संदेश

मार्च 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल द्वारा नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल 28 मार्च को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के 7वें संस्करण का आयोजन 28 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा. फेस्टीवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्टीवल को 52 देशों की 655 फ़िल्में प्राप्त हुई थी. इनमें से 20 देशों की 102 फिल्मों का चयन हुआ है. भारत से 73 और विदेश से 29 फ़िल्में हैं.  चयनित फिल्मों में 37 फूल लैंथ फीचर फिक्शन, 10 फूल लैंथ डाक्यूमेंट्री फीचर, एक फूल लैंथ एनिमेशन फीचर, 35 शॉर्ट फिक्शन, 7 शॉर्ट डाक्यूमेंट्री, 2 मोबाइल शार्ट, एक सॉन्ग, और 9 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं. समारोह में 28 मार्च को टॉप अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जाएगी. इसी दिन अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी. समारोह में भाग लेने के लिए फेस्टिवल की वेबसाइट पर डेलीगेट रजिस्ट्रेशन ओपन है www.jiffindia.org/delhi

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने -पेट्रोल, डीजल पर राजस्थान में “एक राज्य, एक कीमत” प्रभावी होने को बताया ऐतिहासिक,मुख्यमंत्री का जताया आभार | वैट दरों में कमी से मिलेगी सभी प्रदेशवासियों को राहत, अलग-अलग दरों की विसंगति दूर होने से सीमावर्ती जिलों को मिलेगा लाभ | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर आभार जताया। एसोसिएशन के सदस्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने और “एक राज्य, एक कीमत” को लागू करने को बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम बताया। सदस्यों ने मुख्यमंत्री को साफा पहना कर तथा मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन का कल्याण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा हमारी डबल इंजन सरकार डबल स्पीड से काम कर आम जन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पेट्रोल व डीजल पर वैट में कमी की गई है, जिसका फायदा सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में विसंगति दूर करने के निर्णय से सीमावर्ती जिलों के लोगों त...

नाटक भंवरया कालेट में मोईन के अभिनय ने सभी को लुभाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | रविन्द्र मंच प्रशासन के द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय हीरक जयंती रंग महोत्सव में शहर के युवा रंग निर्देशकों को मंच प्रदान किया गया।  रविन्द्र मंच मुख्य सभागार में आयोजित नाटक भँवरया कालेट यथार्थवादी शैली के लिए नया उदाहरण प्रस्तुत करता है। राजस्थानी भाषा का यह नाटक राजस्थान की लोक संस्कृतियों की भी बात करता है। समाज से विलुप्त होते गायन वादन से जुड़े मिरासी समाज पर आधारित दो भाई भँवरया -जफरया की इस कहानी में समाज का दोगलापन, अपराध की दुनिया में गड़ता हुआ गरीब, उम्मीद में कटती हुई ज़िंदगी, बच्चों की बेवकूफी, बेगानों का मिलाप, प्यार, झगड़ा, रोना, खोना, गाना, बजाना, नाचना सब देखने को मिला। इस नाटक के कई मंचन राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय नाट्य फेस्टिवल्स में हो चुके हैं। राजस्थान के यही रंग कलाकार वैश्विक स्तर के कई रंग महोत्सवों में जयपुर रंगमंच का परचम लहरा चुके हैं। वर्ष 2018 में नाटक भंवरिया कालेट को पूरे 1 साल की प्रोसेस से तैयार किया गया। प्रोसेस के दौरान किरदार को महसूस करने के लिए कई दिनों बिना नहाए रहे। बिना ब्रश किये। जो दुर्गंध थी माहौल की जब तक की वो किरद...

किसान आयोग का अध्यक्ष बनने पर सी.आर. चौधरी को सहकार नेता आमेरा ने दी बधाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री , नागौर सांसद व आरपीएससी चेयरमैन सी आर चौधरी को राज्य किसान आयोग का अध्यक्ष पद दायित्व मिलने पर ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक इम्प्लॉयिज यूनियन व ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव , ऑल इण्डिया कोपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बधाई दी | सहकार नेता आमेरा ने विश्वास जताया है कि सी आर साहब के किसान पृष्ठ भूमी मारवाड़ ग्रामीण संवेदना से व प्रशासकीय अनुभव से किसानों के लिए सहकारिता से समृद्धि में विभिन्न नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू किया जावेगा , बीमा योजनाओं में सुधार कर उपयोगी बनाया जाएगा ,बीमा प्रीमियम को तर्क संगत बनाया जाएगा ,  किसानों के बीमा कम्पनियों में वर्षों से लंबित बीमा क्लेम भुगतान जारी करवाया जाएगा , नाबार्ड से किसानों के लिए सहकारी बैंकों को जारी फ़सली ऋण पुनर्वितरण की सीमा बढ़वाई जाएगी , नये किसानों को अधिकाधिक मेंबर बनवाकर राज्य में ओसत सहकारी ऋण सीमा एक लाख तक लाई जायेगी , प्रदेश में किसानों के लिए बीमा अनिवार्य की जगह ऐच्छिक करवाया जाएगा , किसानों को प्राकृतिक आ...

World's Largest Quran in India भारत में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान { Qutu...

चित्र