संदेश

नवंबर 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेंगलुरू टेक समिट 2023 की तैयारियों के लिए टेक्‍नोलॉजी के दिग्गज नई दिल्ली में एकजुट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बेंगलुरु टेक समिट के आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में, उद्योग के हितधारकों ने कर्नाटक सरकार में आईटी, बीटी और आरडीपीआर मंत्री प्रियांक खड़गे के साथ एक वार्ता का आयोजन किया। इस इवेंट में आईटी, डीपटेक, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम, एनिमेशन, ईवी और गेमिंग जैसे कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया। इस विचार-विमर्श के दौरान 10 से ज्यादा देशों के ट्रेड मिशन और प्रमुख आरएंडडी संस्‍थान के प्रमुख मौजूद थे।  आगे बढ़ने के केंद्रीय विषय के साथ भारत को तकनीकी बदलाव के अग्रिम मोर्चे पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों और इंडस्ट्रीज में नए आविष्कार करने, तकनीक के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने और नई खोज करने का जज़्बा शामिल है। इस बैठक को भारत के सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी पार्क्स के डायरेक्‍टर जनरल अरविंद कुमार; कर्नाटक सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्‍नोलॉजी, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग में सरकार की सचिव और आईएएस डॉ. एकरूप कौर ...

द्वारका में देखरेख की कमी से आए दिन सीवर जाम से बुरा हाल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका सेक्टर पांच , धौलाधार अपार्टमेंट,प्लॉट न 15 के पास सीवर जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इसे तत्काल संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है। डीडीए के अधिकारी अपना काम कार्यालय तक ही सीमित रखने को मजबूर है । फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि द्वारका उपनगर के सड़कों पर आए दिन कही न कहीं सीवर का पानी ओवर फ्लो होता रहता है जिसका कारण है नियमित सीवर की सफाई का न होना। उन्होंने कहा ही इस बाबत वे कई बार अधिकारियों से लिखित निवेदन कर चुके है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता से निवेदन किया है कि तत्काल सीवर जाम को ठीक कराया जाय ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिले।

डोगरा समाज ट्रस्ट-दिल्ली ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : डोगरा समाज ट्रस्ट दिल्ली का दूसरा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया |  संस्थापक ट्रस्टी जितेन्द्र सिंह जामवाल तथा महेश चन्दर शर्मा के अनुसार दिल्ली एनसीआर से जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल राज्य के डोगरा समुदाय के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे | इस रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने बतौर मुख्यातिथि डॉ कर्ण सिंह ने शिरकत की | इस मौके पर मोनिका एवं मीशा के मिराई माया ब्रेंड ने सभी उपस्थितजनों को अपने पारम्परिक स्वादिष्ट डोगरी फ़ूड सर्व किया |  जितेन्द्र सिंह जामवाल ने डोगरी लोक गीतो से सभागार में जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया | जितेन्द्र  अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ग़ज़ल गायक हैं l इस अवसर पर दम्पति गगन महोत्रा एवं सारिका महोत्रा ने डॉ करण सिंह पर एक वेबसाइट भी लाँच की | प्रसिद्ध हिमाचली गायक कलाकार ऋचा शर्मा ने हिमाचली लोक गीतों और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों को पैरों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया |  वहीँ बिरजू महाराज की शिष्या गुरु कनिका घोश सिन्ह ने अपने ग्रुप के साथ , डा कर्ण सिंह के गाए शिव भजन पर शानदार नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमु...

कमल किशोर आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,शशांक शेखर महासचिव चुने गए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद । वरिष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी के औरंगाबाद स्थित संवाददाता कमल किशोर बिहार आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं । आकाशवाणी के मुजफ्फरपुर संवाददाता कौशल किशोर कौशिक संघ के संरक्षक और बक्सर संवाददाता शशांक शेखर महासचिव होंगे । इस का निर्णय आकाशवाणी के प्रदेश भर के संवाददाताओं की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया । इसी प्रकार अशोक प्रियदर्शी (नवादा) हरिकांत सिंह (शिवहर), कृष्ण कुमार (समस्तीपुर ) होमी चंदन (पूर्णिया ) , मुकेश कुमार चौधरी (कटिहार ) , आशीष कुमार (पश्चिम चंपारण ) , निरंजन कुमार (नालंदा ) और मणिकांत झा (दरभंगा ) संघ के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि आलोक कुमार (पूर्वी चंपारण) को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया है । प्रभात सुमन (खगड़िया ) बिदु शेखर (बांका), मनीष कुमार वत्स (मधेपुरा),आरती कुमारी (सहरसा) और मनोज कुमार सिंह (वैशाली) को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई है जबकि मुकेश कुमार सिंह (भोजपुर) तथा पंकज कुमार (जमुई) और विनय कुमार (लखीसराय) संयुक्त सचिव बनाए गए हैं । आकाशवाणी संवाददाता संघ का . सचिव श्रीकांत पांडेय (कैमूर), चंद्रभूषण कुमार...

उत्तराखंड के लोगों ने हर जगह देश को गौरवान्वित किया Uttrakhand ke Logo N...

चित्र