिसे बुनियादी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के साथ किफायती विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया है। यह प्रॉडक्ट बीमा चाहने वाले लोगों को अपनी मौजूदा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को और बढ़ाने के लिए विकल्प प्रदान करता है, भले ही वह पॉलिसी कॉर्पोरेट हो या व्यक्तिगत। यह ग्राहकों को अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप कवरेज को अपने अनुकूल करने में सक्षम बनाता है, जिससे एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है। एसबीआईजी हेल्थ सुपर टॉप-अप’ पॉलिसी के जरिये लोगों को यह भरोसा मिलता है कि वे किसी भी अप्रत्याशित चिकित्सा स्थिति का बड़ी आसानी के साथ सामना कर सकते हैं। इस योजना में 5 लाख से लेकर 4 करोड़ तक की बीमा राशि वाली दो योजनाएं शामिल हैं। पॉलिसी के तहत, दावा तब देय होता है जब आपका प्राथमिक स्वास्थ्य बीमा कवरेज समाप्त हो जाता है या जब खर्च कटौती योग्य राशि से अधिक हो जाता है। नई पॉलिसी के बारे में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के चीफ प्रॉडक्ट और मार्केटिंग ऑफिस

कोटा के एलन ने हैदराबाद में शुरू किया अपना नया कैम्पस

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा | एलन करियर इंस्टीट्यूट ने कोटा से आगे बढ़ते हुए हैदराबाद में प्रमुख स्थानों पर पाँच नए परिसरों को लॉन्च करने का एलान किया है। शीर्ष रैंकर्स तैयार करने वाले एलन के इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम दरअसल एनईईटी, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि दक्षिण भारत के छात्र अब कोटा में स्थापित समान उच्च मानकों का लाभ उठा सकें। हैदराबाद में एलन के पाँच नए कैम्पस संस्थान की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 20,000 से अधिक छात्रों को सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी 36 साल की विरासत का लाभ उठाता है। ये परिसर कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और मार्गदर्शन हासिल हो सके। हैदराबाद परिसर में भारत भर के स्टार संकाय सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ई